ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

शर्मनाक हालत है स्वास्थ्य मंत्री जी..! आपने ही तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, हेल्थ सेंटर शुरू होने से पहले ही भवन में आ गई बड़ी-बड़ी दरारें, जांच रिपोर्ट चीख-चीख कर दे रही गवाही

मोतिहारी में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा उद्घाटित हेल्थ सेंटर की दीवारों में उद्घाटन से पहले ही दरारें आ गईं। करीब 70 लाख रुपये की लागत से बने भवन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। जांच रिपोर्ट में गंभीर खामियां उजागर हुई हैं, जिससे भ्रष्ट

Bihar Health Scam, Areraj Health Center, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मोतिहारी अस्पताल घोटाला, बिहार स्वास्थ्य भवन भ्रष्टाचार, बिहार सरकारी अस्पताल निर्माण, Eastern Champaran Health News, बिहार में भ

05-Jul-2025 04:18 PM

By Viveka Nand

Bihar News: बिहार की व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है. सरकार नाम की चीज नहीं दिखती है.भ्रष्टाचार ने पूरे सिस्टम को अपने आगोश में ले लिया है. स्वास्थ्य विभाग की हालत तो और भी खराब है. स्वास्थ्य विभाग को मरीजों के इलाज की नहीं बल्कि अस्पताल भवन बनाने की चिंता होती है. भवन बनाने पर ही तो कमाई होगी, भवन बनेगा ही नहीं तो कमाई कैसे, तभी तो जिस अस्पताल भवन का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पूरे तामझाम के साथ उद्घाटन करते हैं, वहां जाने से अस्पताल कर्मी कन्नी कटाते हैं. क्यों कि स्वास्थ्य विभाग ने जिस भवन का निर्माण कराया, उसमें बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं हैं. जांच रिपोर्ट में अस्पताल भवन निर्माण की पोल खुल गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भवन में दरारें आ गई हैं, इसके बाद ठेकेदार दरार में पैचिंग कर हैंड ओवर कराने की कोशिश में जुटा है.

मंगल पांडेय ने 19 मई को किया था उद्घाटन  

शर्मनाक हालत है स्वास्थ्य मंत्री जी..! आपने ही तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, हेल्थ सेंटर शुरू होने से पहले ही भवन में आ गई बड़ी-बड़ी दरारें, रिपोर्ट चीख चीख कर दे रही गवाही. यह मामला पूर्वी चंपारण का है.स्वास्थ्य़ मंत्रई मंदल पांडेय ने 19 मई 2025 को मोतिहारी के अरेराज रढिया में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया था. साथ ही नव निर्मित भवन का निरीक्षण भी किया था. इस भवन के उद्घाटन के बाद रिमोट से 11.80 करोड़ की लागत से बनी जिले के अन्य 14 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी उद्घाटन किया था.  साथ ही 9.42 करोड़ की लागत से बनने वाले 22 उप स्वस्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया था. 

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हेल्थ सेंटर

जिस अतिरिक्त उप स्वाथ्य केंद्र  के नवनिर्मित भवन  का मंत्री जी ने पूरे तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, वह भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है. इंजीनियर-ठेकेदार और जनप्रतिनिधि के कमीशन के खेल में लगभग 70 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र मलाही में हैंडओवर होने के पहले गी जगह-जगह दरा आ गया. दरवाजा भी टूटने लगा है. मोतिहारी के सिविल सर्जन और स्थानीय भाजपा विधायक अतिरिक्त उप स्वाथ्य केंद्र भवन  का निरीक्षण कराने पहुंचे तो भवन की दीवार में दरार देखकर दंग रह गए. इसके बाद संवेदक को फोन कर  दीवार को ठीक कराने सहित कई निर्देश दिए गए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरेराज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने 26 जून को सिविल सर्जन को जांच रिपोर्ट सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि आपके और स्थानीय विधायक के निरीक्षण में दीवारों में दरार देखी गई थी. इसके बाद संवेदक एस.के. इंंटरप्राइजेज को दिखाया गया .संवेदक द्वारा आनन-फानन में दरारों में पैचिंग कराई गई। जिसकी गुणवत्ता संतोष प्रद प्रतीत नहीं हो रही है . साथ ही कई अन्य कमी मिली है . सिविल सर्जन को लिखे पत्र में चिकित्सा प्रभारी ने कहा है कि ऐसे में भवन की गुणवत्ता की जांच अपने स्तर से कराई जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.


सूत्रों की मानें तो नव निर्मित भवन के दीवार में  दरार होने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ठेकेदार से हैंडओवर लेने में हिटकिचा रहा है. सीएस और विधायक के निरीक्षण के बाद ठीकेदार द्वारा दरार को पैचिंग किया जा रहा है। क्षेत्र में चर्चा है  कि आखिर सरकार के 70 लाख की लागत से बने नव निर्मित भवन की गुणवत्ता कैसी है कि बनने के साथ ही दरारें आ गई।