ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम Bihar Politics: ‘सपने देखना अच्छी बात, लेकिन सीएम बनने का सपना न देंखे’, तेजस्वी के शपथ वाले बयान पर शांभवी चौधरी का पलटवार

मोतिहारी में मतगणना की तैयारी पूरी: डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, दो केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती

मोतिहारी में विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी स्वर्ण प्रभात ने एमएस कॉलेज और डायट भवन का निरीक्षण किया। मतगणना दो केंद्रों पर होगी और सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है।

बिहार

13-Nov-2025 06:44 PM

By First Bihar

MOTIHARI: पूर्वी चंपारण जिले में विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती दो अलग-अलग मतदान केंद्रों पर की जाएगी। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने  जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात सहित अन्य अधिकारी एमएस कॉलेज और डायट भवन पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।


डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि एमएस कॉलेज में हरसिद्धि, केसरिया , कल्याणपुर, गोविंदगंज , मोतिहारी, और पिपरा विधानसभा की मतगणना एमएस कॉलेज के परीक्षा केंद्र में की जाएगी। वहीं डायट भवन में मधुबन, चिरैया, ढाका, नरकटिया, सुगौली और रक्सौल विधानसभा के मतों की गिनती होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं, जहां प्रत्येक टेबल पर तीन मतगणना कर्मी तैनात रहेंगे। पूरा मतगणना कैमरे के नजर में पुर पारदर्शिता से कराया जायेगा ।


वही सुरक्षा को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मतगणना स्थल को तीन लेयर में सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। सबसे बाहरी घेरा जिला पुलिस संभालेगी, दूसरा लेयर बीएसएफ के जवानों के पास रहेगा, जबकि सबसे अंदरूनी सुरक्षा परा-मिलिट्री फोर्स के हवाले होगी।


 पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सभी कैमरों की लाइव फीड राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराई गई है ताकि वे अपने कार्यालय से भी मतगणना पर नजर रख सकें। जीत के बाद जुलुस निकालने वालो को भी एसपी स्वर्ण प्रभात ने हिदायत दिया की किसी भी जुलुस को निकालने के लिए परमिशन लेना अनिवार्य है क्योंकि अभी भी आचारसंहिता लगा हुआ है ।