ब्रेकिंग न्यूज़

समस्तीपुर ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी विजय गुप्ता की हत्या, साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार बिहार की बेटी तुषा तान्या को अमेरिका की कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज, मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन की टेक्निकल लीड बनेंगी नवादा में मरीज की मौत के बाद कार्रवाई: प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कानन प्रिया सस्पेंड, दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा गया शो-कॉज एक्शन में EOU: परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य संजय प्रभात पटना के गोला रोड से गिरफ्तार, भेजा गया जेल राजस्व महा–अभियान की प्रगति की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा, 12 दिसंबर से शुरू होगा ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Patna News: पटना पुलिस की दारोगा से भिड़ गई कार सवार महिला, बीच सड़क पर पढ़ाया ट्रैफिक रूल का पाठ; वीडियो वायरल Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन Hostel Controversy: छुट्टियों से लौटी छात्राओं के लिए हॉस्टल ने जारी किया अजीब फरमान, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट एंट्री किया बैन शिक्षा मंत्री के गृह जिले में सैलरी के लिए 8 लाख घूस की मांग, शिक्षक ने DPO और क्लर्क पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

Sarkari Naukri: बिहार के बेरोजगार युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी 35 हजार से शुरू

Sarkari Naukri: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने वर्क इंस्पेक्टर (1114), डेंटल हाइजीनिस्ट (702) और हॉस्टल मैनेजर (91) के 1907 पदों पर भर्ती शुरू की। आवेदन शुरू। वेतन 35,400-1,12,400 रुपये + भत्ते..

Sarkari Naukri

08-Dec-2025 09:22 AM

By First Bihar

Sarkari Naukri: बिहार तकनीकी सेवा आयोग सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है। आयोग ने वर्क इंस्पेक्टर, डेंटल हाइजीनिस्ट और हॉस्टल मैनेजर के कुल 1907 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इनमें सबसे ज्यादा 1114 पद वर्क इंस्पेक्टर के हैं, उसके बाद 702 डेंटल हाइजीनिस्ट और 91 हॉस्टल मैनेजर के। सभी पद स्वास्थ्य, लोक निर्माण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों के अंतर्गत हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर 5 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।


वर्क इंस्पेक्टर पद के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई से ड्राफ्टमैन सिविल, सर्वेयर या प्लंबर ट्रेड में डिप्लोमा जरूरी है। डेंटल हाइजीनिस्ट के लिए बायोलॉजी के साथ 12वीं पास, दो साल का डेंटल हाइजीन डिप्लोमा और बिहार स्टेट डेंटल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। हॉस्टल मैनेजर पद पर होटल मैनेजमेंट में डिग्री या हॉस्पिटैलिटी में समकक्ष योग्यता चाहिए। आयु सीमा 1 अगस्त 2025 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष है, सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 37 वर्ष। महिलाओं, OBC को 40 वर्ष और SC/ST को 42 वर्ष तक की छूट मिलेगी। चयन रिटन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच से होगा।


सभी पदों पर वेतनमान स्तर 4 (35,400 से 1,12,400 रुपये) है, जिसमें महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य लाभ शामिल हैं। परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी। वर्क इंस्पेक्टर और डेंटल हाइजीनिस्ट के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों पर 100 अंक का पेपर होगा, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे। हॉस्टल मैनेजर के पेपर में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, कंप्यूटर, हिंदी-अंग्रेजी, एडमिनिस्ट्रेटिव एप्टीट्यूड और होटल मैनेजमेंट से जुड़े 100 प्रश्न (200 अंक) पूछे जाएंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।


आवेदन के लिए वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर नया रजिस्ट्रेशन करें। आवश्यक जानकारी भरें, फीस जमा करें और फॉर्म का प्रिंटआउट रखें। यह भर्ती बिहार के युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। जल्द आवेदन करें और तैयारी पर ध्यान दें, क्योंकि लाखों उम्मीदवार इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।