BIHAR TEACHER NEWS: शिक्षा विभाग का नया आदेश, अब हेडमास्टर का बढ़ाया गया काम पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश
23-Apr-2025 06:44 PM
By First Bihar
PATNA: बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय के 167 पर्ष पूरे होने पर विजयोत्सव का आयोजन पटना में हुआ। विद्यापति भवन में राष्ट्रीय जनता दल ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चांदी की तलवार भेंट की गयी। जिले महाराणा प्रताप के वंशज शक्ति सिंह मेवाड़ ने खासतौर पर भिजवाया था। जिसे सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने तेजस्वी यादव को भेंट किया। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने बाबू वीर कुंवर सिंह को याद करते हुए 80 फीट की मूर्ति बनाने की मांग की। तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी सरकार बिहार में आएगी तब 80 फीट का केवल घोड़ा ही बनाएंगे। इसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा की यह बात सब लोग जानते है की बाबू वीर कुंवर सिंह तबला और हारमोनियम बहुत बेहतर तरीके से बजाते थे, लेकिन जब अंग्रेजों ने उनके लोगों को छेड़ा तब उन्होंने अंग्रेजों को कैसे बजाए यह भी सब लोग जानते है। हम नई पीढ़ी के लोगों को इस बात पर चर्चा करनी चाहिए जो उन्होंने सिख दिया है उसको अपनाने की जरूरत है 80 साल का उम्र में उन्होंने अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी अपने लोगों के अपने देश के लिए जो मिसाल उन्होंने पेश किया। उसका अनुसरण हम लोगो को करना चाहिए वही तेजस्वी ने यह भी कहा की लालू यादव जब मुख्यमंत्री बने तो आरा में बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ और पटना के आर ब्लॉक में लालू यादव ने बाबू वीर कुंवर सिंह जी की मूर्ति का भी स्थापित करवाने का काम किया था।
डोरीगंज से आरा के लिए जो पुल बना उ सका भी नाम बाबू वीर कुंवर सिंह रखा गया तेजस्वी ने बाबू वीर कुंवर सिंह के लिए 80 फीट की मूर्ति की मांग सरकार से किए है। उन्होंने कहा की 80 फीट का घोड़ा होना चाहिए और उसपर बाबू वीर कुंवर सिंह का मूर्ति होना चाहिए। हमें खुशी होगी कि हम लोगों को इस बार अगर मौका मिला है तो हम अपने हाथ से इसका उद्घाटन करेंगे। अपने संविधान के दौरान तेजस्वी ने अपनी कई पुरानी बातो को दुहराते हुए कहा कि पहले हम क्रिकेट खेलते थे जब क्रिकेट छूटा तो लोगों ने कहा कि राजनीति में आये जब राजनीति में आए तो विपरीत परिस्थिति में आए और राघोपुर से जीते और दो टर्म से विधायक हैं और दो बार उपमुख्यमंत्री बने हम लोगों को जोड़ने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी उम्र ज्यादा नहीं है, 36 साल है। जब तक बाल नहीं पक जाता तब तक हमको भी राजनीति करना है। हमको सभी को साथ लेकर चलना होगा। हमारी कोशिश होती है कि सभी को छोड़कर चले मान सम्मान दें। हमको 5 साल का कभी भी काम करने का मौका नहीं मिला। जब चाचा जी के पार्टी को BJP तोड़ रही थी, तो हम लोगों ने मदद किया और प्रदेश में हम उपमुख्यमंत्री बने। 20 में हमने ऐलान किया था कि 10 लाख को नौकरी देंगे लेकिन चाचा बोले कि कहां से नौकरी देगा, पैसा कहां से आएगा लाखों के तादाद में पद खाली थी बस उसे भरना था। बजट में प्रावधान था और पद सृजित था लेकिन नीतीश सरकार ने 20 साल से भरने का काम नहीं किया था। हम लोग आए तो 5 लाख सरकारी नौकरी एक दिन में दिया। गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटा।
तेजस्वी ने आगे कहा कि देश में कोई भी सरकार इतनी बड़ी नियुक्ति पत्र नहीं दिया था। हमने बहुत सारा काम किया। 20 साल से सरकार को पता नहीं था खेलना भी जरूरी है। खेल नीति को लागू कर डीएसपी तक की नौकरी हमने दिया। जो बिहार और देश के लिए मेडल लाए उनको नौकरी दी गयी। अपनी बातो के दौरान तेजस्वी ने बिहार में बढ़े अपराध को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि सीएम हाउस से कुछ किलोमीटर पर गोली चलती है तो कहा जाता है 20 साल पहले क्या था?
जो 2005 में जन्मे वह 20 साल के हो गए उनको नौकरी को चिंता है। वह बिहार में कमाना चाहते हैं। अपने घर में रहना चाहते हैं। असल मुद्दा यह है कि थाना ब्लॉक या किसी मंत्री के पास चले जाइए बिना घूस दिए काम नहीं होता। बालिका गृह सृजन घोटाले के बारे में सरकार बात नहीं करती है। हमको चिंता होती है कि बिहार के लोग पढ़ लिख कर बेरोजगार घूमते हैं। हम इस चीज को सुधारना चाहते हैं ।
तेजस्वी ने कहा कि जब भी मुझे मौका मिले मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार जनता नई गाड़ी नई सरकार पर सवार होगी। आने वाली सरकार जनता और गरीब की होगी। सुनवाई और कार्रवाई की होगी। सरकार में जो लोग हैं उनके पास ना कोई वीजन है ना रोड मैप ही है। वही अंत में तेजस्वी ने कल प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर भी निशाना साधा तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी ने मोतिहारी में चीनी मिल चालू करवाने के लिए बोले थे जो पिछले ग्यारह वर्ष में नहीं चालू कर पाये लेकिन हम रिगा में चालू करा दिये।
कोई भी मुख्यमंत्री विदेश जाता है निवेशकों को लाता है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जब बिहार में निवेशक को बुलाया जाता है तो उस मीटिंग में भी नहीं जाते है। हम चाहते हैं कि बिहार विकसित राज्यों में गिना जाये। हमको किसी चीज की कमी नहीं हम दो मुख्यमंत्री के बेटे हैं। दो बार नेता विरोधी दल रहे हैं। दो बार उपमुख्यमंत्री रहे है। बिहार युवाओं का प्रदेश है, चाचा कहते हैं मोबाइल देखकर के दुनिया खत्म हो जायेगी। हम लोग मिलकर नया बिहार बनाएंगे। 2020 में हम लोगों से बेईमानी किया गया और काफी कम वोटो का अंतर था। इसका यह मतलब है कि हमें हर जाति का समर्थन मिला। तेजस्वी ने कहा कि जब बिहार में हमारी सरकार बनेगी तब वीर कुंवर सिंह की मूर्ति के साथ उनका घोड़ा ही 80 फीट ऊंचा बनाएंगे और हम ही उद्घाटन करेंगे।