Bihar Crime News: घर के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका Bihar Crime News: घर के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका बिहार में शराब की बुरी लत बनी जानलेवा: नशे में धुत शख्स ने दारू समझकर पी लिया बाथरूम में रखा एसिड, तड़पकर हुई मौत बिहार में शराब की बुरी लत बनी जानलेवा: नशे में धुत शख्स ने दारू समझकर पी लिया बाथरूम में रखा एसिड, तड़पकर हुई मौत Bihar Bhumi: बिहार में अब 15 दिनों में होगा परिमार्जन, सीओ पर नकेल कसने की पूरी तैयारी; खत्म होगी कर्मचारी-अधिकारी की मनमानी Bihar Bhumi: बिहार में अब 15 दिनों में होगा परिमार्जन, सीओ पर नकेल कसने की पूरी तैयारी; खत्म होगी कर्मचारी-अधिकारी की मनमानी Bihar News: रिश्वतखोरी के आरोप में परिवहन विभाग के 2 ESI गिरफ्तार ! ट्रांसपोर्टर से अवैध वसूली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान से लौटी लोगों के चेहरे पर मुस्कान, सहरसा पुलिस ने 43 गुम मोबाइल किए सुपुर्द Bold Photoshoot : इस एक्ट्रेस को फोटोशूट कराने पर मां से मिली थी सजा, मां ने मारा थप्पड़ और फिर.. लव जिहाद के नाम पर रेप: हिन्दू बनकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, दरगाह में खुला राज
24-Aug-2025 01:14 PM
By First Bihar
RAHUL GANDHI : बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों वोटर अधिकारी यात्रा पर निकले हुए हैं। इसी कड़ी में अब एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां अररिया में यात्रा के बीच पत्रकार वार्ता के दौरान जब राहुल गांधी से तेजस्वी को सीएम बनाने को लेकर सवाल किया गया तो वह सवाल को नकार गए। इसका मतलब अब साफ़ लगाया जा रहा है कि तेजस्वी को राहुल सीएम बनाने से इनकार कर रहे हैं।
दरअसल, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 8वें दिन अररिया पहुंची हैं। इसी दौरान राहुल गांधी और तमाम महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस वार्ता में राहुल ने पहले तो चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। लेकिन जब उनसे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया तो वह सवाल टाल गए। राहुल ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया बल्कि वह अगले पत्रकार के सवालों का जवाब देने लगे।
जानकारी हो कि,जहां राहुल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर चुप्पी साध गए तो वहीँ दूसरी तरफ तेजस्वी कई बार खुले मंच से राहुल को पीएम बनाने की बात कह चुके हैं और इसके लिए वह हर पहलु पर राहुल को आगे बढाते हुए नजर आते हैं, लेकिन बिहार के लिए जब अभी सबसे महत्वपूर्ण समय है और उनसे सबसे महत्वपूर्ण सवाल किया गया तो राहुल अपना हाथ खिंच लिए और इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई की भले ही राहूल तेजस्वी के साथ घूम रहे हैं लेकिन हकीकत में वह भी नहीं चाहते हैं कि बिहार में उनकी पार्टी के अलावा किसी पार्टी का सीएम बने, हालांकि किसी भी मंच से आधिकारिक तौर पर इसको लेकर राहुल ने कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन,यदा-कदा वह इस बात की हिंट जरूर देते हैं।
अररिया में राहुल गांधी से पत्रकार ने सवाल किया कि तेजस्वी यादव यह चुके हैं कि सरकार बनेगी देश में तो राहुल गांधी पीएम बनेंगे। संविधान बचाने के लिए लोकतंत्र बचाने के लिए इन लोगों को भरोसा है कि आप उस पर काम करेंगे। तो बिहार को लेकर आपकी पार्टी की तरफ से अभी तक साफ क्यों नहीं किया जा रहा है कि तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे बिहार में ?
इसके बाद इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि - "बहुत अच्छे तरीके से एक पार्टनरशिप बनी है, हम मतलब सभी की सभी पार्टी है एक साथ जुड़कर काम कर रहा हैं। कोई टेंशन नहीं है, हम लोगों के बीच म्युचुअल रिस्पेक्ट है। एक दूसरे की मदद हो रही है तो मजा भी आ रहा है। आईडियोलॉजी के हिसाब से हम लोग साथ हैं राजनीतिक तौर पर हम लोग साथ हैं तो बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा मगर वोट चोरी को रोकना है।"अब आप इस पूरे बयान में देख लीजिए की कहीं भी राहुल ने तेजस्वी को लेकर कोई भी जिक्र किया हो उल्टा वह सवाल को घुमाकर जवाब देने में लग गए।