ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

पूर्वी चंपारण में शर्मनाक घटना: टैंकर के पलटने के बाद तेल लूटने की मची होड़, किसी ने नहीं की घायल ड्राइवर की मदद

Motihari, Sugauli टैंकर पलटने के बाद लोग बाल्टी लेकर तेल लूटने के लिए पहुंच गये और देखते ही देखते पूरा टैंकर खाली कर दिया लेकिन किसी ने इस दौरान घायल ड्राइवर की मदद नहीं की। ड्राइवर जान बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन सब तेल को लूटने में व्यस्त थे।

bihar

01-May-2025 04:36 PM

By First Bihar

EAST CHAMPARAN: पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड अंतर्गत छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर बुधवार की अहले सुबह एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई। जहां बंगरा गांव के पास रक्सौल की ओर जा रही एक सोयाबीन तेल से लदी टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गई। 


हादसे के तुरंत बाद टैंकर से कच्चा तेल बहने लगा जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण बाल्टी लेकर मौके पर पहुंचे और तेल को लूटने लगे। देखते ही देखते पूरा टैंकर खाली कर दिया लेकिन इस दौरान टैंकर के ड्राइवर की मदद नहीं की। ड्राइवर जान बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन सब तेल को लूटने में व्यस्त थे। 


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर घायल हो गया और मदद के लिए चीखता रहा लेकिन लेकिन वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसकी सुध नहीं ली। सभी तेल लूटने में लगे हुए थे। अपने-अपने घरों से बाल्टी, डिब्बा, बोतल, और गैलन लेकर लोग तेल लूटने के लिए पहुंचने लगे। जिसे जितना मिला उतना तेल भरकर घर ले गये। इसमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी शामिल थे।


घायल टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि वो कोलकाता से नेपाल के वीरगंज जा रहा था तभी टोल प्लाजा के पास अचानक एक ट्रैक्टर सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गयी। टैंकर पलटने के बाद तेल का रिसाव होने लगा। टैंकर से सोयाबीन का तेल लीक होने लगा।


 जिसे देख तेल को लूटने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गयी। लेकिन किसी ने उसकी जान नहीं बचाई। सभी तेल लूटने में लगे हुए थे। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखने के बाद भी लोग तेल लूटते रहे। ऐसा लग रहा था कि इनमें पुलिस का कोई डर नहीं है। पुलिस भी ग्रामीणों की भारी भीड़ के सामने बेबस नजर आई। 


पुलिस की मौजूदगी में भी लोग बाल्टी में तेल भरने में व्यस्त दिखे। वही तेल लूटते लोगों की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह भीड़ ने टैंकर को पूरी तरह खाली कर दिया।


 इस पूरी घटना ने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सामाजिक संवेदनहीनता की भी पराकाष्ठा दिखा दी है। एक ओर घायल चालक मदद की गुहार लगाता रहा वही दूसरी ओर लोग तेल लूटने में लगे रहे। यह दृश्य न सिर्फ शर्मनाक था, बल्कि मानवता पर भी एक गंभीर प्रश्नचिह्न लगा गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।