ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश क्या यही शराबबंदी है? जमुई में डाक पार्सल वैन से 19 लाख की शराब बरामद, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार रेलवे मालगोदाम में दर्दनाक हादसा: चावल अनलोडिंग के दौरान ट्रक से कुचलकर बच्चे की मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा रेलवे मालगोदाम में दर्दनाक हादसा: चावल अनलोडिंग के दौरान ट्रक से कुचलकर बच्चे की मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा Bihar News: RCD के भ्रष्ट 'अभियंता' के खिलाफ चलेगा केस...EOU ने आय से 1.21 करोड़ अधिक अर्जित करने का किया था खुलासा

Bihar Teacher News: शराब पीकर स्कूल पहुंच गया सरकारी स्कूल का हेडमास्टर, बच्चों के सामने किया भारी बवाल; अरेस्ट कर थाने ले गई पुलिस

Bihar Teacher News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरूही उर्दू का है, जहां स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामस्वार्थ प्रसाद शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

Bihar Teacher News

01-May-2025 01:21 PM

By First Bihar

Bihar Teacher News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक भी अब कानून की धज्जियां उड़ाने से नहीं हिचक रहे हैं। यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरूही उर्दू का है, जहां स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामस्वार्थ प्रसाद शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। घटना 29 अप्रैल की है, जिसकी पुष्टि स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने की है।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शिक्षक रामस्वार्थ प्रसाद स्कूल में शराब के नशे में चिल्लाते और अशोभनीय व्यवहार करते नजर आए। जब ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा, तो उन्होंने तुरंत कुण्डवा चैनपुर थाना को सूचना दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को हिरासत में लिया। बाद में मेडिकल जांच में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


इस मामले को लेकर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविकांत कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिल चुकी है और वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा भी की गई है। बताया गया कि आरोपी शिक्षक पिछले आठ वर्षों से उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरूही उर्दू में कार्यरत हैं।


जटवलिया पंचायत के सरपंच ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं और पढ़ाई-लिखाई पर कोई ध्यान नहीं देते। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल की कई संपत्तियां, जैसे डेस्क और अन्य सामग्री, गायब हो चुकी हैं और इसकी जानकारी उन्होंने पहले ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन पर दे दी थी। विभागीय स्तर पर उनके खिलाफ जांच पहले से चल रही है।


इस घटना के बाद इलाके में शिक्षक की शर्मनाक हरकत को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक लंबे समय से शराब पीने के आदी हैं और कई बार चेतावनी के बावजूद अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाए। जब उन्होंने हद पार कर दी, तब पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।