JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी BIHAR: अब कैमूर की जंगलों में गूजेंगी दहाड़!..टाईगर रिजर्व बनाने की मंत्री ने दी मंजूरी Bihar Crime News: अपहरण के बाद युवक की हत्या से हड़कंप, 7 दिन बाद गंडक नदी से शव मिलने से सनसनी Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Patna Crime News: प्रकाश पर्व में अपराधियों पर भारी पड़ी पटना पुलिस की मुस्तैदी, 48 घंटे के भीतर लूट कांड का किया खुलासा Patna Crime News: प्रकाश पर्व में अपराधियों पर भारी पड़ी पटना पुलिस की मुस्तैदी, 48 घंटे के भीतर लूट कांड का किया खुलासा Bihar Highway News: पटना से छत्तीसगढ़ जाने वाली सड़क होगी 'फोरलेन'...BJP विधायक की पहल पर हरकत में RCD मंत्री, भारत सरकार के पास फिर से जाएगा प्रस्ताव Bihar News: बेटे को न्याय नहीं मिलने से आहत मां ने दी जान, DMCH में इलाज के दौरान हुई मौत; हॉस्टल में लटका मिला था छात्र का शव
30-Dec-2025 04:00 PM
By Viveka Nand
Bihar News: मोतिहारी में न सिर्फ बेतिया राज की 7500 एकड़ जमीन पर कब्जा जमाया गया है, बल्कि सरकार की सैकड़ों एकड़ जमीन को भी बेच दिया गया. सरकारी जमीन पर बड़े -बड़े बिल्डिंग बना लिए गए. मोतीझील की जमीन को भू माफियाओं ने फर्जीवाड़ा कर बेच दिया, बताया जाता है कि अंचल की मिलीभगत से कई लोगों की जमाबंदी भी कायम कर दी गई। दिन के उजाले में बड़े-बड़े बिल्डिंग बन गए. ठेकेदार-दबंगों ने दिन के उजाले में कई मंजिल का मकान बनवा लिया. अब नई सरकार में सरकारी भूमि खाली कराने को लेकर पहल शुरू हुई है. हालांकि मोतीझील की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर अब तक खास कार्रवाई नहीं दिख रही है.
मोतीझील की जमीन पर बड़े-बड़े अट्टालिका
मोतिहारी शहर के बीचोबीच अवस्थित मोतीझील की अतिक्रमित भूमि को 2023 में ही चिन्हित किया गया था. बरियारपुर से बेलबनवा मोहल्ले तक झील के जमीन की पैमाईश हुई थी. जिसमें मोतीझील की अतिक्रमित भूमि को चिन्हित किया गया था. मोतीझील की भूमि करीब 300 एकड़ में आठ किलोमीटर लंबाई तक फैली है। वर्ष 2021 में तत्कालीन डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर मोतीझील की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था। कई माह तक चले अभियान में मोतीझील की भूूमि को अतिक्रमित कर बनाए गये कई पक्का बहुमंजिले इमारतों को तोड़ा गया था। हालांकि बाद में कृष्णनगर-अगरवा मोहल्ले से सटे भाग में बड़े-बड़े ताकतवर लोगों ने झील की जमीन को अतिक्रमित कर मकान बना लिया है.
बेतिया राज की जमीन पर बड़े-बड़े लोगों का है कब्जा.....
सिर्फ पूर्वी चंपारण में बेतिया राज की 7640 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है. मोतिहारी जिला प्रसाशन ने उक्त जमीन की तलाश पूरी कर ली है.बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में 6000 लोगों की जमाबंदी रद्द कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर लिया है. सभी को नोटिस भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण जिले में बेतिया राज की लगभग 7648 एकड़ जमीन है.
सभी को दिया जा रहा नोटिस
जिन लोगों ने बेतिया राज की जमीन पर कब्जा कर लिया है, मकान बना लिया है, उस पर अब बुलडोजर चलाने की तैयारी है. अतिक्रमित भूमि को खाली कराया जायेगा। इस संबंध में सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों ने बेतिया राज की जमीन पर कब्जा किया है उन्हें नोटिस भेजें। अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा की तरफ से बताया गया कि सीओ के स्तर से कुछ अंचलों में नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरु कर दी गयी है। बेतिया राज की जमीन को खाली कराया जायेगा। जिले के 26 अंचलों में 17 अमीन ने बेतिया राज की जमीन की मापी कर चिन्हित किया था। जिले में दस प्लॉट ऐसे हैं जहां एक ही जगह सौ एकड़ से अधिक जमीन है। बेतिया राज की सबसे अधिक जमीन सदर प्रखंड व रामगढ़वा प्रखंड में है।