ब्रेकिंग न्यूज़

चुनाव से पूर्व जांच में ₹1.58 लाख कैश बरामद, पश्चिम चम्पारण में दो चेक पोस्टों पर कार्रवाई Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात Bihar Assembly Election 2025 : मतदाताओं के लिए सी-विजिल एप बनेगा चुनावी पारदर्शिता का हथियार, जानिए क्या है ख़ास Bihar Crime News: 10 करोड़ के सोना लूटकांड में बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, गिरफ्तारी के बाद चकमा देकर फरार बदमाश अरेस्ट Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव को लेकर आयोग की सख्त निगरानी, केंद्रीय और पुलिस पर्यवेक्षक करेंगे चुनावों की जांच Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल

वैशाली में बड़ा हादसा टला: नेपाल जा रहा कच्चे तेल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने के लिए उमड़ी भारी भीड़, बाल्टी और गैलेन भरने में लग गये लोग

वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र में नेपाल जा रहा कच्चे तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर एक गुमटी पर पलट गया। चालक घायल, दुकान क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने बहते हुए तेल को लूटा। लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Bihar

27-Aug-2025 09:21 PM

By First Bihar

VAISHALI: खबर वैशाली से आ रही है, जहां लालगंज थाना क्षेत्र के शाहदुल्हपर गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नेपाल जा रही कच्चे तेल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गुमटी पर पलट गया। हादसे में टैंकर का चालक शाहिद खान गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा ऐसी हुई कि आसपास के घरों तक तेज आवाज सुनाई दी। टैंकर के नीचे दबे चालक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। गुमटी के मालिक धर्मनाथ सिंह ने घटना के बारे में बताया कि “मैं दुकान के अंदर नहीं था, बाहर खाना खा रहा था। अचानक जोरदार धमाका हुआ और जब तक कुछ समझ पाता, टैंकर मेरी गुमटी पर पलट चुका था। यह तो भगवान की कृपा है कि मेरी जान बच गई, लेकिन करीब 40,000 रुपये का नुकसान हो गया।


”घायल चालक शाहिद खान, जो पश्चिम बंगाल के हल्दिया से कच्चा तेल लेकर नेपाल जा रहा था। उसने बताया कि शाहदुल्हपर के पास अचानक एक पिकअप सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई।”


चालक ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर आई जरूर, लेकिन कोई मदद नहीं की। टैंकर के पलटने के बाद उसमें से कच्चा तेल बहकर सड़क किनारे फैल गया। यह देखते ही आसपास के ग्रामीण बाल्टी, डब्बा, बोतल और यहां तक कि कपड़े तक लेकर तेल इकट्ठा करने में जुट गए। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लोग खुलेआम तेल लूटते रहे और प्रशासन तमाशबीन बना रहा।


गांव वालों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण दूर-दराज के लोग भी मौके पर पहुंचे और जितना हो सका उतना तेल ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन सख्ती दिखाता, तो कच्चे तेल की इस तरह लूटपाट नहीं होती। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। देर शाम तक लोग बाल्टी और ड्रम लेकर तेल भरते रहे। वहीं गुमटी मालिक का कहना है कि प्रशासन को उनके नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

वैशाली से मुन्ना खान की रिपोर्ट