ब्रेकिंग न्यूज़

shreyas iyer : टॉप फॉर्म के बाद भी प्लेइंग 11 में नहीं फीट हो रहे श्रेयस अय्यर, कोहली के टीम में आते ही कट जाएगा पत्ता ? Road Accident In Bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! ट्रैक्टर पलटने से प्रिंसिपल की मौत, गाड़ी ने पैदल यात्री को भी रौंदा Bihar Regiment Centre: बिहार रेजिमेंट सेंटर के सूबेदार के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, परिजनों में मातम का माहौल Patna Accident News: छोटे भाई की निकलने से पहले घर से उठी बड़े भाई की अर्थी, परिवार में मातम का माहौल Bihar News: नए साल में भ्रष्ट अधिकारियों पर टूट पड़ी निगरानी ब्यूरो, दो धनकुबेर के खिलाफ DA केस तो चार को रिश्वत लेते भेजा जेल Bihar Land Survey: जमीन मालिकों को बड़ी राहत, इस डेट तक करवा लें यह काम;लगने वाला है विशेष शिविर Smart Meter: खुशखबरी! मिल गया बिजली बिल कम करने का नया तरीका, अब AI के जरिए शुरू होगा यह काम Bihar Ips Officers: बिहार कैडर की IPS लिपि सिंह समेत 8 अफसरों को मिला प्रमोशन, लिस्ट देखें... BIHAR CRIME : शौचालय में पानी रखने गई विवाहिता की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हडकंप BIHAR NEWS : MP सुदामा प्रसाद ने भोजपुर DM की लोकसभा अध्यक्ष से की शिकायत, जानिए क्या है मामला?

Bihar Police : 'जब प्यार किया तो डरना क्या ...', अनाथ लड़की से पुलिसकर्मी ने रचाई शादी, 180 km दूर से बैंड-बाजे के साथ घर लाया बारात

Bihar Police : ऐसे में अब एक ताजा मामला शिवहर से सामने आ रहा है। जहां एक ऐसी शादी हुई है जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक पुलिसकर्मी ने अनाथ लड़की से शादी की है।

BIHAR NEWS

07-Feb-2025 11:30 AM

Bihar Police : बिहार हमेशा से ही अपने अनोखे चीज़ों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। ऐसे में अब एक ताजा मामला शिवहर से सामने आ रहा है। जहां एक ऐसी शादी हुई है जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक पुलिसकर्मी ने अनाथ लड़की से शादी की है। इतना ही नहीं इस पुलिसकर्मी ने 180 किलोमीटर दूर आकर शादी रचाई है। 


दरअसल, बिहार के छोटे से जिला शिवहर से एक ऐसे खबर निकलकर सामने आई है कि चर्चा का विषय बन गया है। ऐसा कहा जाता है जोड़ी ऊपर वाले ही बनाकर भेजते है साथी को खोजने में सिर्फ समय लग जाता है। हम आपको आज एक पुलिस वाले कि कहानी बता रहे है एक अनाथ लड़कीं का हाथ थामकर ज़िंदगी भर साथ देने के लिए सात वचन लिया है। 


यह कहानी शिवहर जिला के पुरनहिया थाना में वर्तमान में पदस्थापित सिपाही मुन्ना कुमार की है। जो पूर्व में श्यामपुर भटहां थाना पर रहते थे। शिवहर से थाना आते जाते थे इसी दौरान बीच रास्ते मे फतेहपुर थाना क्षेत्र के कहतरवा गांव में एक लड़की से मुलाकात होती है। मुलाकात के बाद बात थोड़ी ओर आगे बढ़ी उसके बाद फोन पर बात शुरू हुई। 


बताया जा रहा है कि लड़की गीता कुमारी के इस दुनिया मे कोई नही है वो अपने मामा के घर कहतरवा मे रहकर मामा मामी के साथ जीवन यापन करती थी. लड़का सिपाही मुन्ना कुमार पटना जिला का रहने वाला है। समय के साथ साथ प्यार भी दोनो का ओर गहरा होते गया। उसके बाद दोनों ने जीने मरने की कसमें खाने लगी। खेर एक कहावत है ऊपर वाले जबतक अलग नही कर सकते तब तक नीचे वाले क्या बिगाड़ सकते है। 


ऐसे में समय बीतता गया है। लेकिन दोनो प्रेमी डर के कारण अपने अपने घर पर नही बोलते थे। लेकिन फिर एक दिन लड़कीं और लड़का दोनो डरते हुए अपने अपने घर पर बात बताई। इसके बाद दोनो परिवार राजी हो गए। लड़कीं का मामा शादी करवाने को लेकर राजी हो गए। इसके बाद लड़का बेंड बाजा बारात के साथ लड़कीं को अपनाने के लिए शिवहर आ गया। 


इधर से लड़कीं वाले ने भी शहर के एक निजी होटल में पहुँचकर पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी किया और ज़िंदगी भर एक दूसरे के साथ देने के लिए सात फेरे लिए। इस शादी में  लड़का लड़की को आशीर्वाद देने लिए श्यामपुर भटहां थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, पुरनहिया थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह समेत पहुंचे।

रिपोर्ट - समीर कुमार झा