ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

सड़क हादसे के बाद भारी बवाल: कार चालक की भीड़ ने कर दी पिटाई

सुपौल के त्रिवेणीगंज–पिपरा मार्ग पर सड़क हादसे के बाद माहौल बेकाबू हो गया। गुस्साई भीड़ ने कार चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी और पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए कार को जबरन अपने कब्जे में लेकर फरार हो गई। गंभीर रूप से घायल वृद्ध का इलाज जारी है।

बिहार

02-Dec-2025 10:13 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: सुपौल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां त्रिवेणीगंज–पिपरा मार्ग पर आज दोपहर बाद हुई सड़क दुर्घटना से अफरा-तफरी मच गयी। हादसे में घायल वृद्ध को लेकर परिजन और ग्रामीण इतने आक्रोशित हो उठे कि कार चालक को खदेड़कर घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर त्रिवेणीगंज बाजार में पकड़ा और उसे घेरकर जमकर पिटाई कर दी। ड्राइवर को बचाने जब पुलिस पहुंची तब आक्रोशित लोगों ने हाथापाई और धक्का मुक्की करने लगे। हालात तब और बिगड़ गया जब भीड़ पुलिस के हाथों से कार छुड़ाकर अपने साथ ले गई। 


दरअसल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूरा गांव के पास आज एनएच 327ई पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर हुए सड़क हादसे ने हालात को अचानक बेकाबू कर दिया। साइकिल से घास लेकर लौट रहे एक 55 वर्षीय कमलेश्वरी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद परिजन और ग्रामीण गुस्से में फट पड़े और आक्रोशित हो उठे।


आक्रोशित लोगों ने भूरा से कार को खदेड़ते हुए उसे त्रिवेणीगंज बाजार के ब्लॉक चौक पर पकड़ा और आक्रोशित भीड़ ने आरोप लगाया कि तेज रफ्तार यूपी नंबर की कार यूपी 61 बीएस 0403 ने वृद्ध को टक्कर मारी है जिसके बाद वे गिरकर उसी सड़क से गुजर रही मोटरसाइकिल से टकरा गए। इस भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार बबलू कुमार और राजकिशोर यादव भी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल कमलेश्वरी यादव को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया,जहां से चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


हादसे के तुरंत बाद भूरा से लेकर ब्लॉक चौक तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया।गुस्साए लोगों ने कार को खदेड़कर ब्लॉक चौक के पास घेर लिया और चालक उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर (यूपी) निवासी अब्दुल हरीश को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन भीड़ का आक्रोश इतना तीखा था कि पुलिसकर्मियों को भी धक्का-मुक्की और हाथापाई का सामना करना पड़ा। लोगों के विरोध और गुस्से के बीच स्थिति कुछ समय के लिए पूरी तरह अनियंत्रित हो गई।


 लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। करीब एक घंटे की मशक्कत और संघर्ष के बाद पुलिस किसी तरह चालक अब्दुल हरीश को भीड़ से निकालकर अस्पताल ले जाने में सफल हुई। पीड़ित कार चालक अब्दुल हरीश ने बताया कि मैं सुपौल कोर्ट से तारीख कर वापस यूपी के गाजीपुर लौट रहा था, तभी अचानक लोगों ने मेरी कार घेर ली। मुझे बाहर घसीटकर निकालना चाहा,मैं लोगों से बार-बार बचाने की गुहार लगा रहा था,लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आक्रोशित लोगों ने बड़ी बेरहमी से मेरी पिटाई कर दी।


घटना का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा यह रहा कि चालक को बचाने के बाद भी पुलिस कार को सुरक्षित नहीं कर सकी। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को धक्का देते हुए कार को जबरन कब्जे में ले लिया और वाहन लेकर मौके से फरार हो गए।पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे,लेकिन भीड़ के आगे वे असहाय नजर आए।करीब एक घंटे तक बाजार में तनाव बना रहा। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि कार आखिरकार किस जगह ले जाई गई है बाजार में हुए इस बवाल ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं। घायल वृद्ध की हालत अभी भी गंभीर है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।


त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कार चालक जब दोषी नहीं था तो घटनास्थल से भागा क्यों,एक्सिडेंट स्थल से कार चालक तेज रफ्तार में निकला और जब उसका पीछा दो बाइक सवार कर रहा तो वह और तेजी से क्यों भाग रहा था,यह जांच का विषय है दोनों तरफ से आवेदन लेकर मामले की जांच की गई।उन्होंने कहा कि भीड़ ने ड्राइवर के साथ मारपीट की है।

SUPAUL: सुपौल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां त्रिवेणीगंज–पिपरा मार्ग पर आज दोपहर बाद हुई सड़क दुर्घटना से अफरा-तफरी मच गयी। हादसे में घायल वृद्ध को लेकर परिजन और ग्रामीण इतने आक्रोशित हो उठे कि कार चालक को खदेड़कर घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर त्रिवेणीगंज बाजार में पकड़ा और उसे घेरकर जमकर पिटाई कर दी। ड्राइवर को बचाने जब पुलिस पहुंची तब आक्रोशित लोगों ने हाथापाई और धक्का मुक्की करने लगे। हालात तब और बिगड़ गया जब भीड़ पुलिस के हाथों से कार छुड़ाकर अपने साथ ले गई। 


दरअसल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूरा गांव के पास आज एनएच 327ई पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर हुए सड़क हादसे ने हालात को अचानक बेकाबू कर दिया। साइकिल से घास लेकर लौट रहे एक 55 वर्षीय कमलेश्वरी यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद परिजन और ग्रामीण गुस्से में फट पड़े और आक्रोशित हो उठे।


आक्रोशित लोगों ने भूरा से कार को खदेड़ते हुए उसे त्रिवेणीगंज बाजार के ब्लॉक चौक पर पकड़ा और आक्रोशित भीड़ ने आरोप लगाया कि तेज रफ्तार यूपी नंबर की कार यूपी 61 बीएस 0403 ने वृद्ध को टक्कर मारी है जिसके बाद वे गिरकर उसी सड़क से गुजर रही मोटरसाइकिल से टकरा गए। इस भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार बबलू कुमार और राजकिशोर यादव भी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल कमलेश्वरी यादव को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया,जहां से चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


हादसे के तुरंत बाद भूरा से लेकर ब्लॉक चौक तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया।गुस्साए लोगों ने कार को खदेड़कर ब्लॉक चौक के पास घेर लिया और चालक उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर (यूपी) निवासी अब्दुल हरीश को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन भीड़ का आक्रोश इतना तीखा था कि पुलिसकर्मियों को भी धक्का-मुक्की और हाथापाई का सामना करना पड़ा। लोगों के विरोध और गुस्से के बीच स्थिति कुछ समय के लिए पूरी तरह अनियंत्रित हो गई।


 लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। करीब एक घंटे की मशक्कत और संघर्ष के बाद पुलिस किसी तरह चालक अब्दुल हरीश को भीड़ से निकालकर अस्पताल ले जाने में सफल हुई। पीड़ित कार चालक अब्दुल हरीश ने बताया कि मैं सुपौल कोर्ट से तारीख कर वापस यूपी के गाजीपुर लौट रहा था, तभी अचानक लोगों ने मेरी कार घेर ली। मुझे बाहर घसीटकर निकालना चाहा,मैं लोगों से बार-बार बचाने की गुहार लगा रहा था,लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आक्रोशित लोगों ने बड़ी बेरहमी से मेरी पिटाई कर दी।


घटना का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा यह रहा कि चालक को बचाने के बाद भी पुलिस कार को सुरक्षित नहीं कर सकी। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को धक्का देते हुए कार को जबरन कब्जे में ले लिया और वाहन लेकर मौके से फरार हो गए।पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे,लेकिन भीड़ के आगे वे असहाय नजर आए।करीब एक घंटे तक बाजार में तनाव बना रहा। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि कार आखिरकार किस जगह ले जाई गई है बाजार में हुए इस बवाल ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं। घायल वृद्ध की हालत अभी भी गंभीर है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।


त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कार चालक जब दोषी नहीं था तो घटनास्थल से भागा क्यों,एक्सिडेंट स्थल से कार चालक तेज रफ्तार में निकला और जब उसका पीछा दो बाइक सवार कर रहा तो वह और तेजी से क्यों भाग रहा था,यह जांच का विषय है दोनों तरफ से आवेदन लेकर मामले की जांच की गई।उन्होंने कहा कि भीड़ ने ड्राइवर के साथ मारपीट की है।