हिजाब प्रकरण के बाद नीतीश के खिलाफ तीन राज्यों में FIR: क्या पुलिस करेगी बिहार के CM के खिलाफ कार्रवाई? Bihar Crime News: जेल से छूटते ही बना लिया गिरोह, लोगों को ऐसे बनाता था शिकार; दरियादिली ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे बिहार में मुखिया के शिक्षक बेटे की शर्मनाक करतूत: शराब के नशे में तीन नाबालिग बहनों से की छेड़खानी, तीनों ने भागकर बचाई आबरू 35 वर्षीया महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो बालों का गुच्छा, इंडोस्कोपी कराने के बाद चला पता थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस नीतीश के करीब अब चुनिंदा लोग ही जायेंगे: हिजाब प्रकरण में धमकी मिलने के बाद बिहार सीएम की सुरक्षा बढायी गई, आया नया फरमान घर के बाहर गाड़ी लगाने वाले हो जाए सावधान: पटना में दिनदहाड़े स्कूटी उठाकर ले जा रहे चोर
16-Feb-2025 12:31 AM
By First Bihar
CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं शनिवार से पूरे देश में शुरू हो चुकी हैं। झारखंड के हजारीबाग जिले में परीक्षा के सफल संचालन के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां जिले भर के विद्यार्थी पहले दिन इंग्लिश कम्युनिकेटिव और इंग्लिश (भाषा एवं साहित्य) की परीक्षा में शामिल हुए।
पेपर का मिला-जुला अनुभव
परीक्षा समाप्त होने के बाद, लोकल 18 झारखंड की टीम ने परीक्षा केंद्रों से बाहर आ रहे छात्रों से बातचीत की और उनके अनुभव जाने। अधिकतर विद्यार्थियों ने पेपर को आसान बताया, लेकिन एक प्रश्न ऐसा था जिसने उन्हें उलझा दिया।
निशांत कुमार और आयुष प्रताप ने कहा कि "पेपर काफी आसान था, लेकिन पहला सवाल जो चैटजीपीटी से जुड़ा हुआ था, वह थोड़ा कठिन लगा। बाकी सभी सवाल सामान्य थे। हमें उम्मीद है कि 80 में से 70 अंक तक आ जाएंगे।" सृष्टि कुमारी का कहना था कि "सभी सवाल सिलेबस के अंदर से आए थे। कोई भी प्रश्न ऐसा नहीं था, जो परेशान करे। हालांकि, चैटजीपीटी से जुड़ा 10 अंकों का सवाल कठिन लगा।"
गुनगुन कुमारी ने भी पेपर को आसान बताया और कहा कि "जिन टॉपिक्स को स्कूल में अच्छे से पढ़ाया गया था, उन्हीं से सवाल आए। इससे हमें हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।" वहीं, ऋषभ और विशाल गौरव ने भी पेपर को आसान बताया, लेकिन 10 नंबर वाले पैसेज को थोड़ा कठिन माना। विशाल ने कहा कि "अगर किसी ने सही से पढ़ाई की हो तो परीक्षा मुश्किल नहीं थी।"
अब अगली परीक्षाओं की तैयारी
विद्यार्थियों का कहना है कि पहला पेपर अच्छा गया है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। अब वे आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए हैं, जिसमें गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। CBSE की परीक्षाएं मार्च तक चलेंगी और विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं।