बिहार में भू-माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, सभी थानों को सूची तैयार करने का आदेश पटना और गया के बाद मधुबनी कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी और छीने गये 29 लाख के 116 मोबाइल बरामद बिहार के 6 जिलों में सबसे ज्यादा सड़क हादसे, अब जीरो डेथ का लक्ष्य BIHAR: पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने उठा लिया बड़ा कदम, 8 महीने पहले ही हुई थी शादी Bihar Bhumi: चिंतित है सरकार...घूस लेने से मान नहीं रहे 'कर्मचारी', राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी 'कमिश्नरों' से किया आह्वान- 9 कामों पर करें फोकस 13 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक: कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर पीएम श्री स्कूलों में नवाचार की नई दिशा: पूर्णिया में 3 दिवसीय IDE बूटकैंप 2026 का भव्य शुभारंभ ED की जिस छापेमारी पर ममता बनर्जी ने मचाया है बवाल, उसका बिहार से है कनेक्शन, 60 करोड़ रूपये के लेन-देन की हो सकती है जांच गुजरात के शहरी विकास मंत्री कानू देसाई से विजय कुमार सिन्हा ने की मुलाकात, स्मार्ट सिटी और समावेशी नगर विकास पर चर्चा
06-Jan-2026 05:23 PM
By Munna Khan
Vigilance action in Bihar: बिहार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की सख्ती के बावजूद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला वैशाली से सामने आया है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजेश रौशन तीन पंचायतों का राजस्व कर्मचारी है। निगरानी विभाग को इसके खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने आरोप को सही पाया और आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने का जाल बिछाया।
आरोपी राजस्व कर्मचारी राजेश रोशन मंगलवार को जब जमीन मालिक से दाखिल खारिज और परिमार्जन के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था तभी निगरानी की टीम ने धावा बोल दिया और घूसखोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि वैशाली अंचल क्षेत्र के अमॄतपुर,महमदपुर और भागवतपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी राजेश रोशन रघवापुर मंदिर के पास सड़क पर ही महमदपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह से दाखिल खारिज और परिमार्जन करने के एवज में 5 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।
इस बारे में निगरानी डीएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि दाखिल खारिज और परिमार्जन करने के लिए 5 हजार रिश्वत मांगे जाने की शिकायत विनय सिंह ने निगरानी में की थी, जिसका सत्यापन करने के बाद आज टीम ने दबिश दी और रंगे हाथ राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
इधर, शिकायत कर्ता ने बताया की जमीन का दाखिल खरिज करने के लिए राजस्व कर्मचारी द्वारा बार बार दौड़ाया जा रहा था और 5 हजार रुपये की मांग की जा रही थी । जिससे परेशान हो कर निगरानी में 24 दिसम्बर को लिखित शिकायत दर्ज कराया। जिसके बाद आज टीम ने सड़क पर रिश्वत ले रहे घूसखोर कर्मचारी को पकड़ लिया।
इस कार्रवाई में निगरानी के दो डीएसपी सहित कई सब इंस्पेक्टर और पुलिस के जवान शामिल थे। आरोपी से पूछताछ करने के बाद टीम उसे अपने साथ पटना ले गई, जहां उसे निगरानी की स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।