1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Dec 2025 02:45:41 PM IST
- फ़ोटो
Delhi wedding viral video : शादी को भारतीय समाज में केवल एक रस्म नहीं, बल्कि जीवन का सबसे बड़ा और भावनात्मक पड़ाव माना जाता है। इसकी हर छोटी-बड़ी परंपरा का अपना महत्व होता है। खासकर फेरों के बाद सिंदूर की रस्म, जो विवाह को पूर्णता देती है। लेकिन अगर इसी रस्म का सबसे जरूरी सामान—सिंदूर—शादी की लिस्ट से ही गायब हो जाए, तो हालात कैसे होंगे? दिल्ली की एक शादी में ठीक ऐसा ही हुआ, जहां दूल्हा-दुल्हन सिंदूर लाना ही भूल गए। हालांकि, यह भूल तनाव या विवाद नहीं, बल्कि हंसी-मजाक और एक वायरल कहानी में बदल गई।
यह घटना दिल्ली में आयोजित एक शादी समारोह की है, जहां दूल्हा हृषि और दुल्हन पूजा सात फेरे लेने के बाद अगली रस्म की तैयारी में थे। मंडप सजा हुआ था, मेहमान मौजूद थे और कैमरे चल रहे थे। जैसे ही सिंदूर की रस्म का समय आया, अचानक पता चला कि सिंदूर तो साथ लाया ही नहीं गया। पहले तो कुछ सेकंड के लिए सभी चौंक गए। परिवार के लोग एक-दूसरे की तरफ देखने लगे कि अब क्या किया जाए। शादी की इतनी अहम रस्म रुक जाना किसी भी परिवार के लिए परेशानी की बात हो सकती है।
इसी बीच दूल्हे हृषि ने मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ देखा और कहा, “हम सिंदूर लाए ही नहीं।” यह सुनते ही माहौल में हल्की-सी हंसी फैल गई। घबराहट की जगह लोगों ने इस स्थिति को मजाक में लेना शुरू कर दिया। कोई कहने लगा कि पास की दुकान से मंगवा लेते हैं, तो किसी ने सुझाव दिया कि इस भीड़-भाड़ में बाहर जाना मुश्किल होगा।
तभी किसी ने एक अनोखा और आधुनिक समाधान सुझाया—ऑनलाइन क्विक डिलीवरी ऐप से सिंदूर ऑर्डर कर दिया जाए। बात आई एक एप की, जो रोजमर्रा के सामान को कुछ ही मिनटों में घर तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है। बिना ज्यादा सोचे-समझे दूल्हे ने मोबाइल निकाला, ऐप खोला और सिंदूर सर्च कर ऑर्डर कर दिया। ऐप पर डिलीवरी टाइम दिखा—सिर्फ 16 मिनट।
अब मंडप में सबकी निगाहें मोबाइल स्क्रीन और समय पर टिक गईं। दूल्हा-दुल्हन शांत बैठे रहे, चेहरे पर मुस्कान थी। पंडित जी ने भी रस्म को कुछ देर के लिए रोक दिया। मेहमान आपस में बातें करने लगे और इस अनोखी स्थिति पर हंसने लगे। किसी ने कहा, “आजकल शादी भी ऐप के भरोसे चल रही है,” तो किसी ने मजाक में जोड़ दिया, “अब शादी की शॉपिंग लिस्ट में एप भी जोड़ना पड़ेगा।”
ठीक 16 मिनट बाद मंडप के बाहर एक डिलीवरी बॉय पहुंचा। उसने सिंदूर का पैकेट सौंपा और सबकी तालियां बज उठीं। वह पल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। इसके बाद दूल्हे ने पूरे सम्मान और खुशी के साथ दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा और शादी की रस्म पूरी हुई। जो पल कुछ देर पहले परेशानी बन सकता था, वह अब खुशी और हंसी में बदल चुका था।
इस पूरे घटनाक्रम को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया, जिसे बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। लाखों लोगों ने इसे देखा और हजारों ने इस पर कमेंट किए। किसी ने लिखा, “एप ने सच में शादी बचा ली,” तो किसी ने कहा, “अब शादियों में पंडित के साथ डिलीवरी ऐप भी जरूरी है।” कई यूजर्स ने इसे आज के डिजिटल इंडिया की सच्ची तस्वीर बताया, जहां टेक्नोलॉजी हर छोटे-बड़े काम में मददगार बन रही है।
यह घटना सिर्फ एक मजेदार किस्सा नहीं, बल्कि यह दिखाती है कि बदलते समय के साथ हमारी जिंदगी और परंपराएं कैसे टेक्नोलॉजी के साथ तालमेल बिठा रही हैं। पहले जहां ऐसी भूलें तनाव और विवाद का कारण बन सकती थीं, वहीं आज समाधान बस एक क्लिक दूर है। साथ ही यह भी साबित होता है कि शादी जैसे बड़े मौके पर हुई छोटी भूलें कभी-कभी जिंदगी की सबसे खूबसूरत और यादगार यादें बन जाती हैं।