ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Bank Retail Exit: भारत में बंद हो सकता है यह बैंकिंग बिजनेस, क्या आप भी हैं इसके ग्राहक? पढ़ लें पूरी खबर

Bank Retail Exit: जर्मनी का बड़ा बैंक Deutsche Bank (ड्यूश बैंक) भारत में अपना रिटेल बैंकिंग बिजनेस (जैसे सेविंग अकाउंट, लोन, क्रेडिट कार्ड आदि) बंद करने की तैयारी कर रहा है।

Bank Retail Exit

02-Sep-2025 11:32 AM

By First Bihar

Bank Retail Exit: जर्मनी का बड़ा बैंक Deutsche Bank (ड्यूश बैंक) भारत में अपना रिटेल बैंकिंग बिजनेस (जैसे सेविंग अकाउंट, लोन, क्रेडिट कार्ड आदि) बंद करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि बैंक ने अपने रिटेल कारोबार को बेचने के लिए देश और विदेश के दूसरे बैंकों को ऑफर दिया है। इसके लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 29 अगस्त रखी गई थी।


पहले भी बेचने की कोशिश कर चुका है बैंक

ड्यूश बैंक के भारत में अभी 17 ब्रांच हैं। कुछ समय पहले तक बैंक ने इस बिजनेस को ज्यादा मुनाफे वाला बनाने की कोशिश की थी। इस साल मार्च में बैंक के सीईओ क्रिश्चियन सिविंग ने कहा था कि लागत कम करने के लिए वे करीब 2,000 कर्मचारियों की छंटनी करेंगे।साल 2017 में भी बैंक ने भारत में अपने रिटेल और वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस को बेचने की कोशिश की थी, लेकिन वह डील आगे नहीं बढ़ पाई थी।


कितना मुनाफा होता है?

वित्तीय साल 2025 में ड्यूश बैंक को अपने रिटेल कारोबार से करीब 278 मिलियन डॉलर की आमदनी हुई थी। हालांकि, बैंक ने यह नहीं बताया कि वह इस बिजनेस की कितनी कीमत मांग रहा है।


क्यों छोड़ रहे हैं विदेशी बैंक भारत?

हालांकि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और यहां अमीरों की संख्या भी बढ़ रही है, फिर भी विदेशी बैंकों के लिए यहां मुनाफा कमाना मुश्किल हो रहा है। इसकी वजह है स्थानीय बैंकों से कड़ी टक्कर, कड़े नियम और कानून। ड्यूश बैंक से पहले सिटी बैंक ने भी साल 2022 में भारत में अपने कुछ कारोबार को बेच दिया था। वहीं स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने भी अपनी लोन बुक को कोटक महिंद्रा बैंक को बेच दिया था।


ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा?

अगर कोई दूसरा बैंक ड्यूश बैंक का रिटेल बिजनेस खरीद लेता है, तो आपका अकाउंट या लोन उस नए बैंक में ट्रांसफर हो सकता है। ब्याज दर, फीस, चार्जेस जैसे नियम बदल सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग का तरीका भी अलग हो सकता है। हालांकि, बैंक की ओर से ग्राहकों को इन बदलावों की पहले से जानकारी दी जाएगी ताकि किसी को परेशानी न हो।


क्या करें?

अगर आपका खाता, लोन या क्रेडिट कार्ड ड्यूश बैंक से जुड़ा है, तो अगले कुछ महीनों तक अपडेट पर नजर रखें। बैंक की ओर से नोटिफिकेशन या ईमेल जरूर आएगा। कोई बदलाव होता है तो आपको समय रहते सारी जानकारी दी जाएगी।