ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Budget 2025 : बिहार की जनता को हमेशा के लिए मिलेगी महंगी सब्जियों से मुक्ति, नीतीश सरकार के इस मास्टरप्लान से बिचौलियों का खेल होगा ख़त्म यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक साथ बैठेंगे 11 सांसद, रेलवे के वरीय अधिकारी भी रहेंगे मौजूद Bihar Transport: चहेते को बचाने की चाल तो नहीं ? परिवहन विभाग के आरोपी एमवीआई कहां हैं...वरीय अधिकारियों को भी मालूम नहीं, DM के आदेश पर केस हुआ...32 दिन बाद भी विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में Bihar Budget 2025: विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा यह बजट, JDU महासचिव बोले- नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा बिहार बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम...? जानिए क्या है विभाग का पूर्वानुमान Bhagalpur Airport: भागलपुर में बनेगा Greenfield एयरपोर्ट, सुल्तानगंज में 855 एकड़ भूमि चिन्हित , केंद्र से तकनीकी जांच की मांग Success Story: सुनामी में जिस किसान का घर हो गया तबाह, उसकी दो बेटियों ने कर दिया कमाल; एक IAS तो दूसरी बनी IPS अधिकारी Bollywood News : सोनाक्षी सिन्हा को आखिर क्यों पीटा करते थे उनके भाई लव और कुश, अभिनेत्री ने अब जाकर किया खुलासा Bihar Weather : बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम...? जानिए क्या है विभाग का पूर्वानुमान Bihar Budget 2025: बिहार बजट में कई बड़ी घोषणाएं...बाजार समिति-कोल्ड स्टोरेज से लेकर महिलाओं के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा,जानें...

Success Story: बिहार की बेटी ने कहा- मैं हवाई जहाज उड़ाऊंगी... तो मां ने खेत बेचकर बना दिया पायलट

छपरा की ताईबा अफरोज ने गरीबी और सामाजिक बाधाओं को पार करते हुए पायलट बनकर सपना साकार किया। मां ने जमीन बेचकर ताईबा को पढ़ाया। 2020 में ट्रेनिंग पूरी कर ताईबा आज सफल पायलट हैं। उनका सपना माता-पिता को अपने प्लेन में उड़ाना है।

success story

02-Mar-2025 08:52 AM

बिहार के छपरा की सड़कों पर दौड़ती गाड़ियों को देखकर छोटी बच्ची तैबा अफरोज अक्सर अपने पिता से पूछती थी, "पापा, ये कारें और बसें कैसे चलती हैं? मुझे भी इन्हें चलाना है।" बचपन की यही जिज्ञासा और हिम्मत आज ऐतिहासिक उपलब्धि में बदल गई है। वही तैबा, जो कभी अपनी साइकिल के हैंडल को प्लेन का कॉकपिट समझने का सपना देखती थी, आज हकीकत में हवाई जहाज उड़ा रही है।


गरीब परिवार में जन्मी तैबा की राह आसान नहीं थी। कोरोना महामारी के दौरान पिता की राशन की दुकान बंद हो गई, आर्थिक स्थिति खराब हो गई, लेकिन मां ने बेटी की पढ़ाई रोकने की बजाय उसे पंख देने का फैसला किया। उन्होंने अपनी जमीन बेचकर बेटी को पायलट बनाने का फैसला किया। समाज के ताने और मुश्किलों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उनकी मां कहती हैं, "लोग जमीन बेचकर अपनी बेटियों की शादी करते हैं, मैंने जमीन बेचकर अपनी बेटी को पढ़ाया।" कड़ी मेहनत और संघर्ष का सफर


2020 में ताइबा ने सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान, भुवनेश्वर (ओडिशा) से अपनी ट्रेनिंग पूरी की। पायलट बनने के लिए 200 घंटे की उड़ान ट्रेनिंग अनिवार्य है, जिसमें से ताइबा ने 100 घंटे अकेले ही विमान उड़ाया। आज वह एक सफल पायलट बन चुकी हैं और लाखों रुपये प्रतिमाह वेतन कमा रही हैं।


पायलट बनने के बाद भी ताइबा को कई बार समाज की पारंपरिक सोच का सामना करना पड़ा। जब उन्होंने वर्दी में पैंट और शर्ट पहनी तो कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। लेकिन ताइबा ने दो टूक जवाब दिया, "अगर मेरी प्रतिभा पायलट बनने के काबिल है तो ड्रेस पर सवाल क्यों? मेरी वर्दी ही मेरी पहचान है।" आज ताइबा अफरोज बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उनका सपना है कि जिस विमान को वह उड़ाती हैं, उसमें उनके माता-पिता पहली बार सफर करें और अपनी बेटी की सफलता पर गर्व महसूस करें।


तैयबा अफरोज की कहानी उन सभी लड़कियों के लिए उम्मीद की किरण है जो सपने देखने की हिम्मत रखती हैं लेकिन उन्हें साकार करने में सामाजिक और आर्थिक बाधाओं का सामना करना पड़ता है। तैयबा ने साबित कर दिया है कि अगर मेहनत, लगन और परिवार का साथ हो तो कोई भी आसमान की ऊंचाइयों को छू सकता है।