BSEB DElEd 2025 : BSEB DElEd 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी, इस दिन दर्ज कर सकते हैं अपनी आपत्तियाँ Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Bigg Boss 19: एक हफ्ते में ही मालती चाहर ने घरवालों का जीना किया हराम, रेड फ्लैग मिलने के बाद सलमान खान ने उड़ाया मजाक बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण Bihar Chunav 2025 : महागठबंधन में भी नहीं हो रहा सीट बंटवारा ! अब दिल्ली जाकर तेजस्वी करेंगे फैसला; राहुल का आया बुलावा Bihar News: बिहार में इस फ्लाईओवर के निर्माण पर रुकावट, जानिए क्या रही वजह
27-Sep-2025 11:28 AM
By First Bihar
BIHAR NEWS : वैशाली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है। भगवानपुर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना में एक युवक ने नाबालिग लड़की को घर से उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और लोग गुस्से में हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया है और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की अपने घर पर थी तभी आरोपी युवक ने उसे जबरन घर से उठाया और गांव में स्थित एक सरकारी विद्यालय ले गया। वहीं आरोपी ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ गई और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल भी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कदम उठाए। पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया और थाने ले आई। वहीं पीड़िता के बयान के आधार पर महिला थाने में केस दर्ज किया गया है।
एसडीपीओ गोपाल मंडल ने मीडिया को बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका इलाज जारी है। इसके साथ ही जांच को वैज्ञानिक ढंग से आगे बढ़ाने के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री) की टीम को बुलाया गया है ताकि पुख्ता सबूत इकट्ठा किए जा सकें।
वहीँ, इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं और पीड़ित परिवार को भारी मानसिक आघात पहुंचाती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को केवल गिरफ्तारी तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द आरोपी को कड़ी सजा दिलानी चाहिए।
इस तरह की घटनाएं अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर देती हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस गांव-गांव में गश्ती और जागरूकता अभियान तेज करे तो इस तरह की वारदातों को रोका जा सकता है। स्थानीय महिला संगठनों ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जिला प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की है।
इधर, एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासन हर संभव कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और दोषियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
इधर, इस सनसनीखेज मामले ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब तक मासूम बच्चियां इस तरह की हैवानियत का शिकार होती रहेंगी। आरोपी की गिरफ्तारी जरूर हुई है, लेकिन असली न्याय तभी होगा जब उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले और समाज में इस तरह के अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश जाए।