कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश airfare surge : हवाई किराए की लूट पर केंद्र की सख्ती, एयरलाइंस की मनमानी पर रोक; तय हुआ नया किराया Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Arwal road accident : NH-139 पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, मैकेनिक की मौके पर मौत Bihar News: बिहार में स्कूल जा रही छात्राओं पर टूटकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, हादसे में एक लड़की की मौत; कई झुलसीं Home Minister Bihar : गृह मंत्री सम्राट चौधरी का तीन महीने का अल्टीमेटम, DGP को मिले 5 बड़े टारगेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर
20-Sep-2025 03:12 PM
By First Bihar
MOTIHARI: मोतिहारी के चिरैया में पिछले दिनों एक कारोबारी अमोद कुमार यादव की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पैसे का लेनदेन करने वाले अमोद की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। यह मामला लव अफेयर निकला। प्रेम-प्रसंग में हत्या की गयी थी।
सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा अमोद की पत्नी सोनी उर्फ सुरभीता का विकास कुमार नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध चल रहा था। प्रेमिका के पाने के लिए विकस ने उसके पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। विकास ने अपने साथी गौतम और अमित के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। अमोद की बड़े ही निर्मम तरीके से चार गोली मारकर हत्या कर दी।
इस हत्याकांड की जांच की मांग जब की जाने लगी और पुलिस पर प्रेशर पड़ा तब इस मामले की गहनता से जांच की गयी। प्रेम-प्रसंग और पैसे के लेनदेन के एंगल से पुलिस ने जांच शुरू की। तब पता चला कि अमोद सूद पर पैसे लगाता था। वही उसकी बीवी का चक्कर विकास नाम के व्यक्ति से चल रहा था। जब इस बात की जानकारी अमोद को हुई कि उसकी पत्नी का लव अफेयर विकास के साथ चल रहा है, तब वो तनाव में रहने लगा। गुस्से में आकर उसने पत्नी के आशिक विकास को जान से मारने की धमकी दे दी।
सुरभीता से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बीच उसका पति अमोद दीवार बनकर खड़ा था। अमोद को रास्ते से हटाने के लिए विकास ने अपने मित्र गौतम से संपर्क किया और अमोद की हत्या की सुपारी रंजन उर्फ गोलू पटेल को दे दी। विकास,गौतम और रंजन उर्फ गोलू पटेल ने मिलकर अमोद की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। पुलिस ने हत्या में शामिल पिस्टल, कट्टा, कैश व अन्य सबूत को जुटाया। पुलिस को उसकी पत्नी पर हत्या के दिन से ही शक था। जब अमोद की पत्नी के मोबाइल का डाटा खंगाला गया तब पता चला कि अमोद की पत्नी सुरभीता का विकास कुमार के साथ अवैध संबंध है।
इस बात की जानकारी अमोद को भी थी। वह इस बात का बराबर विरोध किया करता था। बार-बार पत्नी और विकास को धमकी देता था लेकिन उसकी धमकी का कोई असर किसी पर नहीं पड़ता था। एक दिन पत्नी सुरभीता और उसका प्रेमी विकास ने गौतम और रंजन के साथ मिलकर प्रमोद को रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है। वही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ उदय शंकर ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर केस था और पुलिस के लिए एक चैलेंज के रूप में मिला था। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में मार्गदर्शन दिये जिसके बाद एक जांच टीम का गठन किया गया। विकास को सबसे पहले हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ की गयी तब उसने बताया कि 30 हजार में रूपये का सुपारी शूटर को देकर हत्या कराया था। विकास ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। विकास ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने पति का लोकेशन दिया जिसके बाद उसे घेरकर गोली मारकर प्रमोद की हत्या की गयी। गिरफ्तार तीनों ने अपना-अपना जुर्म कबुला है। तीनों को जेल भेजा गया है।
गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान
01. सुरभिता कुमारी उर्फ सोनी, पति-अमोद कुमार सा० मोहदीपुर थाना चिरैया जिला पूर्वी चम्पारण।
02. विकास कुमार उम्र 22 वर्ष पिता दिनेश यादव, सा० मासहा नरोत्तम, थाना बैरगेनिया, जिला सीतामढ़ी।
03. रंजन कुमार उर्फ गोलु पटेल उम्र 20 वर्ष पिता सुनिल पटेल, सा० कुवारी मदन, थाना मेजरगंज, जिला सीतामढ़ी।