ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला

Bihar News: जदयू नेता ने शादी में की हर्ष फायरिंग, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन; 48 घंटे में नहीं किया सरेंडर तो होगी कुर्की

Bihar News: बिहार के मोतिहारी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी समारोह में खुलेआम हर्ष फायरिंग करने वाले जेडीयू नेता विनोद यादव पर पुलिस एक्शन लेते हुए ने गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया.

Bihar News

21-May-2025 05:17 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के मोतिहारी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी समारोह में खुलेआम हर्ष फायरिंग करने वाले पंचरुखा पंचायत के मुखिया और जेडीयू नेता विनोद यादव पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और एसपी ने उनकी गिरफ्तारी पर ₹10,000 का इनाम घोषित कर 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है।


बता दें कि यह मामला 9 मई का है, जब दरपा थाना क्षेत्र के एक शादी समारोह में विनोद यादव द्वारा हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी कानून का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक समारोह में फायरिंग कर रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर दरपा थाने के एसआई कमलेश राम के बयान पर एफआईआर संख्या 119/25 दर्ज की गई।


यह पहली बार नहीं है जब विनोद यादव पर फायरिंग का आरोप लगा हो। बंजरिया थाना क्षेत्र में पहले भी उनके खिलाफ हर्ष फायरिंग का मामला दर्ज किया जा चुका है, जिसमें उनका लाइसेंसी हथियार भी जब्त किया गया था। इसके बावजूद उन्होंने दोबारा फायरिंग कर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया। बार-बार की इन घटनाओं से साफ है कि आरोपी अपनी राजनीतिक हैसियत का दुरुपयोग कर रहे हैं।


विनोद यादव, पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के भेला छपरा गांव के निवासी हैं और बंजरिया प्रखंड के पंचरुखा पंचायत के निर्वाचित मुखिया हैं। इसके अलावा वे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भी हैं। उनके ऊपर लगे आरोपों से पार्टी की छवि पर भी सवाल उठने लगे हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि चाहे आरोपी किसी भी पद पर हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर विनोद यादव 48 घंटे के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो पुलिस कोर्ट से आदेश लेकर घर की कुर्की की प्रक्रिया शुरू करेगी।"


नेता जी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है, जो संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती इस बात का संकेत है कि अब हर्ष फायरिंग जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण की दिशा में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।