रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार
09-Apr-2025 12:55 PM
By First Bihar
Bihar ITI Admission 2025: बिहार में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लेने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। BCECEB ने आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 (ITICAT) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले 7 अप्रैल 2025 तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी, लेकिन अब छात्रों को 17 अप्रैल 2025 तक का वक्त दिया गया है।
BCECEB ने छात्रों की सुविधा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 17 अप्रैल 2025 तक बढ़ाया है। इसका मतलब आपके पास तैयारी और फॉर्म भरने के लिए 10 दिन अतिरिक्त हैं। आवेदन शुल्क भी तय कर दिया गया है, जो कुछ इस प्रकार है :
सामान्य और पिछड़ा वर्ग (BC/EBC): 750 रुपये
एससी/एसटी वर्ग: 100 रुपये
दिव्यांग (PwD): 430 रुपये
ध्यान रहे कि शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। समय पर शुल्क न जमा करने पर आवेदन रद्द भी हो सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां
फॉर्म में सुधार: 20 से 22 अप्रैल 2025 तक
प्रवेश पत्र जारी: 6 मई 2025
परीक्षा की तारीख: 17 मई 2025 (संभावित)
इन तारीखों को नोट कर लें और BCECEB की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर नजर रखें।
विशेष जानकारी
आईटीआईसीएटी 2025 ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें OMR शीट पर जवाब देने होंगे। परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे, जो तीन विषयों से आएंगे:
गणित: 50 सवाल
सामान्य विज्ञान: 50 सवाल
सामान्य ज्ञान: 50 सवाल
हर सही जवाब के 2 अंक मिलेंगे, और अच्छी बात यह है कि निगेटिव मार्किंग तो नहीं होगी ही नहीं। यानी बिना डर के सारे सवाल अटेंप्ट कर सकते हैं। परीक्षा का समय 2 घंटे 15 मिनट होगा।
योग्यता:
10वीं पास या इस साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम उम्र 14 साल होनी चाहिए। कुछ तकनीकी ट्रेड्स के लिए 17 साल जरूरी है।
आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो फिर फॉर्म भरने में किस बात की देरी।
आवेदन ऐसे करें
Bihar ITI Admission 2025 के लिए आवेदन करना आसान है।
वेबसाइट पर जाएँ: bceceboard.bihar.gov.in खोलें।
ITICAT 2025 लिंक: होमपेज पर “Online Application Portal of ITICAT 2025” पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें: नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल से रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन डिटेल्स मिलेंगी।
फॉर्म भरें: पर्सनल और एजुकेशन डिटेल्स डालें, फोटो और साइन अपलोड करें।
शुल्क जमा करें: ऑनलाइन पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट करें।
प्रिंट लें: फॉर्म की कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रखें।
सीधा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें (bceceboard.bihar.gov.in), वैसे बेहतर होगा कि आप अंतिम तारीख का इंतजार न करें, अभी अप्लाई करें।