ब्रेकिंग न्यूज़

कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश airfare surge : हवाई किराए की लूट पर केंद्र की सख्ती, एयरलाइंस की मनमानी पर रोक; तय हुआ नया किराया Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Arwal road accident : NH-139 पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, मैकेनिक की मौके पर मौत Bihar News: बिहार में स्कूल जा रही छात्राओं पर टूटकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, हादसे में एक लड़की की मौत; कई झुलसीं Home Minister Bihar : गृह मंत्री सम्राट चौधरी का तीन महीने का अल्टीमेटम, DGP को मिले 5 बड़े टारगेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर

Bihar News: जो लेना है ले जाइए, मेरे पति को छोड़ दीजिए.... डकैतों ने गांव में की बड़ी लूट, महिलाओं से मारपीट कर छीनें जेवर

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के महुआवा थाना क्षेत्र के पंचपोखरिया गांव में नकाबपोश डकैतों ने एक घर में बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है। डकैती के दौरान महिला-पुरुष सहित घर के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की गई।

Bihar News

21-Sep-2025 12:45 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के महुआवा थाना क्षेत्र के पंचपोखरिया गांव में नकाबपोश डकैतों ने एक घर में बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है। डकैती के दौरान महिला-पुरुष सहित घर के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की गई और करीब एक घंटे तक घर के 12 कमरों के दरवाजे खोलकर लूटपाट की गई। डकैतों ने जेवरात, नकदी समेत अन्य कीमती सामान लूटे और घर के सदस्यों को बंधक बनाकर प्रताड़ित किया।


मौके पर मौजूद सतृढ़न राम ने बताया कि रात के समय सो रहे थे कि अचानक सामान टूटने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलने पर कुछ नकाबपोश लोग खड़े थे, जिन्हें पकड़ने पर उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया और अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद डकैतों ने रॉड से उनकी मारपीट की। घर के मालिक रामचंद्र राम ने बताया कि ग्रिल बजने पर बाहर निकले तो डकैतों ने उन्हें पकड़ लिया और जबरदस्ती पूछा कि पैसा और जेवर कहाँ रखे हैं। उनकी भाभी को भी बाहर निकालकर मारपीट की गई, और कान से जेवर नोच लिए गए, जिससे उसका कान फट गया। वहीं दुखी देवी ने बताया कि बाहर निकलते ही उनके जेवर छीन लिए गए और मारपीट के बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया।


डकैतों ने इसके बाद आसपास के अन्य घरों में भी लूटपाट की कोशिश की। जयप्रकाश के घर में घुसकर मारपीट की गई, जहां उनकी पत्नी बार-बार गुहार लगाती रहीं कि जो सामान चाहिए, ले जाओ, लेकिन पति को मत मारो। इसके बावजूद डकैतों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी और घर में लूटपाट जारी रखी।


यह घटना महुआवा थाना क्षेत्र के पंचपोखरिया गांव की है, जो मोतिहारी से लगभग साठ किलोमीटर दूर है। दिलचस्प बात यह है कि डकैती स्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर दो एसएसबी कैंप स्थित हैं, लेकिन डकैतों की कोई भनक पुलिस को नहीं लग सकी। डकैतों के जाने के आधे घंटे बाद महुआवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक लोहे की रॉड तथा डंडा बरामद किया। इसके बाद सुबह दस बजे एसएसबी और महुआवा पुलिस डॉग स्क्वाड के साथ जांच में जुट गई।


मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डकैती की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है, और छापेमारी जारी है। जल्द ही डकैतों को पकड़ने का दावा किया गया है। एसपी ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


यह वारदात क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमियों को उजागर करती है, खासकर तब जब डकैती स्थल के पास सुरक्षा बल के कैंप मौजूद हैं। स्थानीय लोग इस घटना से भयभीत हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

पूर्वी चंपारण से सोहराब आलम की रिपोर्ट