वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
24-Dec-2025 06:49 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: सुपौल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसने ना सिर्फ त्रिवेणीगंज बल्कि पूरे जिले में चर्चा का माहौल बना दिया है। मामला जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड 18 का है, जहाँ एक मॉल में काम करने वाली दो युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह कर लिया। पूरे इलाके में इस अनोखी शादी की चर्चा हो रही है। लोग हैरान हैं कि लड़की होकर लड़की से ही शादी क्यों कर ली? सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियों की पहचान करीब दो वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदली और फिर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। लंबे समय तक एक-दूसरे के संपर्क में रहने और एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। इसी फैसले के बाद मंगलवार की देर रात दोनों युवतियाँ चुपचाप त्रिवेणीगंज मेलाग्राउंड स्थित एक मंदिर पहुँचीं,जहाँ सादे तरीके से उन्होंने विवाह किया। इस दौरान दोनों ने गैस चूल्हे की अग्नि को साक्षी मानते ही उसके सात फेरे लिये। जिसके बाद दोनों ने पति-पत्नी के रूप में सात जन्मों तक साथ देने की कसमें खाई।
शादी के समय मंदिर परिसर में बहुत कम लोग मौजूद थे, जिस कारण यह घटना तत्काल किसी की नजर में नहीं आई। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियाँ पिछले दो महीनों से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में एक किराए के कमरे में साथ रह रही थीं और दोनों एक मॉल में काम करती हैं। बुधवार की सुबह जब वे शादी के बाद अपने कमरे पर लौटीं और यह बात सामने आई, तो पूरे मोहल्ले में हलचल मच गई। घटना की सच्चाई जानने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच दोनों नवविवाहित युवतियों ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
वायरल वीडियो के बाद यह मामला न सिर्फ त्रिवेणीगंज बल्कि पूरे सुपौल जिले और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गया। नवविवाहित युवतियों में पूजा गुप्ता ने इस विवाह में दूल्हे की भूमिका निभाई,जबकि काजल कुमारी दुल्हन बनीं। दोनों का कहना है कि उन्हें लड़कों में कोई रुचि नहीं है, इसलिए उन्होंने आपसी सहमति से एक-दूसरे से विवाह करने का निर्णय लिया। युवतियों ने स्पष्ट किया कि उनका रिश्ता भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है और वे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं।
दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई हैं दोनों को फिजिकल संबंध से भी कोई मतलब नहीं है इस अनोखी शादी को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रतिक्रियाएँ बंटी हुई नजर आ रही हैं। कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आपसी सहमति का मामला बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग सामाजिक परंपराओं और रीति-रिवाजों के दृष्टिकोण से इसे असामान्य कदम मान रहे हैं। फिलहाल यह मामला सुपौल जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लोग इसे लेकर अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं।








सुपौल में दो युवतियों ने अनोखी शादी रचाई। दोनों ने बताया कि उन्हें लड़कों में दिलचस्पी नहीं है, इसलिए उन्होंने आपस में हाथ थामकर साथ जीने का फैसला किया। गैस चूल्हे को साक्षी मानकर सात फेरे लिए ।#Supaul #ViralVideo #UniqueMarriage #InstagramFriendship #BiharNews #SocialMedia… pic.twitter.com/LfoktYqnXl
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 24, 2025