ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर Bihar Election News : BJP में कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, 33% पुराने कैंडिडेट का नाम कटा; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा आदेश, एजेंसियों को जारी किए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा आदेश, एजेंसियों को जारी किए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप , Bihar Assembly Election 2025 : बाहुबली पूर्व विधायक के पत्नी बिहार की सबसे अधिक पैसे वाली नेता, जानिए सबसे गरीब का क्या है नाम Bihar Crime News: बिहार में चार दिन से लापता युवती का बोरे में मिला शव, हत्या कर फेंकने की आशंका; पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा की करती थी तैयारी Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में ग्रुप D कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी, अब इस काम के लिए 200 नहीं, मिलेंगे इतने रुपये

सहरसा में बारात से लौट रही कार पलटी, तेज रफ्तार बना हादसे की वजह, 6 लोग घायल

शादी की खुशियों के माहौल में इस तरह के हादसे ने एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सड़क पर ज़रा सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।

ACCIDENT

19-Apr-2025 03:14 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: बिहार के सहरसा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। सिमरी बख्तियापुर प्रखंड के रायपुरा गांव के रहने वाले रघुनंदन सिंह अपने बेटे की शादी में शरीक होकर मधेपुरा जिले के लक्षमिनियां से बारात के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी उनकी तेज़ रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


हवा में उड़ी कार

 सहरसा में शादी से लौट रही बारातियों की कार हादसे का शिकार हो गयी। तेज रफ्तार के कारण कार हवा में उड़ने के बाद बांसबारी में जाकर पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सहरसा जिले के दुधैला के चावी टोला के पास स्थित नई सड़क पर हुआ। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क से उछलकर हवा में उड़ी, फिर बगल के बांसबारी में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि कार के चारों पहिए ऊपर हो गए और लोग नीचे दब गये।


ग्रामीणों ने की मदद

गाड़ी में करीब छह लोग सवार थे, जिनमें सभी घायल हो गए। मौके पर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी निजी चिकित्सकों के पास भेजा गया। ग्रामीणों की तत्परता से तत्काल राहत पहुंचाई जा सकी।


पुलिस को नहीं दी गई तत्काल सूचना

घटना की पुष्टि करते हुए सोनवर्षा कचहरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी परिजन या स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को आधिकारिक सूचना नहीं दी है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना से चौकीदार को मौके पर भेजा गया है और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्राथमिक तौर पर यह स्पष्ट हो चुका है कि तेज रफ्तार ही इस हादसे की मुख्य वजह थी। नई सड़क पर रफ्तार का ज्यादा हो जाना और अचानक मोड़ या बाधा आने पर नियंत्रण खो देना ऐसी घटनाओं को आम बना देता है। शादी की खुशियों के माहौल में इस तरह के हादसे ने एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सड़क पर ज़रा सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है। इस तरह की घटनाएं ना हो इसके लिए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूकर करना बेहद जरूरी है। जिससे इस तरह के हादसे को रोका जा सके।