ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है... Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी

Bihar homeguard scam : होमगार्ड बहाली में बड़ा घोटाला, 4–5 लाख में पास कराने का खेल उजागर!

Bihar homeguard scam : बिहार के समस्तीपुर में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। चार से पांच लाख रुपये लेकर परीक्षा पास कराने का खेल संगठित तरीके से चलाया जा रहा था, जिसमें बिचौलियों और अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है।

समस्तीपुर होमगार्ड घोटाला, बिहार बहाली फर्जीवाड़ा, फिजिकल टेस्ट घोटाला, रंग का रिबन घोटाला, ADM राजेश कुमार सिंह, Samastipur Homeguard scam, Bihar recruitment scam, ribbon scam Bihar, fake physical te

04-Jun-2025 11:24 AM

By First Bihar

Bihar homeguard scam : बिहार के समस्तीपुर जिले में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान एक संगठित घोटाले का खुलासा हुआ है। इस घोटाले में अभ्यर्थियों से 4 से 5 लाख रुपये लेकर फिजिकल टेस्ट पास कराने का खेल चल रहा था। यह पूरा रैकेट बिचौलियों और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित हो रहा था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिन अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में पास कराना होता था, उन्हें मैदान में एक खास रंग का रिबन पहनाया जाता था, जिससे ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को उनकी पहचान हो जाती थी।


नोडल अधिकारियों की शिकायत से खुला घोटाला

यह घोटाला तब सामने आया जब ADM (आपदा) राजेश कुमार सिंह को मैदान में ड्यूटी पर तैनात शारीरिक शिक्षकों और नोडल अधिकारियों ने एक लिखित शिकायत सौंपी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजेश कुमार सिंह ने 31 मई को समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को एक गोपनीय रिपोर्ट सौंपी, जिसमें पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया गया।


जिला कमांडेंट पर कार्रवाई, जांच के आदेश 

रिपोर्ट में होमगार्ड के जिला कमांडेंट मोहम्मद एहतेशाम अली की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। इसके बाद डीएम ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बहाली प्रक्रिया से हटा दिया और उनकी जगह इंस्पेक्टर संजीव रंजन प्रसाद को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जिसकी कमान ADM राजेश कुमार सिंह को सौंपी गई है।


750 पदों के लिए 25,369 आवेदन, 15 अभ्यर्थी जांच के घेरे में

इस बहाली प्रक्रिया में 750 पदों के लिए कुल 25,369 आवेदन आए थे, जिनमें 19,290 पुरुष, 6,078 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। फिलहाल यह प्रक्रिया समस्तीपुर के दुधपुरा पुलिस लाइन मैदान में चल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 15 ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान की गई है, जिन्होंने फिजिकल टेस्ट के दौरान खास रंग का रिबन पहना था। प्रशासन अब इन अभ्यर्थियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।