Success Story: 6 बार की असफलता से भी नहीं टूटे हौसले, 7वीं बार में UPSC में हासिल की सफलता; जानें.. निशा की सक्सेस स्टोरी Bihar News: प्रचंड गर्मी के बीच भागलपुर में भीषण आग, कई घर जलकर तबाह Bihar Teacher News: बीपीएससी टीआरई-3 शिक्षकों की पोस्टिंग कब और कैसे होगी ? ACS एस.सिद्धार्थ ने दी यह जानकारी, जानें... Seema Haider: सीमा हैदर ने भारत सरकार से लगाई गुहार "मैं भारत की बहू हूं, मुझे यहीं रहने दिया जाए" पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट, पाकिस्तानी नागरिकों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, कश्मीरी छात्रों को मिला सुरक्षा का भरोसा Success Story: बकरी चराने वाले ने पास की UPSC परीक्षा, पहले प्रयास में ही मिली सफलता; जानिए.. बिरदेव की सक्सेस स्टोरी Pahalgam Terror Attack: नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास के सामने जमकर हुआ विरोध, आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने की उठी मांग Reliance Green Energy : अब हाइड्रोजन बनाएगी रिलायंस, अनंत अंबानी संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी Staff Nurse Govt Jobs 2025: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली, 11 हजार से अधिक पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती; ऐसे करें आवेदन ChatGPT, Deepseek, Gemini : भारत में AI का शुरुआती सफर,अब तक केवल 31% लोगों ने आज़माया जनरेटिव AI टूल्स
08-Apr-2025 06:29 PM
By First Bihar
SIWAN: इस वक्त की बड़ी खबर महाराजगंज से आ रही है जहां बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सीवान डीएम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। किसी तरह दोनों को पुलिस ने वहां से गाड़ी में बिठाकर रवाना किया नहीं तो अनहोनी हो सकती थी।
दरअसल महाराजगंज के टेगड़ा हरकेशपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय बनना है। जिसके लिए जमीन का निरीक्षण करने के लिए महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहुंचे थे। उनके साथ सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता भी थे। जब वो जमीन का निरीक्षण कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने दोनों पर हमला बोल दिया। बीजेपी सांसद और डीएम पर पथराव किया गया और उन पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला किया गया।
ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस ने किसी तरह मोर्चा संभाला। बीजेपी सांसद और डीएम को गाड़ी में बिठाकर वहां से हटाया गया। जिसके कारण वो बाल-बाल बच गये। बीजेपी सांसद और डीएम को देखकर ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि पथराव करने लगे। यदि उन्हें वहां से नहीं हटाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। बताया जाता है कि जिस जमीन पर केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाना है वो जमीन गैर मजरूआ है। जिस पर पिछले कई वर्षों से स्थानीय ग्रामीणों का कब्जा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस जमीन को ना तो हम सरकार को देंगे और ना ही इस पर केंद्रीय विद्यालय बनने देंगे। क्योंकि इसी जमीन से हमसब का रोजी रोटी चलता है। जमीन पर खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। यह जमीन छिन ली जाएगी तब हम क्या करेंगे?
जिनका कहना है कि इसी जमीन में खेती करने से उनका घर परिवार चलता है। वो इस जमीन को नहीं छोड़ना चाहते। जब जमीन हाथ से चली जाएगी तब उनका गुजारा कैसे होगा? जब महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सीवान के डीएम मुकुल कुमार केंद्रीय विद्यालय का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे तब लोग गुस्सा हो गये। उन्हें लगा कि अब जल्द ही जमीन को खाली कराया जाएगा। जब सांसद और डीएम स्थल निरीक्षण करने के बाद लौटन लगे तब ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया.
सीवान में गैरमजरुआ जमीन पर केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो महाराजगंज के तेघड़ा हरकेशपुर गांव का है। ग्रामीण नहीं चाहते हैं कि वहां केंद्रीय विद्यालय का निर्माण हो। इसी को लेकर ग्रामीण निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं। निरीक्षण कर लौटने के दौरान अधिकारियों और सांसद के काफिले को ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला करने लगे। तभी मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए किसी तरह वहां से सांसद और डीएम की गाड़ी को आगे निकाला। इस मामले में प्रशासन द्वारा कुछ ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात कही जा रही है।