मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
12-Oct-2025 07:41 PM
By First Bihar
MOTIHARI: मोतिहारी में चिकेन पार्टी में मर्डर हो गया। पुलिस का कहना है कि पैसे की लालच में हत्या की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। रमाकांत कांड के आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद सस्पेंस बरकरार है। परिजन खून के बदले खून की मांग कर रहे है। घटना मोतिहारी के नगर थाना के बेलवानवा की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पताही थाना क्षेत्र के रतनसार गांव के विजय साह के 22 वर्षीय पुत्र रमाकांत को उसका चचेरा भाई 16 वर्षीय सुभग 10 अक्टूबर को मोतिहारी चिकन पार्टी के लिए बुलाकर ले गया था। जब दो दिन तक उसका कहीं पता नहीं चलता है तब परिजनों को शक हुआ। जिसके बाद सुभाष और उसके दोस्त चंदन को नेपाल से पकड़ लाया गया। घर में बंद कर उसकी पिटाई की गयी, जैसे ही इस बात की सूचना पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार को हुई वो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर पकड़े गए दोनों आरोपी को छुड़ाया और थाने लेकर दोनों को पहुंचे।
अगर समय रहते पताही थानाध्यक्ष मौके पर नहीं पहुंचते तो मौब ब्लीचिंग की घटना हो सकती थी, वहाँ पुलिस की तत्परता से एक घटना टल गया। पकड़े गए दोनों आरोपी से पूछताछ किया गया तो सुभाष ने बताया की चंदन का फ़ोन आया कि मोतिहारी आओ चिकन पार्टी देते है, किसी बाइक वाले के साथ आना, हम रमाकांत भाई के साथ साढ़े तीन बजे से चल दिए छह बजे नगर थाना में शांति पूरी चंदन के डेरा पर पहुंचे, जहाँ पहले से राजू बैठा था, रात में चावल और सब्जी बना, सभी कोई रात्रि दस बजे खाना खाये, चंदन बोला की तुम छत पर चले जाओ, जब मैं छत पर गया तब तक मेरे चचेरे भाई की हत्या कर दिया था, इसके आगे चंदन ने बताया की राजू तवा उठाया और रमाकांत के सर पर वार किया तो वह गिर गया, फिर तकिया से मुंह दबा कर उसकी हत्या की, फिर उसी के गमछे से उसका सर बांध कर उसी के बाइक से घटना स्थल से ढाई बजे रात्रि में एक किलोमीटर दूर ले कर पुलिस क्लब के पास पुराने बिल्डिंग में डाल दिया वही से कुछ कचरा और कपड़ा डाल कर उसे जलाने का प्रयास किया, फिर वह से हम तीनों नेपाल भाग गए,
रमाकांत के भाई ने बताया की सुभाष अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था, उसके देखे की चंदन और सुभाष दोनों है, फिर हमे शक हुआ तो हम पूछे भी तो सुभाष बोला की हम नहीं जानते है, फिर हम लोग पूछे की तुम्हारे साथ गया तो वह कहा है, इसी शक के आधार पर उसे नेपाल से पकड़ कर लाए फिर पूछताछ किए तो सब बताया, दोनों के निशानदेही पर शव हुआ बरामद इधर पकड़े गए आरोपी चंदन और सुभगा को पुलिस ले कर घटना स्थल पहुंची, जब उसके घर की तलाशी ली गई तो कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए, उसके बाद कहा शव छुपाया था उस जगह ले गया जहाँ से शव बरामद हो गया,
नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, चंदन ने बताया पैसे के लालच में किया हत्या जब हत्या के पूछे की वजह जानने के लिए पुलिस पूछताछ की तो चंदन ने बताया की पैसे के लालच में रामनाथन की हत्या किया था, लेकिन उसके इस कबूलनामे को सुन पुलिस भी आश्चर्य चकित है, की एक बाइक के लिए इस तरह की निर्मम हत्या नहीं हो सकता है, शव मिलने के बाद मौके पर सदर और पकड़ीदयाल डीएसपी पहुंचे ..जैसे ही शव पुलिस क्लब के पास पुरानी बिल्डिंग से रमाकांत का शव बरामद हुआ, वैसे ही सदर डीएसपी दिलीप कुमार और पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन मौके पर पहुँच जाँच शुरू कर दिया, इस दौरान बताया कि रमाकांत की हत्या आधार नहीं है, इसके पीछे कोई ठोस वजह है, जिसकी जाँच की जा रही है, जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।