गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
18-Feb-2025 12:18 AM
By First Bihar
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2025 के लिए इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती प्रक्रिया सरकारी सेवाओं में उच्चतम दर्जे की नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करती है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 है, जबकि आवेदन में सुधार की विंडो 5 से 11 मार्च 2025 तक खुलेगी.
पदों की संख्या और विवरण:
इस भर्ती के तहत कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से 12 पद इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) में और 35 पद इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) में हैं. यह एक शानदार अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो आर्थिक और सांख्यिकीय क्षेत्रों में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं.
पात्रता मानदंड:
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अर्थात, उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1995 से 1 अगस्त 2004 के बीच हुआ होना चाहिए.
शैक्षिक योग्यता:
IES: उम्मीदवार को इकनॉमिक्स, अप्लाइड इकनॉमिक्स, बिजनेस इकनॉमिक्स या इकोनोमेट्रिक्स में से किसी एक विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
ISS: उम्मीदवार के पास स्टैटिक्स, मैथमैटिकल स्टैटिक्स, या अप्लाइड स्टैटिक्स में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए या फिर स्टैटिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया:
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएं.
One-Time Registration (OTR) प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करें (यदि आपने पहले कभी आवेदन नहीं किया है).
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन को समय पर सबमिट करें.
परीक्षा संरचना:
IES परीक्षा: IES परीक्षा में कुल छह विषय होते हैं, जिनमें से जनरल इंग्लिश और जनरल स्टडीज के लिए 100 अंक और 3 घंटे का समय निर्धारित है. इसके अलावा, जनरल इकोनॉमिक्स-I, जनरल इकोनॉमिक्स-II और जनरल इकोनॉमिक्स-III में से प्रत्येक के लिए 200 अंक और 3 घंटे का समय मिलेगा. इंडियन इकोनॉमिक्स का विषय भी 200 अंक और 3 घंटे के समय के साथ होता है.
ISS परीक्षा: ISS परीक्षा में जनरल इंग्लिश और जनरल स्टडीज के लिए 100 अंक और 3 घंटे का समय निर्धारित है. इसके बाद, स्टैटिक्स-I और स्टैटिक्स-II दोनों ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे, जिनमें से प्रत्येक के लिए 200 अंक और 2 घंटे का समय मिलेगा. स्टैटिक्स-III और स्टैटिक्स-IV दोनों ही डिस्क्रिप्टिव टाइप के होंगे, जिनमें से प्रत्येक के लिए 200 अंक और 3 घंटे का समय होगा.
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:
OMR शीट पर केवल काले बॉलपॉइंट पेन का इस्तेमाल करें. पेंसिल और अन्य रंगों का उपयोग मना है.
परीक्षा में यदि OMR शीट पर रोल नंबर या टेस्ट बुकलेट सीरीज़ कोड में कोई गलती होती है, तो परीक्षा रद्द हो सकती है.
परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचें. देर से प्रवेश नहीं मिलेगा.
यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए है जो भारतीय आर्थिक और सांख्यिकीय सेवाओं में अपना करियर बनाना चाहते हैं. अधिक जानकारी और आवेदन के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.