ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात Montha Cyclone Bihar: बिहार में ‘मोन्था’ साइक्लोन को लेकर अलर्ट, 19 क्विक रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन Ration Card : 1 नवंबर से राशन कार्ड में बड़ा बदलाव: डिजिटल DBT, पौष्टिक राशन और 8 प्रमुख लाभ New Rules From 1st November: आज से बदल गया यह नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर; जानिए पूरी डिटेल Bihar Board : बिहार बोर्ड ने घोषित की इंटर और मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 2026 की तिथियां, मुख्य परीक्षा के लिए अनिवार्य होगी 75% उपस्थिति Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ

भारत में नौकरी छोड़ने की सबसे बड़ी वजह सैलरी नहीं, कुछ और है... जानिए दफ्तर में क्या सोचते हैं कर्मचारी

रैंडस्टैड इंडिया वर्कमॉनीटर 2025 सर्वे के अनुसार, भारतीय कर्मचारी अब सैलरी से ज्यादा काम में लचीलापन, मानसिक शांति और सीखने के अवसरों को महत्व दे रहे हैं। 52% कर्मचारी लचीलेपन की कमी और 60% खराब बॉस के कारण नौकरी छोड़ने को तैयार हैं।

भारत में नौकरी छोड़ने की सबसे बड़ी वजह सैलरी नहीं, कुछ और है... जानिए दफ्तर में क्या सोचते हैं कर्मचारी

05-Mar-2025 08:45 AM

By First Bihar

अगर आपको लगता है कि लोग सिर्फ कम सैलरी की वजह से नौकरी छोड़ते हैं तो यह खबर आपको चौंका सकती है। रैंडस्टैड इंडिया वर्कमॉनीटर 2025 सर्वे के मुताबिक भारतीय कर्मचारियों के लिए अब सैलरी से ज्यादा काम का लचीलापन, मानसिक शांति और सीखने के मौके मायने रखते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 52 फीसदी कर्मचारी ऐसी नौकरी छोड़ने को तैयार हैं जहां लचीलापन नहीं मिलता, जबकि 60 फीसदी कर्मचारी अपने बॉस से खराब संबंधों की वजह से नौकरी छोड़ने को मजबूर हैं।


सर्वे में पता चला कि नौकरीपेशा लोग अब सिर्फ मोटी सैलरी के पीछे नहीं भाग रहे, बल्कि वे चाहते हैं कि उनका कार्यस्थल उनके लिए दोस्ताना और सहयोगी हो। करीब 69 फीसदी भारतीय कर्मचारी ऑफिस में अपनेपन का एहसास चाहते हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा सिर्फ 55 फीसदी है। यानी भारतीय कर्मचारी अब ऐसा वर्क कल्चर चाहते हैं जहां उन्हें समानता और सम्मान मिले। 


आजकल सिर्फ नौकरी करना ही काफी नहीं है, बल्कि उसमें आगे बढ़ने के मौके भी जरूरी हैं। यही वजह है कि 67 फीसदी कर्मचारी ऐसी कंपनियों को छोड़ने को तैयार हैं जो लर्निंग और डेवलपमेंट (एलएंडडी) के मौके नहीं देतीं। इसके अलावा 43% भारतीय कर्मचारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ट्रेनिंग को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं, जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा सिर्फ 23% है।


इस रिपोर्ट से एक और दिलचस्प बात जो सामने आई, वह यह है कि 60% कर्मचारी ऐसी नौकरी नहीं करना चाहते, जिसमें काम के घंटे तय हों और 56% कर्मचारी ऐसी नौकरी से दूर रहना चाहते हैं, जिसमें वे खुद अपने काम की जगह तय न कर सकें। कंपनियों को अब यह बदलाव अपनाना होगा, क्योंकि 73% कर्मचारियों का कहना है कि अगर ऑफिस में लचीलापन होगा, तो कंपनी पर उनका भरोसा बढ़ेगा।


सर्वे के नतीजे यह भी बताते हैं कि भारतीय कर्मचारी अब सिर्फ पैसा कमाने के लिए नौकरी नहीं कर रहे हैं। वे ऐसी नौकरी चाहते हैं, जो उनके व्यक्तिगत मूल्यों, मानसिक शांति और जीवन के लक्ष्यों से मेल खाती हो। पहले जहां सैलरी सबसे महत्वपूर्ण थी, वहीं अब यह प्राथमिकता सूची में चौथे नंबर पर आ गई है।


रैंडस्टैड इंडिया के एमडी और सीईओ विश्वनाथ पीएस कहते हैं कि अब हर पीढ़ी के कर्मचारी लचीलापन चाहते हैं। चाहे वह जेन जेड हो, जो अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं, या मिलेनियल्स और जेन एक्स, जो अपने जीवन और करियर में संतुलन चाहते हैं - हर कोई अपनी सुविधा के अनुसार काम करने की आजादी चाहता है। कंपनियों को इस बदलाव के साथ तालमेल बिठाना होगा, क्योंकि काम में लचीलापन अब कोई विशेष सुविधा नहीं, बल्कि एक बुनियादी जरूरत बन गया है।


इस सर्वे ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय कर्मचारी अब सिर्फ ज्यादा सैलरी के लिए नौकरी नहीं बदलते। वे ऐसा कार्यस्थल चाहते हैं, जहां उन्हें सम्मान, समानता और तरक्की के मौके मिलें। कंपनियों को भी अपने कर्मचारियों की इस बदलती सोच को समझना चाहिए और उनके लिए बेहतर और ज्यादा लचीला कार्यस्थल बनाना चाहिए, नहीं तो वे प्रतिभा खो सकती हैं।