ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

Bihar News: अब घर बैठे मिलेगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची, ऑनलाइन बुकिंग पर होगी होम डिलीवरी; जानिए..

Bihar News: मुजफ्फरपुर की शाही लीची को अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए घर बैठे मिल सकता है. अग्रणी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ने मुजफ्फरपुर की लीची को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.

Bihar News

17-Apr-2025 03:27 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर की लिच्ची अपनी शाही मिठास और स्वाद के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है, लेकिन अब इस लिची को खाने केन लिए बाजार नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि लीची आपके घर पहुंच सकता है। दरअसल, मुजफ्फरपुर की लीची अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी। जिले के किसानों और व्यापारियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। ब्लिंकिट(Blinkit) जैसी अग्रणी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ने मुजफ्फरपुर की लीची को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।


बुधवार यानि 16 अप्रैल को राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र, मुशहरी के गेस्ट हाउस में आयोजित एक बैठक में ब्लिंकिट के मार्केटिंग हेड सार्थक जैन और बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह के बीच इस प्रस्ताव पर सहमति बनी है। बैठक में यह तय हुआ है कि मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 10 से 12 टन ताज़ी लीची देश के प्रमुख महानगरों में भेजी जाएगी।


ऑनलाइन बिक्री से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

एसोसिएशन अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि इस समझौते से किसानों को बेहतर कीमत, व्यापारियों को नया बाजार, और ग्राहकों को ताज़ा लीची घर बैठे उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि यह कंपनी महज 30 मिनट में ग्राहकों तक डिलीवरी देने की क्षमता रखती है, जिससे ताजगी और गुणवत्ता बनाए रखी जा सकेगी।


लीची की खरीद सीधे बागानों से

ब्लिंकिट की टीम मई में मुजफ्फरपुर में कैंप लगाकर स्थानीय व्यापारियों और किसानों से सीधे लीची की खरीद करेगी। किसानों को बागों से ताज़ी लीची उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह प्रक्रिया बिहार लीची एसोसिएशन के माध्यम से पारदर्शिता और उचित मूल्य सुनिश्चित करेगी।

बैठक में मोही ग्रुप के निदेशक दीपक मिश्रा, ब्लिंकिट प्रतिनिधि सागर, और लीची उत्पादक संघ के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने इस योजना को किसानों की आय बढ़ाने और लीची की मार्केट पहुंच का विस्तार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।


मुजफ्फरपुर की लीची: वैश्विक मांग वाली फल

मुजफ्फरपुर ही नहीं, बल्कि बिहार के समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में भी लीची का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। यहां की लीची इंग्लैंड, अमेरिका, यूएई और नेपाल जैसे देशों में भी निर्यात की जाती है, जहां इसकी प्राकृतिक मिठास और सुगंध के कारण भारी मांग है।


प्रभाव और संभावनाएं

किसानों की आय में वृद्धि

बिचौलियों की भूमिका कम होगी

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लीची की ब्रांडिंग

लोकल से ग्लोबल मार्केट की ओर कदम


बिहार के मुजफ्फरपुर में लीची की बड़े पैमाने पर खेती होती है। मुजफ्फरपुर के अलावे आसपास के कई जिलों में लीची मुख्य कॉमर्सियल उत्पाद के रूप में जाना जाता है यहां की लीची इंगलैंड, अमेरिका जैसे देशों में भी भेजी जाती है जहां इसकी काफी मांग और खपत है। मुजफ्फरपुर की लीची के लिए यह पहल न केवल बिहार के फलों की वैश्विक ब्रांडिंग को मज़बूती देगी, बल्कि डिजिटल इंडिया के अंतर्गत कृषि और टेक्नोलॉजी के संगम का बेहतरीन उदाहरण भी बनेगी।