ब्रेकिंग न्यूज़

मोना कॉलेज को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से मिली मान्यता, शैक्षणिक उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान BIHAR NEWS : "पी बी बजनथ्री बने पटना हाईकोर्ट के 46 वें चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी Viral Video: पिछले 30 साल से खाना नहीं बल्कि इंजन ऑयल पीकर जिंदा है यह शख्स, हर दिन इतनी है खुराक Viral Video: पिछले 30 साल से खाना नहीं बल्कि इंजन ऑयल पीकर जिंदा है यह शख्स, हर दिन इतनी है खुराक Bihar Education News: सशक्त होगी बिहार की शिक्षा प्रणाली, बिहार सरकार ने कई बड़े संस्थानों से किया समझौता Bihar Education News: सशक्त होगी बिहार की शिक्षा प्रणाली, बिहार सरकार ने कई बड़े संस्थानों से किया समझौता

प्रमोद हत्याकांड का खुलासा: पत्नी और प्रेमी ने रची थी साजिश, 30 हजार की सुपारी देकर शूटर से करवाया मर्डर

मोतिहारी के चिरैया में सूद कारोबारी अमोद यादव की हत्या का राज़ खुला। पुलिस जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का निकला। पत्नी सुरभिता और प्रेमी विकास ने शूटर को 30 हजार की सुपारी देकर अमोद की गोली मारकर करवाई हत्या। मृतक की पत्नी 3 आरोपी गिरफ्तार

बिहार

20-Sep-2025 03:12 PM

By First Bihar

MOTIHARI: मोतिहारी के चिरैया में पिछले दिनों एक कारोबारी अमोद कुमार यादव की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पैसे का लेनदेन करने वाले अमोद की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। यह मामला लव अफेयर निकला। प्रेम-प्रसंग में हत्या की गयी थी।


सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा अमोद की पत्नी सोनी उर्फ सुरभीता का विकास कुमार नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध चल रहा था।   प्रेमिका के पाने के लिए विकस ने उसके पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। विकास ने अपने साथी गौतम और अमित के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। अमोद की बड़े ही निर्मम तरीके से चार गोली मारकर हत्या कर दी। 


इस हत्याकांड की जांच की मांग जब की जाने लगी और पुलिस पर प्रेशर पड़ा तब इस मामले की गहनता से जांच की गयी। प्रेम-प्रसंग और पैसे के लेनदेन के एंगल से पुलिस ने जांच शुरू की। तब पता चला कि अमोद सूद पर पैसे लगाता था। वही उसकी बीवी का चक्कर विकास नाम के व्यक्ति से चल रहा था। जब इस बात की जानकारी अमोद को हुई कि उसकी पत्नी का लव अफेयर विकास के साथ चल रहा है, तब वो तनाव में रहने लगा। गुस्से में आकर उसने पत्नी के आशिक विकास को जान से मारने की धमकी दे दी। 


सुरभीता से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बीच उसका पति अमोद दीवार बनकर खड़ा था। अमोद को रास्ते से हटाने के लिए विकास ने अपने मित्र गौतम से संपर्क किया और अमोद की हत्या की सुपारी रंजन उर्फ गोलू पटेल को दे दी। विकास,गौतम और रंजन उर्फ गोलू पटेल ने मिलकर अमोद की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। पुलिस ने हत्या में शामिल पिस्टल, कट्टा, कैश व अन्य सबूत को जुटाया। पुलिस को उसकी पत्नी पर हत्या के दिन से ही शक था। जब अमोद की पत्नी के मोबाइल का डाटा खंगाला गया तब पता चला कि अमोद की पत्नी सुरभीता का विकास कुमार के साथ अवैध संबंध है। 


इस बात की जानकारी अमोद को भी थी। वह इस बात का बराबर विरोध किया करता था। बार-बार पत्नी और विकास को धमकी देता था लेकिन उसकी धमकी का कोई असर किसी पर नहीं पड़ता था। एक दिन पत्नी  सुरभीता और उसका प्रेमी विकास ने गौतम और रंजन के साथ मिलकर प्रमोद को रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है। वही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। 


एसडीपीओ उदय शंकर ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर केस था और पुलिस के लिए एक चैलेंज के रूप में मिला था। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में मार्गदर्शन दिये जिसके बाद एक जांच टीम का गठन किया गया। विकास को सबसे पहले हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ की गयी तब उसने बताया कि 30 हजार में रूपये का सुपारी शूटर को देकर हत्या कराया था। विकास ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। विकास ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने पति का लोकेशन दिया जिसके बाद उसे घेरकर गोली मारकर प्रमोद की हत्या की गयी। गिरफ्तार तीनों ने अपना-अपना जुर्म कबुला है। तीनों को जेल भेजा गया है। 


गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान 

01. सुरभिता कुमारी उर्फ सोनी, पति-अमोद कुमार सा० मोहदीपुर थाना चिरैया जिला पूर्वी चम्पारण।

02. विकास कुमार उम्र 22 वर्ष पिता दिनेश यादव, सा० मासहा नरोत्तम, थाना बैरगेनिया, जिला सीतामढ़ी।

03. रंजन कुमार उर्फ गोलु पटेल उम्र 20 वर्ष पिता सुनिल पटेल, सा० कुवारी मदन, थाना मेजरगंज, जिला सीतामढ़ी।