ब्रेकिंग न्यूज़

Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल Vehicle Fitness Test Price Hike: भारत में बढ़ी व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस, पुराने वाहनों के लिए अब और महंगा होगा टेस्ट; जानें पूरी डिटेल Bihar News: बिहार में नई सरकार का काम शुरु, अब सौ से अधिक सड़को को बनाया जाएगा स्टेट हाइवे Bihar News: शिक्षा ही नहीं...परिवहन विभाग में भी 'करप्शन' केस के कई आरोपियों के 'दाग' धो दिए गए ! आनन-फानन में कैसे मिली क्लिनचिट..? रिव्यू किए जाने की संभावना Bihar Home Minister : गृह विभाग का पदभार ग्रहण करते ही सम्राट चौधरी ने अपराधियों को दे दी चेतावनी,कहा - हर हाल में बिहार छोड़ना होगा, वरना .... Bihar Education Minister: DU के छात्र रहे बिहार के शिक्षा मंत्री, UPSC पास कर बनें IPS अधिकारी; जानें क्या है बैकग्राउंड BIHAR POLICE : DSP का बॉडीगार्ड निकला चोर, अब चार सिपाही हुएअरेस्ट; तीन लाख रुपया लेकर हो गए थे फरार Vaishali viral video : फ्री में सिगरेट और गुटखा न देने पर बदमाशों ने किराना दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, सीसीटीवी वीडियो वायरल

BIHAR POLICE : DSP का बॉडीगार्ड निकला चोर, अब चार सिपाही हुएअरेस्ट; तीन लाख रुपया लेकर हो गए थे फरार

मोतीहारी से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां अरेराज डीएसपी के दो बॉडीगार्ड और संग्रामपुर थाना के दो सिपाही छापेमारी के दौरान 3 लाख रुपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।

BIHAR POLICE : DSP का बॉडीगार्ड निकला चोर, अब चार सिपाही हुएअरेस्ट; तीन लाख रुपया लेकर हो गए थे फरार

22-Nov-2025 02:06 PM

By First Bihar

BIHAR POLICE : बिहार पुलिस महकमे की साख को झकझोर देने वाली एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना मोतीहारी से सामने आई है। यहां अपराधियों पर लगाम कसने के लिए की गई छापेमारी के दौरान खुद पुलिसकर्मी ही चोरी करते पकड़े गए। मामला इतना संगीन है कि इसमें अरेराज के डीएसपी के दो बॉडीगार्ड और संग्रामपुर थाना के दो सिपाही शामिल पाए गए हैं। पुलिस ने सभी चारों सिपाहियों को गिरफ्तार करते हुए 3 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।


यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के एक स्वर्ण व्यवसायी से की गई 19 लाख रुपये की लूट से जुड़ा हुआ है। दो दिन पहले गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव में सोना बेचने के बहाने स्वर्ण व्यवसायी को बुलाकर एक गिरोह ने मारपीट कर 19 लाख रुपये लूट लिए थे। घटना की शिकायत मिलते ही गोबिंदगंज थाना पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य सुरेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया। सुरेंद्र हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कन्छेदवा गांव का रहने वाला बताया गया।


गिरफ्तार आरोपी और यूपी के स्वर्ण व्यवसायी की निशानदेही पर शुक्रवार की रात अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में गोबिंदगंज और संग्रामपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए पहुंची। इस कार्रवाई का लक्ष्य गिरोह के मास्टरमाइंड के ठिकाने तक पहुंचना और लूट के रुपये की बरामदगी था।


छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने गिरोह के सरगना के घर से 15 लाख रुपये कैश और सोना जैसे दिखने वाले 10 धातु के बिस्किट सहित कई संदिग्ध सामान बरामद किए। यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही थी, लेकिन इसी दौरान टीम में मौजूद कुछ सिपाहियों ने वर्दी की गरिमा को तार-तार कर दिया।


बरामद धनराशि को सील करने और सुरक्षित रखने की प्रक्रिया के दौरान अरेराज डीएसपी के दो बॉडीगार्ड—ओमप्रकाश और संतोष कुमार—ने संग्रामपुर थाना के सिपाही कृष्णा कुमार और गौतम कुमार के साथ मिलकर कुल 3 लाख रुपये चोरी कर लिए। शुरू में इस गड़बड़ी पर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन कुछ समय बाद कैश में कमी दिखी तो अधिकारियों को शक हुआ।


जब छानबीन शुरू हुई और पुलिस ने सभी सिपाहियों से पूछताछ की, तब चोरी की पूरी साज़िश सामने आ गई। कड़े सवाल-जवाब के दौरान चारों सिपाहियों ने आखिरकार चोरी की बात कबूल कर ली। इसके बाद साहेबगंज थाना पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर 3 लाख रुपये बरामद कर लिए।


इस खुलासे के बाद गोबिंदगंज थानेदार के आवेदन पर साहेबगंज थाना में चारों दोषी सिपाहियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। चारों पुलिसकर्मियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।


पुलिस विभाग के भीतर हुई यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। छापेमारी जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में शामिल पुलिसकर्मियों द्वारा ही चोरी करना विभाग की प्रतिष्ठा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। आमतौर पर ऐसी टीमों को जिम्मेदारी और भरोसे के आधार पर चुना जाता है, लेकिन इस घटना ने उस विश्वास को झटका दिया है।


सूत्रों के अनुसार, विभागीय स्तर पर भी इन चारों सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है और इनके निलंबन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले की अलग से जांच कर रहे हैं, ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि कहीं इस चोरी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क या अन्य पुलिसकर्मियों की संलिप्तता तो नहीं है।


मोतीहारी और आसपास के इलाकों में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की कई बड़ी सफलताएं हाल के दिनों में सामने आई हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों की इस हरकत ने आम लोगों का भरोसा कमजोर किया है। ऐसे समय में जब पुलिस को आम जनता का विश्वास जीतने की जरूरत है, इस तरह की घटनाएं न केवल शर्मनाक हैं, बल्कि पूरे महकमे को कठघरे में खड़ा कर देती हैं।


फिलहाल पुलिस ने 3 लाख रुपये की बरामदगी करते हुए चारों दोषी सिपाहियों को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। विभागीय जांच के बाद इन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय मानी जा रही है। इस घटना के बाद अब पुलिस महकमे में भी आत्ममंथन की जरूरत महसूस की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।