मुजफ्फरपुर: न्याय के लिए पीड़ित पहुंचा मानवाधिकार आयोग, भाई ने भाई को मारी थी गोली, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप Bihar News: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का बिहार दौरा, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह में हुए शामिल; JP को किया नमन Bihar News: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का बिहार दौरा, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह में हुए शामिल; JP को किया नमन RSS 100 years : RSS शताब्दी पर जारी किए विशेष स्मारक सिक्के और डाक टिकट, आप भी घर बैठे किस तरह कर सकते हैं बुक Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली BIHAR NEWS : गंगा नदी में नहाने गई चार बच्चियां डूबीं, तीन की मौत; गांव में मातम BSEB DElEd 2025 : BSEB DElEd 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी, इस दिन दर्ज कर सकते हैं अपनी आपत्तियाँ Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Bigg Boss 19: एक हफ्ते में ही मालती चाहर ने घरवालों का जीना किया हराम, रेड फ्लैग मिलने के बाद सलमान खान ने उड़ाया मजाक
06-Apr-2025 09:28 PM
By Vikramjeet
Bihar News: वैशाली नगर थाना क्षेत्र के थाना चौक के निकट रामनवमी शोभा यात्रा में बज रहे डीजे ट्रॉली की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। किशोर की मौत हो जाने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। हादसे के बाद डीजे ट्रॉली लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक निवासी मनोज पासवान के 12 वर्षीय पुत्र चिन्टी कुमार बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई थी। शोभा यात्रा राजेंद्र चौक होते हुए जैसे ही थाना चौक के करीब पहुंचा थाना चौक के पास शोभा यात्रा में बज रही डीजे ट्रॉली के चपेट में एक किशोर आ गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने किशोर को मृत्यु घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना प्रशासन की लापरवाही से हुई है। शोभा यात्रा के दौरान डीजे ट्रॉली पर रोक लगाया गया था। फिर शोभा यात्रा में डीजे ट्रॉली कैसे बज रही थी। प्रशासन यदि एक्टिव रहती तो यह हादसा नहीं होता।
नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी है। पुलिस पता कर रही है कि किस संगठन का शोभायात्रा जा रहा था और उसमें किस कंपनी का डीजे ट्रॉली बज रहा था। पुलिस ने किशोर के शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने आए किशोर की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।