10 साल तक JE पद पर काम, लेकिन डिग्री निकली फर्जी, खगड़िया नगर परिषद में बड़ा घोटाला उजागर बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता
19-Apr-2025 03:14 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: बिहार के सहरसा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। सिमरी बख्तियापुर प्रखंड के रायपुरा गांव के रहने वाले रघुनंदन सिंह अपने बेटे की शादी में शरीक होकर मधेपुरा जिले के लक्षमिनियां से बारात के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी उनकी तेज़ रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हवा में उड़ी कार
सहरसा में शादी से लौट रही बारातियों की कार हादसे का शिकार हो गयी। तेज रफ्तार के कारण कार हवा में उड़ने के बाद बांसबारी में जाकर पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सहरसा जिले के दुधैला के चावी टोला के पास स्थित नई सड़क पर हुआ। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क से उछलकर हवा में उड़ी, फिर बगल के बांसबारी में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि कार के चारों पहिए ऊपर हो गए और लोग नीचे दब गये।
ग्रामीणों ने की मदद
गाड़ी में करीब छह लोग सवार थे, जिनमें सभी घायल हो गए। मौके पर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी निजी चिकित्सकों के पास भेजा गया। ग्रामीणों की तत्परता से तत्काल राहत पहुंचाई जा सकी।
पुलिस को नहीं दी गई तत्काल सूचना
घटना की पुष्टि करते हुए सोनवर्षा कचहरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी परिजन या स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को आधिकारिक सूचना नहीं दी है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना से चौकीदार को मौके पर भेजा गया है और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्राथमिक तौर पर यह स्पष्ट हो चुका है कि तेज रफ्तार ही इस हादसे की मुख्य वजह थी। नई सड़क पर रफ्तार का ज्यादा हो जाना और अचानक मोड़ या बाधा आने पर नियंत्रण खो देना ऐसी घटनाओं को आम बना देता है। शादी की खुशियों के माहौल में इस तरह के हादसे ने एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सड़क पर ज़रा सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है। इस तरह की घटनाएं ना हो इसके लिए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूकर करना बेहद जरूरी है। जिससे इस तरह के हादसे को रोका जा सके।