ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

मणिपुर में शहीद CRPF जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा मोतिहारी, श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी लोगों की भारी भीड़

घटना 13 फरवरी की रात 8:30 बजे की है जब CRPF कैंप में हुई अंधाधुंध फायरिंग में रवि रंजन सहित 2 जवानों की मौत हो गई थी। जबकि 8 अन्य जवान घायल हो गये थे। मोतिहारी में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

BIHAR

16-Feb-2025 04:50 PM

By First Bihar

Bihar News: मणिपुर फायरिंग में शहीद हुए मोतिहारी के लाल का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। लोगों ने नम आखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। 


दरअसल मणिपुर में 13 फरवरी गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे आपसी विवाद के चलते सीआरपीएफ कैंप में हुई अंधाधुंध फायरिंग की घटना में शहीद हुए जवान रवि रंजन का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहाड़पुर प्रखंड के पूर्वी सिसवा, वार्ड नंबर 1 में पहुंचा। जवान का शव गांव पहुंचते ही मातम का माहौल छा गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


शहीद के अंतिम दर्शन के लिए गांव के अलावे आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे थे। सभी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन हो गया था। ग्रामीणों के साथ-साथ कई राजनीतिक दलों के नेता भी मौके पर पहुंचे और शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजनीतिक नेताओं ने जताई संवेदना शहीद रवि रंजन के घर पहुंचकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई० शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने उनके पिता राजाराम प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। 


उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए एक बड़ी क्षति है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी शहीद के परिजनों से फोन पर बात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। गांव में गम का माहौल शहीद का शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।


ग्रामीणों का कहना था कि रवि रंजन बचपन से ही बहादुर थे और देश की सेवा का सपना देखते थे। उनकी शहादत पूरे गांव के लिए गर्व की बात है, लेकिन उनकी इस तरह अकस्मात मौत से हर कोई स्तब्ध है। गौरतलब है कि मणिपुर में सीआरपीएफ कैंप के भीतर हुई इस फायरिंग में दो जवानों की मौत हो गई थी और आठ जवान घायल हुए थे। इस घटना से सीआरपीएफ सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।