ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

पटना में बर्ड फ्लू की दस्तक...आप भी हैं चिकन के शौकीन तो बरतें ये सावधानी

पटना में बर्ड फ्लू की दस्तक से हड़कंप मच गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) पूर्वी स्थित पॉल्ट्री फार्म में कुछ दिन पूर्व मुर्गियों की हुई अचानक मौत के बाद इनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे।

पटना में बर्ड फ्लू की दस्तक...आप भी हैं चिकन के शौकीन तो बरतें ये सावधानी

09-Mar-2025 11:28 AM

By FIRST BIHAR

Patna News : पटना में बर्ड फ्लू की दस्तक से हड़कंप मच गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) पूर्वी स्थित पॉल्ट्री फार्म में कुछ दिन पूर्व मुर्गियों की हुई अचानक मौत के बाद इनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे। भोपाल से मिली जांच रिपोर्ट में इन मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है। इसके बाद आइसीएआर पूर्वी के पॉल्ट्री फार्म में रखी सभी मुर्गियों को सुरक्षित तरीके से मारकर दफना दिया गया है।


बताया जा रहा है कि भोपाल से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमण की रोकथाम के लिए पॉल्ट्री की अन्य मुर्गियों को मार दिया गया है और सुरक्षित तरीके से उनका निपटारा कर दिया गया है। सभी संबंधित जगहों को सैनिटाइज भी कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारियों को अपने क्षेत्र में पक्षियों की असामान्य मृत्यु होने पर तत्काल जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार सिंह को सूचना देने को कहा है। सिविल सर्जन ने आमजन से भी असामान्य रूप से पक्षियों की मृत्यु की सूचना नजदीकी अस्पताल में देने की अपील की है।


दरअसल, आइसीएआर पूर्वी स्थित पोल्ट्री फार्म में 27 फरवरी को असामान्य तरीके से कुछ मुर्गियों की मौत हो गई। इसके बाद 28 फरवरी को निदेशक ने नमूने जांच के लिए भोपाल भिजवाए। भोपाल से आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। पोल्ट्री फार्म में एवियन एंफ्लुएंजा की पुष्टि के बाद तीन किलोमीटर सराउंडिंग में खास निगरानी बरती जा रही है। बुखार.,खांसी एवं वैसे व्यक्ति जो सात दिन के अंदर किसी मृत पक्षी के संपर्क में आए हों और खांसी, बुखार हो तो इसकी जानकारी आइडीएसपी सेल को उपलब्ध कराने को कहा गया है। 


महामारी पदाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला अत्यंत संक्रामक रोग है। संक्रमित पक्षी के संपर्क में आने से यह रोग मनुष्यों में भी फैल सकता है। सांस लेने में तकलीफ, तेज बुखार, शरीर में तेज दर्द, जुकाम, नाक बहना, आंखें लाल होना या जलन, निमोनिया आदि इसके लक्षण हैं। वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो बर्ड फ्लू के दौरान चिकन और अंडे खाना पूरी तरह से सुरक्षित है। इन्हें खाने से किसी तरह की कोई समस्या नहीं है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि बनाते और खाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि चिकन और अंडे अच्छी तरह से पकाए गए हों। बर्ड फ्लू की आशंका अंडे या चिकन को अच्छे से पकाकर खाने पर खत्म हो जाती है।