Bihar News: लंबी दूरी की ट्रेनों की बढ़ाई गई सुरक्षा, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद रेलवे ने लिया फैसला फोर्थ क्लास की छात्रा के साथ टीचर ने किया बैड टच, गुस्साएं परिजनों ने जमकर काटा बवाल ग्रुप लोन देने वाले बैंक कर्मी से शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने मंदिर में रचाई शादी Bihar News: अब ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, जलजमाव और जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति Famous Sweets in Patna: पटना की यह दुकान चंद्रकला के लिए फेमस, इसे खाने दूर-दूर से आते हैं लोग Bihar News: दुष्कर्म के आरोपित गया DSP ने कोर्ट में किया सरेंडर, 20 मार्च 2020 को भागलपुर में दर्ज हुआ था केस 15 फरवरी को बक्सर में CM नीतीश की प्रगति यात्रा, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे शाहाबाद DIG गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, मोदी सरकार को 33 दिनों का अल्टीमेटम विद्या विहार करियर प्लस के छात्रों ने जेईई मेन 2025 में लहराया परचम, भास्कर आर्य ने किया शानदार प्रदर्शन गोपालगंज के लाल क्रिकेटर मुकेश कुमार का जोरदार स्वागत, बच्चों से बोले..पढ़ाई के साथ-साथ खेलें और आगे बढ़ें
11-Feb-2025 06:11 PM
By FIRST BIHAR
PM Awas Yojana: ग्रामीण विकास विभाग ने पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए गाइडलाइन में बदलाव किया है। नई गाइडलाइन के अनुसार, यदि परिवार का मुखिया प्रतिमाह 15 हजार रुपये कमाता है और उसके पास बाइक है, तब भी उसे पीएम आवास योजना का लाभ मिल सकेगा। पहले बाइक होने पर पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाता था, और प्रतिमाह 10 हजार रुपये से अधिक कमाने वालों को भी इसका लाभ नहीं दिया जाता था।
सर्वेक्षण में ऐसे लाभुकों को भी चिह्नित किया जाना है, जिनका नाम पूर्व से पीएम आवास योजना की सूची में दर्ज है, लेकिन उन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। नई गाइडलाइन के अनुसार, यदि किसी परिवार को अब तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है और वे अपनी पसंद का मकान बनवाना चाह रहे हैं, तो इसका विकल्प भी दिया गया है।
हालांकि, जिनके पास आवास प्लस राशन कार्ड व जॉब कार्ड है और उनके नाम से 50 हजार या उससे अधिक का केसीसी है या तीन पहिया वाहन भी है, तो उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। परिवार का कोई सदस्य आयकर या व्यावसायिक कर का भुगतान करता है तो उन्हें भी इसका लाभ नहीं मिलेगा।
पकड़ीदयाल के बीडीओ मृत्युंजय कुमार के अनुसार, नई गाइडलाइन में घर के मुखिया के लिए प्रतिमाह 15 हजार रुपये कमाने और बाइक होने पर भी आवास योजना का लाभ मिलने का प्रावधान है। सर्वेक्षण में पुराने लाभार्थियों को भी चिह्नित किया जाएगा, जिन्हें अभी तक लाभ नहीं मिला है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल अनुमंडल के पांचों प्रखंडों में कच्चे मकान वाले गरीब परिवारों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। यह सर्वे 31 मार्च तक पूरा होगा और इसके बाद लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी। नए वित्तीय वर्ष से चयनित लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
आवास सहायकों द्वारा पंचायतों में संबंधित वार्ड सदस्य के सहयोग से वार्ड स्तर पर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी योग्य लाभुकों का नाम सूची में शामिल हो। आवास सहायक यह देख रहे हैं कि किनके पास पक्का मकान नहीं है या वे बेघर हैं। इसके बाद आवास प्लस ऐप के माध्यम से सूची तैयार की जाएगी।