Bihar Crime News: बिहार में चाय की दुकान में जिस्मफरोशी का गंदा खेल, पांच साल बाद ऐसे हुआ खुलासा रेल फाटक गिराकर चैन की नींद सोता रहा गेटमैन, गुमटी पर लग गई गाड़ियों की लंबी कतार, फिर क्या हुआ जानिये? STET Protest: बिहार बोर्ड कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, STET रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप STET Protest: बिहार बोर्ड कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, STET रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप Bharat Gaurav Train : भारत गौरव ट्रेन से 9 दिन में 6 ज्योतिर्लिंग और द्वारका-अक्षरधाम का करें दर्शन, इस तरह बुक कर सकते हैं अपनी सीट; जानें पूरा IRCTC पैकेज Bihar News: लगातार दूसरी बार बिहार के इस जिले को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित Bihar News: लगातार दूसरी बार बिहार के इस जिले को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित Vaishali Road Accident : हाजीपुर–महनार रोड पर दर्दनाक हादसा: हाइवा की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत, चाय दुकान में घुसा वाहन Vijay Sinha : टोल फ्री सेवा में लापरवाही पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का औचक निरीक्षण, CSC सेंटर में मचा हड़कंप; हेडफ़ोन लगा खुद सुनने लगे शिकायत Saraswati Puja 2026: 23 जनवरी को मनाई जाएगी बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा की तैयारी में जुटे छात्र, जानिए मां शारदे की पूजा का महत्व?
16-Feb-2025 02:50 PM
By First Bihar
इक्विटी मार्केट से अब तक 45 लाख करोड़ रुपये का सफाया हो चुका है, जबकि 27 सितंबर 2024 के ऑल-टाइम हाई के बाद से बाजार में 78 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो चुकी है। सिर्फ पिछले हफ्ते में 24 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार, भारतीय बाजार का कुल मार्केट कैप 14 महीनों में पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर से नीचे चला गया है।
सेंसेक्स-निफ्टी पर भी कहर!
14 फरवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार लगातार आठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 199.76 अंक गिरकर 75,939.21 पर बंद हुआ। निफ्टी 102.15 अंक लुढ़ककर 22,929.25 पर आ गया। 27 सितंबर 2024 को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 479 लाख करोड़ रुपये था, जो 1 जनवरी 2025 तक घटकर 446 लाख करोड़ और अब 14 फरवरी तक सिर्फ 401 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप में तबाही
अगर आप मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश किए बैठे हैं, तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। 1,000 करोड़ या उससे अधिक मार्केट कैप वाले 60% शेयर अपने उच्च स्तर से 30% या ज्यादा गिर चुके हैं। 450 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में 10% से 41% तक की गिरावट दर्ज की गई है। कुछ बड़े शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से 71% तक गिर चुके हैं।
डराने लगे हैं ‘मार्केट ब्रेड्थ’ के संकेत
विश्लेषकों के अनुसार, अगर आप इस गिरावट से डर गए हैं, तो आने वाला समय और भी खराब हो सकता है। मार्केट ब्रेड्थ – यानी बाजार की व्यापकता (कितने शेयर ऊपर जा रहे हैं और कितने नीचे) – अब ‘यूफोरिक जोन’ से नीचे आ गया है। यह वही स्थिति है जो 2006-2009, 2011-2013 और 2018-2020 की बड़ी गिरावटों के दौरान देखी गई थी। NSE500 इंडेक्स में बराबर वेटेड और मार्केट वेटेड परफॉर्मेंस का अंतर ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुका है। पिछली बार जब ऐसा हुआ था, तो स्मॉलकैप शेयरों में 50% तक की गिरावट देखी गई थी।
छोटे शेयरों में लिक्विडिटी खत्म, IPOs ने बिगाड़ा खेल!
छोटे शेयरों में लिक्विडिटी (नकदी) की भारी कमी देखी जा रही है। 2020 में टॉप-100 शेयरों में 80% से अधिक कैश मार्केट वॉल्यूम था, लेकिन अब यह घटकर 15% रह गया है। IPO, FPO और QPI के जरिए बाजार में शेयरों की सप्लाई, म्यूचुअल फंड्स के निवेश से कहीं ज्यादा हो गई है। इसका असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की मांग-आपूर्ति पर पड़ा है, जिससे वे लगातार गिर रहे हैं।