Bihar News: बिहार में जहरीला लड्डू खाने से मासूम भाई-बहन की मौत, एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से हड़कंप Bihar News: बिहार में जहरीला लड्डू खाने से मासूम भाई-बहन की मौत, एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से हड़कंप पटना में हथियार के शौक में अपराध की राह पर बढ़ रहे युवक, आलमगंज में पिस्टल के साथ 2 गिरफ्तार Unique Wedding: श्रीकृष्ण बने दूल्हा, बाराती भी आए; हिन्दू रीति रिवाज से युवती ने रचाई ‘माखन चोर’ से शादी Unique Wedding: श्रीकृष्ण बने दूल्हा, बाराती भी आए; हिन्दू रीति रिवाज से युवती ने रचाई ‘माखन चोर’ से शादी पुनपुन में ससुर की गला दबाकर हत्या, बहू समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा सहरसा में पूर्व डीएफओ के खाते से लाखों उड़ाने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, 28 लाख की फर्जी निकासी का आरोप Patna News: पटना में बेकाबू कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, हादसे में बुजुर्ग की मौत; दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने Patna News: पटना में बेकाबू कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, हादसे में बुजुर्ग की मौत; दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने BIHAR: बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के पप्पू यादव, कहा..बिहार में चंगेज खान की सरकार
07-Dec-2025 06:32 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: सुपौल पुलिस ने 26 नवंबर की देर शाम त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड-10 में गल्ला व्यवसायी शशिरंजन जायसवाल पर हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी मामले का आज खुलासा किया है। एसपी शरथ आर. एस. ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो सुपारी किलर, पीड़ित की पत्नी सोनी कुमारी और उसके बचपन का प्रेमी ब्रजेश कुमार शामिल है।
पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल,एक देशी कट्टा,5 जिंदा कारतूस,घटना में प्रयुक्त बाइक और पाँच स्मार्टफोन बरामद किया है। एसपी शरथ आर एस ने बताया कि 26 नवंबर की शाम करीब 7 बजकर 50 मिनट बजे थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड 10 स्थित पोखर के पास अपराधियों ने शशिरंजन जायसवाल को चार गोलियाँ मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। पुलिस ने तत्काल कांड दर्ज कर एसडीपीओ विभास कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को दबोच लिया।
एसपी ने बताया कि जख्मी शशिरंजन का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि शशिरंजन की पत्नी सोनी कुमारी और मधेपुरा निवासी ब्रजेश कुमार शादी से पहले से एक-दूसरे के संपर्क में थे। शादी के बाद भी दोनों की बातचीत जारी रही। इसी दौरान दोनों ने शशिरंजन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए ब्रजेश ने अपने आपराधिक संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए डेढ़ लाख रुपये में शशिरंजन की हत्या की सुपारी दी।
पुलिस ने बताया कि ब्रजेश ने सुपारी किलर सुधांशु कुमार को एक लाख रुपये अग्रिम दे भी दिया था, जिसमें से 62 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने पहले ब्रजेश को दबोचा। पूछताछ में उसने पीड़ित की पत्नी सोनी कुमारी से संबंध और हत्या की साजिश का पूरा राज खोला। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मधेपुरा के भान टेकठी वार्ड 6 से सुपारी किलर सुधांशु कुमार तथा उसके बाद रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया।
सुधांशु ने बताया कि उसने ही पिस्तौल से शशिरंजन पर चार गोली दागी थी,जबकि रूपेश बाइक चला रहा था और अपने पास लोडेड देशी कट्टा रखा था। दोनों आरोपियों के बताये अनुसार पुलिस रविवार की सुबह महेशुआ पोखर के पास पहुँची,जहां बांसबिट्टा से एक लोडेड पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस तथा एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। बरामद हथियारों और कारतूसों को पुलिस ने विधिवत जब्त कर लिया है।
पुलिस ने दोनों सुपारी किलरों पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पूरे गिरोह की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई में एसडीपीओ के अलावे उनकी टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार, जदिया थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन,राजेश्वरी थानाध्यक्ष युगल किशोर कुमार,सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार,सब इंस्पेक्टर लवली कुमारी,पीटीसी मोहम्मद जिलानी टेलर और सुपौल डीआईयूटीम शामिल थे।