ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

सहरसा में बारात से लौट रही कार पलटी, तेज रफ्तार बना हादसे की वजह, 6 लोग घायल

शादी की खुशियों के माहौल में इस तरह के हादसे ने एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सड़क पर ज़रा सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।

ACCIDENT

19-Apr-2025 03:14 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: बिहार के सहरसा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। सिमरी बख्तियापुर प्रखंड के रायपुरा गांव के रहने वाले रघुनंदन सिंह अपने बेटे की शादी में शरीक होकर मधेपुरा जिले के लक्षमिनियां से बारात के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी उनकी तेज़ रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


हवा में उड़ी कार

 सहरसा में शादी से लौट रही बारातियों की कार हादसे का शिकार हो गयी। तेज रफ्तार के कारण कार हवा में उड़ने के बाद बांसबारी में जाकर पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सहरसा जिले के दुधैला के चावी टोला के पास स्थित नई सड़क पर हुआ। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क से उछलकर हवा में उड़ी, फिर बगल के बांसबारी में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि कार के चारों पहिए ऊपर हो गए और लोग नीचे दब गये।


ग्रामीणों ने की मदद

गाड़ी में करीब छह लोग सवार थे, जिनमें सभी घायल हो गए। मौके पर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी निजी चिकित्सकों के पास भेजा गया। ग्रामीणों की तत्परता से तत्काल राहत पहुंचाई जा सकी।


पुलिस को नहीं दी गई तत्काल सूचना

घटना की पुष्टि करते हुए सोनवर्षा कचहरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी परिजन या स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को आधिकारिक सूचना नहीं दी है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना से चौकीदार को मौके पर भेजा गया है और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्राथमिक तौर पर यह स्पष्ट हो चुका है कि तेज रफ्तार ही इस हादसे की मुख्य वजह थी। नई सड़क पर रफ्तार का ज्यादा हो जाना और अचानक मोड़ या बाधा आने पर नियंत्रण खो देना ऐसी घटनाओं को आम बना देता है। शादी की खुशियों के माहौल में इस तरह के हादसे ने एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सड़क पर ज़रा सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है। इस तरह की घटनाएं ना हो इसके लिए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूकर करना बेहद जरूरी है। जिससे इस तरह के हादसे को रोका जा सके।