ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

Sarkari Naukri: सब इंस्पेक्टर बनने का सपना होगा साकार, BPSSC ने निकाली भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया और वेतन

बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 28 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 27 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक किए जा सकते हैं। योग्यता स्नातक है और आयु 20-42 वर्ष है।

sarkari naukri

02-Mar-2025 08:37 AM

By First Bihar

अगर आप बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका आया है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत आबकारी सब इंस्पेक्टर (सब-इंस्पेक्टर शराब निषेध) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 27 मार्च 2025 तक bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 28 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।


इस भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। पिछड़ा वर्ग (बीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है।


बीपीएसएससी द्वारा आयोजित इस भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहली लिखित परीक्षा। इसमें प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) और मुख्य परीक्षा (मेन्स) के रूप में दो चरण होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों के होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य हिंदी का होगा, जिसमें 100 प्रश्न और 200 अंक होंगे। दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन, विज्ञान, नागरिक शास्त्र, इतिहास और भूगोल से संबंधित होगा, जिसमें 100 प्रश्न और 200 अंक होंगे।


इसके बाद शारीरिक परीक्षा होगी, जिसमें लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। इसके बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 


इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-6 के तहत वेतन मिलेगा, जो अनुमानित ₹49,984 प्रति माह होगा। जल्द करें आवेदन! अगर आप बिहार पुलिस में भर्ती होकर सम्मानजनक करियर बनाना चाहते हैं, तो इस अवसर को न चूकें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 है। अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए bpssc.bih.nic.in पर जाएं