ब्रेकिंग न्यूज़

PM Narendra Modi: पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार में टाइट सिक्योरिटी, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन

Bihar ITI Admission 2025: बिहार ITI में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि जारी, नोट कर लें ये जरुरी बातें वरना होगा पछतावा

Bihar ITI Admission 2025: बिहार आईटीआई में दाखिले के लिए नई तारीखें जारी की जा चुकी हैं, ये जरूरी बातें अपने ध्यान में रखें या कहीं नोट कर लें ताकि आपको बाद में अफ़सोस न हो और ऐन वक़्त पर आप हाथ न मलते रह जाएं।

Bihar ITI Admission 2025:

09-Apr-2025 12:55 PM

Bihar ITI Admission 2025: बिहार में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लेने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। BCECEB ने आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 (ITICAT) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले 7 अप्रैल 2025 तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी, लेकिन अब छात्रों को 17 अप्रैल 2025 तक का वक्त दिया गया है। 


BCECEB ने छात्रों की सुविधा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 17 अप्रैल 2025 तक बढ़ाया है। इसका मतलब आपके पास तैयारी और फॉर्म भरने के लिए 10 दिन अतिरिक्त हैं। आवेदन शुल्क भी तय कर दिया गया है, जो कुछ इस प्रकार है :

सामान्य और पिछड़ा वर्ग (BC/EBC): 750 रुपये  

एससी/एसटी वर्ग: 100 रुपये  

दिव्यांग (PwD): 430 रुपये


ध्यान रहे कि शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। समय पर शुल्क न जमा करने पर आवेदन रद्द भी हो सकता है।


महत्वपूर्ण तिथियां

फॉर्म में सुधार: 20 से 22 अप्रैल 2025 तक  

प्रवेश पत्र जारी: 6 मई 2025  

परीक्षा की तारीख: 17 मई 2025 (संभावित)

इन तारीखों को नोट कर लें और BCECEB की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर नजर रखें।


विशेष जानकारी

आईटीआईसीएटी 2025 ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें OMR शीट पर जवाब देने होंगे। परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे, जो तीन विषयों से आएंगे:  

गणित: 50 सवाल  

सामान्य विज्ञान: 50 सवाल  

सामान्य ज्ञान: 50 सवाल

हर सही जवाब के 2 अंक मिलेंगे, और अच्छी बात यह है कि निगेटिव मार्किंग तो नहीं होगी ही नहीं। यानी बिना डर के सारे सवाल अटेंप्ट कर सकते हैं। परीक्षा का समय 2 घंटे 15 मिनट होगा।


योग्यता:  

10वीं पास या इस साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।  

1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम उम्र 14 साल होनी चाहिए। कुछ तकनीकी ट्रेड्स के लिए 17 साल जरूरी है।  

आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।

अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो फिर फॉर्म भरने में किस बात की देरी।


आवेदन ऐसे करें

Bihar ITI Admission 2025 के लिए आवेदन करना आसान है। 

वेबसाइट पर जाएँ: bceceboard.bihar.gov.in खोलें।  

ITICAT 2025 लिंक: होमपेज पर “Online Application Portal of ITICAT 2025” पर क्लिक करें।  

रजिस्टर करें: नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल से रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन डिटेल्स मिलेंगी।  

फॉर्म भरें: पर्सनल और एजुकेशन डिटेल्स डालें, फोटो और साइन अपलोड करें।  

शुल्क जमा करें: ऑनलाइन पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट करें।  

प्रिंट लें: फॉर्म की कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रखें।

सीधा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें (bceceboard.bihar.gov.in), वैसे बेहतर होगा कि आप अंतिम तारीख का इंतजार न करें, अभी अप्लाई करें।