ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार

जिनकी शादी अभी तक नहीं हुई उसे लेकर तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात, कहा..हर घर नौकरी हम देंगे तभी शादी होगी

वैशाली की जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार आने पर हर घर में नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि जब नौकरी मिलेगी तभी युवाओं की शादी होगी और परिवार खुशहाल रहेगा।

बिहार

02-Nov-2025 09:27 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोजगार, अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वर्तमान सरकार को घेरा। उन्होंने अपनी सरकार बनने पर 20 महीने में 20 साल से अधिक काम करने का दावा किया।


तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पिछले 20 सालों में वैश्य समाज पर हमले और हत्याएं बढ़ी हैं, जबकि सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि पहले के किसी शासनकाल में इतनी हिंसा नहीं हुई। तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर सभी अपराधी जेल में होंगे।


उन्होंने याद दिलाया कि उन्हें दो बार उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिला और उन्होंने इसे साबित करके दिखाया। तेजस्वी के अनुसार, जब उन्होंने पिछली बार 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी, तो उनके चाचा ने इसे असंभव बताया था। हालांकि, उन्होंने कम समय में लगभग 5 लाख लोगों को विभिन्न विभागों में नौकरियां दीं।


तेजस्वी ने दोहराया कि जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में भेजे गए 10 हजार रुपये की योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी मिलने का लाभ आजीवन मिलता है।


उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में कोई काम बिना घूस के नहीं होता और भ्रष्टाचार व अफसरशाही चरम पर है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसके बजाय, सरकार के गलत नीतियों वाले विपक्षियों को फंसाकर जेल भेजा जाता है। उन्होंने उदाहरण दिया कि उनकी पार्टी ने शिवानी शुक्ला के पिता मुन्ना शुक्ला को वैशाली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, तो भाजपा के लोगों ने उन्हें फंसाकर जेल भेज दिया।


केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली से बैठकर सरकार चलाई जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिवर्ष एक करोड़ नौकरी के वादे पर सवाल उठाते हुए पूछा कि बीते ग्यारह वर्षों में उन्होंने कितनी सरकारी नौकरियां दीं।


तेजस्वी ने कहा कि बिहार से बेरोजगारी को खत्म करने और पलायन को रोकने के लिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना आवश्यक है। उन्होंने अपनी योजना दोहराते हुए कहा कि हर घर में नौकरी देने से युवाओं की शादी होगी, जिन्हें शादी नहीं हुई है, उनकी शादी होगी और बाल-बच्चे होंगे, जिससे पूरा परिवार खुशहाल रहेगा।