ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

राजन हत्याकांड: आरोपी राजा सिंह समेत 9 पर कुर्की की तैयारी, पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

मोतिहारी के चर्चित राजन हत्याकांड में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। मुख्य आरोपी राजा सिंह समेत 9 लोगों के घर इश्तेहार चिपकाए गए हैं। दो दिन में आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की की कार्रवाई।

Bihar

03-Aug-2025 10:39 PM

By First Bihar

MOTIHARI: चर्चित राजन हत्याकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। नगर थाना क्षेत्र के इस मामले में मुख्य आरोपी राजा सिंह समेत 9 आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया गया है। पुलिस ने साफ़ कर दिया है कि अगर ये आरोपी दो दिनों के भीतर कोर्ट या थाने में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इश्तेहार की कार्रवाई नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के घरों पर विधिवत नोटिस चिपकाया गया है और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए अंतिम चेतावनी दी गई है। 


घटना महाबीरी झंडा जुलूस से लौटने के दौरान हुई थी, जब राजन और राजा के बीच पूर्व की रंजिश को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान चाकू लगने से राजन की मौत हो गई थी। इस हत्या के बाद क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया। गुस्साए राजन समर्थकों ने राजा के घर पर हमला कर दिया और उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही चार घंटे तक गांधी चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बाज़ार भी बंद कर दिए गए थे। घटना के बाद से पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई। राजा के घर पर लगातार पुलिस निगरानी रखी जा रही है और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखा गया है।


सभी आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाते हुए नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि दो दिनों के अंदर यदि सभी आरोपी पुलिस या कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके घर पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि महावीरी झंडा से वापसी के दौरान राजन और राजा के बीच पूर्व के रंजिश को लेटकर विवाद हुआ था। जिसमें चाक़ू लगने से राजन की मौत हो गई थी। इस घटना से नाराज़ राजन के समर्थकों ने राजा के घर पर हमला कर उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। उसके बाद चार घंटे तक गांधी चौक को जाम रखा था। वहीं इस हत्या के विरोध में बाज़ार भी बंद रखा था। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में बल की तैनाती की गई थी, घटना के चार दिन बाद राजा के घर पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिस निगरानी कर रही है। घटना के बाद से राजा सहित अन्य आरोपी फरार है। पुलिस ने इन पर इनाम भी घोषित कर दिया है। माइकिंग और बैंड-बाजे के साथ पुलिस घर पर गई थी। पुलिस ने माइकिंग कर कहा कि किसी भी हालत में सरेंडर करे वरना कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। 

सोहराब आलम शाहिल की रिपोर्ट