Bihar Crime News: बिहार में पति ने पत्नी को दी खौफनाक सजा, पारिवारिक विवाद में बेरहमी से मौत का घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में पति ने पत्नी को दी खौफनाक सजा, पारिवारिक विवाद में बेरहमी से मौत का घाट उतारा त्योहार और चुनावी सीजन में पटना रेल पुलिस अलर्ट, स्टेशन और ट्रेनों में जांच अभियान तेज Tejas Express : तेजस एक्सप्रेस: देश की पहली ट्रेन जहां लेट होने पर यात्रियों को मिलता है मुआवजा; जानिए क्या है तरीका Bihar Politics: ‘बिहार की जनता खत्म करेगी तेजस्वी का अहंकार’ पीएम मोदी की मां को अपशब्द करने पर रोहित कुमार सिंह का हमला Bihar Politics: ‘बिहार की जनता खत्म करेगी तेजस्वी का अहंकार’ पीएम मोदी की मां को अपशब्द करने पर रोहित कुमार सिंह का हमला शारदीय नवरात्रि 2025: क्यों चढ़ाया जाता है मां दुर्गा को लाल गुड़हल का फूल? जानिए.. धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व शारदीय नवरात्रि 2025: क्यों चढ़ाया जाता है मां दुर्गा को लाल गुड़हल का फूल? जानिए.. धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व Goods and Services Tax: GST का नया बदलाव कल से होगा लागू, जानें पूरी जानकारी NITISH KUMAR : बिहार के वकीलों के लिए बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एलान; अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए
21-Sep-2025 12:45 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के महुआवा थाना क्षेत्र के पंचपोखरिया गांव में नकाबपोश डकैतों ने एक घर में बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है। डकैती के दौरान महिला-पुरुष सहित घर के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की गई और करीब एक घंटे तक घर के 12 कमरों के दरवाजे खोलकर लूटपाट की गई। डकैतों ने जेवरात, नकदी समेत अन्य कीमती सामान लूटे और घर के सदस्यों को बंधक बनाकर प्रताड़ित किया।
मौके पर मौजूद सतृढ़न राम ने बताया कि रात के समय सो रहे थे कि अचानक सामान टूटने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलने पर कुछ नकाबपोश लोग खड़े थे, जिन्हें पकड़ने पर उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया और अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद डकैतों ने रॉड से उनकी मारपीट की। घर के मालिक रामचंद्र राम ने बताया कि ग्रिल बजने पर बाहर निकले तो डकैतों ने उन्हें पकड़ लिया और जबरदस्ती पूछा कि पैसा और जेवर कहाँ रखे हैं। उनकी भाभी को भी बाहर निकालकर मारपीट की गई, और कान से जेवर नोच लिए गए, जिससे उसका कान फट गया। वहीं दुखी देवी ने बताया कि बाहर निकलते ही उनके जेवर छीन लिए गए और मारपीट के बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया।
डकैतों ने इसके बाद आसपास के अन्य घरों में भी लूटपाट की कोशिश की। जयप्रकाश के घर में घुसकर मारपीट की गई, जहां उनकी पत्नी बार-बार गुहार लगाती रहीं कि जो सामान चाहिए, ले जाओ, लेकिन पति को मत मारो। इसके बावजूद डकैतों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी और घर में लूटपाट जारी रखी।
यह घटना महुआवा थाना क्षेत्र के पंचपोखरिया गांव की है, जो मोतिहारी से लगभग साठ किलोमीटर दूर है। दिलचस्प बात यह है कि डकैती स्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर दो एसएसबी कैंप स्थित हैं, लेकिन डकैतों की कोई भनक पुलिस को नहीं लग सकी। डकैतों के जाने के आधे घंटे बाद महुआवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक लोहे की रॉड तथा डंडा बरामद किया। इसके बाद सुबह दस बजे एसएसबी और महुआवा पुलिस डॉग स्क्वाड के साथ जांच में जुट गई।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डकैती की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है, और छापेमारी जारी है। जल्द ही डकैतों को पकड़ने का दावा किया गया है। एसपी ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह वारदात क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमियों को उजागर करती है, खासकर तब जब डकैती स्थल के पास सुरक्षा बल के कैंप मौजूद हैं। स्थानीय लोग इस घटना से भयभीत हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
पूर्वी चंपारण से सोहराब आलम की रिपोर्ट