Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दरभंगा में जश्न, संजय सरावगी के घर पर उमड़े कार्यकर्ता, एक साथ मनाई होली और दिवाली Bihar State Highways: बिहार के इस जिले में मील का पत्थर साबित होगी यह सड़क परियोजना, खुलेंगे रोजगार और व्यापार के नए अवसर; खर्च होंगे 360 करोड़ Bihar State Highways: बिहार के इस जिले में मील का पत्थर साबित होगी यह सड़क परियोजना, खुलेंगे रोजगार और व्यापार के नए अवसर; खर्च होंगे 360 करोड़ Patna Crime News: पटना में फायरिंग की वारदात से हड़कंप, गोलीबारी में शख्स को लगी गोली Patna Crime News: पटना में फायरिंग की वारदात से हड़कंप, गोलीबारी में शख्स को लगी गोली चार पीढ़ियों से देशसेवा की परंपरा निभा रहा प्रियंका का परिवार, वायुसेना में बनीं अफसर
26-Aug-2025 11:24 AM
By RITESH HUNNY
ROAD ACCIDENT : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है हो जिस दिन सड़क हादसे के मामले लोगों की जान नहीं जाता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सहरसा से सामने आ रहा है। जहां दो लोगों की मौत हो गई। फिलहाल घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के बराही चौक पर अनियंत्रित स्कार्पियो एक घर में जा घुसा। जहां सो रहे पति-पत्नी की कुचलने से मौत हो गई। दोनों की पहचान लक्ष्मी पासवान एवं तारा देवी के रूप में हुई है। इसके बाद लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने इस मामले में कई मांग रखी है।
इस घटना को लेकर ग्रामीण एवं परिजन का कहना है। घर में पति-पत्नी सो रहे थे। अज्ञात स्कार्पियो बराही चौक से अनियंत्रित होकर कूचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में स्कार्पियो के अंदर से शव को निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से वाहन चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शव सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो से पुलिस लिखा प्लेट भी बरामद किया गया है।
वहीं, घटना से आहत और आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बराही चौक के समीप यातायात अवरुद्ध कर अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ नारेबाजी किया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। वहीं स्कॉर्पियो चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने पीड़ित परिवार से मिलकर दु:खद घटना पर गहरी शोक जताई है।
इधर,इस बाबत नवहट्टा थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मौके से चालक को हिरासत में लिया गया है। वहीं बरामद पुलिस लिखा प्लेट की भी जाँच चल रही है।