1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 09 Aug 2025 06:09:52 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Politics: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पत्नी शिवहर से सांसद लवली आनंद और विधायक बेटे चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात को खास माना जा रहा है। मुलाकात के बाद उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा तंज किया है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जब आनंद मोहन से मीडिया ने पूछा कि बिहार में इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा, "आप जाकर मिठाई बांट दीजिए।" उन्होंने कहा कि मां सीता के मंदिर का शिलान्यास होना बिहार, देश और मिथिला के लिए बहुत बड़ी और गौरवपूर्ण बात है।
तेजस्वी यादव द्वारा युवाओं को नौकरी देने के वादे और यह दावा करने पर कि युवा उनके साथ हैं, आनंद मोहन ने कहा कि उनके माता-पिता के राज्य में तो किसी को नौकरी नहीं मिली, आगे देखना होगा क्या होता है। जब तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनकी योजनाओं की कॉपी की जा रही है, तो आनंद मोहन ने कहा कि "ठीक है, तेजस्वी यादव थिंक टैंक हैं।"
रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना