Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
16-Feb-2025 08:33 PM
By First Bihar
Patna: बिहार के पहले 6 लेन एक्सप्रेस वे का एलाइनमेंट तय हो गया है. राजधानी पटना से पूर्णिया तक जाने वाली एक्सप्रेस वे के एलाइनमेंट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. 7 जिलों से गुजरने वाली इस सड़क के आस-पास के इलाकों के जमीन की कीमत 10 गुणा तक बढ़ने की संभावना है.
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के एलाइनमेंट को हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी मंजूरी प्रदान की है. हालांकि इस एलाइनमेंट में अभी पटना का हिस्सा शामिल नहीं है. लेकिन वैशाली के मीरनगर से पूर्णिया तक एलाइनमेंट तय कर लिया गया है. इसमें 7 जिले शामिल हैं, जहां से होते हुए ये एक्सप्रेस वे गुजरेगी.
पटना से कैसे जुड़ेगी सड़क?
दरअसल इस एक्सप्रेस वे को पटना के प्रस्तावित रिंग रोड से जोड़ा जाना है. वैशाली के मीरनगर से ये सड़क गंगा नदी पर बन रहे दिघवारा-शेरपुर 6 लेन पुल से जुड़ेगा. फिर इस पुल के बाद इस सड़क को पटना के रिंग रोड से जोड़ा जायेगा.
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे के लिए वैशाली के मीरनगर से सारण के दिघवारा तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अलग से एलाइनमेंट बनेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार दिघवारा से पटना की संपर्कता को लेकर कोई परेशानी नहीं है. सारण जिले के दिघवारा से पटना के शेरपुर के बीच पहले से ही गंगा नदी पर 6 लेन के पुल का निर्माण हो रहा है. शेरपुर को पटना रिंग रोड से जोड़ने का भी फैसला पहले ही लिया जा चुका है. इस लिहाज से पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का दानापुर से भी सीधा संपर्क हो जायेगा.
कहां है वैशाली का मीरगंज?
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने अब तक वैशाली जिले के मीरगंज से पूर्णिया तक का एलानइमेंट फाइनल कर दिया है. वैशाली के जिस मीरनगर से पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे आरंभ होना है वह हाजीपुर-छपरा फोरलेन से जुड़ा है. मीरनगर वैशाली जिले के सराय के समीप है. वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर से मीरनगर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है.
284 किलोमीटर लंबी होगी सड़क
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे करीब 282 किमी लंबी होगी. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 18,042 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ये एक्सप्रेसवे वैशाली के मीरनगर शुरू होगा. वहां से ये सड़क समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा तथा मधेपुरा होते हुए एनएच-27 (ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर) पर पूर्णिया के चांद भट्ठी तक जाएगा.
जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस एक्सप्रेस वे के लिए बिहार सरकार भी काफी अभिरूचि दिखा रही है. ऐसे में जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी हो रही है. जिस एलाइनमेंट को मंजूरी मिली है उसके लिए जमीन अधिग्रहण किस तरह से कितने रकबे में होना है इसका आकलन किया जा रहा है.
जिन जिलों से यह सड़क गुजर रही उन सभी जगहों पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया एक साथ आरंभ होगी. इसमें सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिला शामिल हैं. एक्सप्रेस वे का निर्माण छह लेन में कराया जाना है इसलिए ज्यादा जमीन अधिग्रहण की जरूरत होगी.
बड़े पैमाने पर पुल-पुलिया बनेंगे
चूंकि ये बिल्कुल नयी सड़क होगी, ऐसे में इसके लिए काफी काम करना होगा. फिलहाल जो डीपीआर तैयार हुआ है उसके मुताबिक इस एलाइनमेंट की परिधि में 11 आरओबी आ रहे हैं. इन आरओबी के साथ साथ 21 मेगा ब्रिज का भी निर्माण कराया जाना है.
10 गुणा तक बढ़ेगी जमीन की कीमत
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे बिल्कुल नय़े इलाकों से होकर गुजरेगी. लिहाजा जिन इलाकों से ये सड़क गुजरेगी, उनकी किस्मत बदल जायेगी. सड़क के आस-पास के 10-20 किलोमीटर के इलाके में जमीन की कीमत काफी बढ़ेंगी. विशेषज्ञ बताते हैं कि एक्सप्रेस वे के आस-पास जमीन की कीमत में 10 गुणा तक इजाफा हो सकता है.