ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन School Fees : स्कूलों में डिजिटल ट्रांसपेरेंसी का बड़ा कदम, अब UPI से होगी फीस पेमेंट; खत्म होंगी लंबी लाइनें Success Story: IFS ऑफिसर गीतिका की अनसुनी दास्तां, खुद को सोशल मीडिया से दूर कर कैसे किया कमाल? आप भी जानिए अनोखी ट्रिक

Bihar News: मवेशी के लिए चारा लेने जा रहे ग्रामीण की नदी में डूबने से मौत; पलटी नाव तो गई जान; मातम का माहौल

Bihar News: Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले के लखौड़ा थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली सिकरहना नदी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक नाव पर सवार 15 लोग और एक नाविक जानवरों के लिए चारा काटने नदी पार गए थे।

Bihar News

12-Oct-2025 01:12 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले के लखौड़ा थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली सिकरहना नदी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक नाव पर सवार 15 लोग और एक नाविक जानवरों के लिए चारा काटने नदी पार गए थे। जाने से पहले सत्यनारायण सहनी ने इस यात्रा का वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया था।


वापसी के दौरान नदी पर तेज हवा चलने से नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव पलटते ही अफरा-तफरी मच गई। 13 लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि तीन लोग लापता हो गए। गांव वालों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत दूसरी नाव लेकर नदी में उतरे और तलाश शुरू कर दी।


रात में ही स्थानीय गोताखोरों ने कैलाश सहनी को नदी से बाहर निकाला। उस समय वे जीवित थे, लेकिन डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना लखौड़ा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान को दी गई, जिसके बाद प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को अलर्ट किया।


रविवार सुबह सात बजे से एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाबूलाल सहनी और मुकेश सहनी के शवों को भी नदी से बरामद कर लिया गया। शव मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई और पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के साथ ग्रामीणों की आंखें नम थीं।


पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रातभर ग्रामीण नदी किनारे डटे रहे और पूरी रात रतजगा करते हुए शवों के मिलने का इंतजार करते रहे। जब तक सभी शव नहीं मिल गए, तब तक गांव के लोग नदी किनारे से नहीं हटे।


स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर भी सदर सीओ घटना स्थल पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में काफी नाराज़गी देखी गई। ग्रामीणों ने जब सीओ को फोन किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद ग्रामीणों ने डीएम सौरभ जोरवाल को घटना की जानकारी दी। डीएम के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया।


इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से बाढ़ प्रभावित लखौड़ा थाना क्षेत्र को बाढ़ग्रस्त घोषित करने और मृतकों के परिजनों को कम से कम 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीण शिवलाल साहनी ने कहा कि सरकारी सहायता मिलने से पीड़ित परिवारों का भरण-पोषण संभव हो सकेगा।


लखौड़ा थानाध्यक्ष प्रवीण पासवान ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, एनडीआरएफ अधिकारी भावेश झा ने बताया कि टीम ने सुबह से लगातार तलाशी अभियान चलाया और तीनों शवों को सुरक्षित बरामद किया गया।

पूर्वी चंपारण से सोहराब आलम की रिपोर्ट