ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

पूर्णिया में दर्दनाक हादसा: नदी में डूबने से एक ही गांव के 5 लोगों की मौत, पूर्व मंत्री आफाक आलम ने दोषियों पर की कार्रवाई की मांग

पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में कारी कोसी नदी में डूबने से एक ही गांव के 5 लोगों की मौत हो गई। बच्ची के डूबने पर बचाने गए चार अन्य लोग भी पानी में समा गए। स्थानीय गोताखोरों ने शव निकाले। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

Bihar

22-Aug-2025 10:15 PM

By First Bihar

PURNEA: बिहार के पूर्णिया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां कसबा के सुभाष नगर गांव में शुक्रवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कारी कोसी नदी डूबने से एक ही गांव के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्ची शामिल है। कसबा के विधायक आफाक आलम ने घटना पर दुख जताया है। घटना का कारण उन्होंने भ्रष्ट पदाधिकारियों एवं संवेदक की लापरवाही बताया है।


स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांचों लाशों को नदी धार से निकाला गया। वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से ना सिर्फ परिजनों में मातम पसरा है, बल्कि पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कसबा थाना की पुलिस ने सभी लाशों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया GMCH लेकर आई है। 


मदरसा चौक से महावीर चौक के बीच 5 करोड़ की लागत से बांध का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण की रफ्तार धीमी थी। जिस वजह से 5 महीने से चल रहा है। बांध निर्माण को लेकर गड्ढा किया गया था, इसी से मिट्टी काट कर बांध की भराई हुई थी। गड्ढे के किनारे नदी धार थी। शौच के क्रम में बच्ची का पैर फिसला और वो इसी नदी धार में जा समाई। 


पूर्णिया के कसबा से विधायक व पूर्व मंत्री आफाक आलम ने कहा कि पूर्णिया के कसबा में दर्दनाक हादसा हुआ है ,भ्रष्ट पदाधिकारियों एवं संवेदक की लापरवाही के वजह से 4 बच्चों की मौत हुई है जो बेहद दुखद है। मामले पर पूरी तरह सख्त दिखे विधायक ने कहा कि गलत तरीके से बांध का निर्माण किया गया था और आज की घटना जो हुई है वो भ्रष्टाचार व लूट के कारण इन चार मासूम बच्चों की जान चली गई। संवेदक और इंजीनियर पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


बच्ची को डूबता देख उसकी मामी उसे बचाने पानी में कूदी। इसके बाद वह भी डूबने लगी। बच्ची और महिला दोनों को डूबता देख वहां मौजूद 3 लोग दोनों को बचाने नदी धार में कूदे। परन्तु बचा नहीं पाए पांच लोग नदी धार में समा गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से 4 घंटे की मशक्कत के बाद पांचो शव को नदी धार से ढूंढ निकाला जा सका। पुलिस ने पांचों  लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है।

दिल दहला देने वाली घटना एक ही बस्ती के पांच लोगों की मौत

मृतकों की पहचान

1 गौरी कुमारी उम्र-09 वर्ष,पिता- विनोद राय,पता- सुभाष नगर वार्ड नं०-24,कुम्हार टोला कसबा 

2- सुलोचना देवी,उम्र-30,पिता- विष्णु राय,पता-सुभाष नगर, वार्ड नं०-24 कसबा

3- शेखर कुमार, उम्र-21,पिता- गोपाल राय,पता- सुभाष नगर,वार्ड नं०-24 कसबा.

 4- करण कुमार, उम्र-21,पिता- सिकंदर राय,पता- सुभाष नगर, वार्ड नं०-24 कसबा

5-सचिन कुमार, उम्र-18,पिता- स्व० मनोज राय,पता- सुभाष नगर, वार्ड नं०-24 कसबा यह सभी एक ही गांव के निवासी है