अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
16-Feb-2025 12:31 AM
By First Bihar
CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं शनिवार से पूरे देश में शुरू हो चुकी हैं। झारखंड के हजारीबाग जिले में परीक्षा के सफल संचालन के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां जिले भर के विद्यार्थी पहले दिन इंग्लिश कम्युनिकेटिव और इंग्लिश (भाषा एवं साहित्य) की परीक्षा में शामिल हुए।
पेपर का मिला-जुला अनुभव
परीक्षा समाप्त होने के बाद, लोकल 18 झारखंड की टीम ने परीक्षा केंद्रों से बाहर आ रहे छात्रों से बातचीत की और उनके अनुभव जाने। अधिकतर विद्यार्थियों ने पेपर को आसान बताया, लेकिन एक प्रश्न ऐसा था जिसने उन्हें उलझा दिया।
निशांत कुमार और आयुष प्रताप ने कहा कि "पेपर काफी आसान था, लेकिन पहला सवाल जो चैटजीपीटी से जुड़ा हुआ था, वह थोड़ा कठिन लगा। बाकी सभी सवाल सामान्य थे। हमें उम्मीद है कि 80 में से 70 अंक तक आ जाएंगे।" सृष्टि कुमारी का कहना था कि "सभी सवाल सिलेबस के अंदर से आए थे। कोई भी प्रश्न ऐसा नहीं था, जो परेशान करे। हालांकि, चैटजीपीटी से जुड़ा 10 अंकों का सवाल कठिन लगा।"
गुनगुन कुमारी ने भी पेपर को आसान बताया और कहा कि "जिन टॉपिक्स को स्कूल में अच्छे से पढ़ाया गया था, उन्हीं से सवाल आए। इससे हमें हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।" वहीं, ऋषभ और विशाल गौरव ने भी पेपर को आसान बताया, लेकिन 10 नंबर वाले पैसेज को थोड़ा कठिन माना। विशाल ने कहा कि "अगर किसी ने सही से पढ़ाई की हो तो परीक्षा मुश्किल नहीं थी।"
अब अगली परीक्षाओं की तैयारी
विद्यार्थियों का कहना है कि पहला पेपर अच्छा गया है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। अब वे आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए हैं, जिसमें गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। CBSE की परीक्षाएं मार्च तक चलेंगी और विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं।