कमिश्नर के औचक निरीक्षण से SKMCH में मचा हड़कंप: बदहाली देख भड़के गिरिवर दयाल सिंह, अधीक्षक की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल होली पर बिहार के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से चलेगी 200 स्पेशल बसें, 1 फरवरी से बुकिंग शुरू मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात भू-माफिया अविनाश आनंद पटना से गिरफ्तार बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बेपर्दा हो गई पुलिस? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, SSP और ASP के बयानों से उठे बेहद गंभीर सवाल Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
15-Jan-2026 08:56 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL- सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित सरदार टोला में बुधवार देर रात शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई मद्य निषेध टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला एएसआई अंजली कुमारी घायल हो गईं।
घायल एएसआई को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिमराही ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि मद्य निषेध टीम गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस संबंध में मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने प्रतापगंज थाना में आवेदन देकर 16 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, जांच जारी रहने के कारण पुलिस ने फिलहाल विस्तृत जानकारी देने से परहेज किया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।