ब्रेकिंग न्यूज़

समस्तीपुर में सरपंच के बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर नीतीश कुमार के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा, बीजेपी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत नीतीश के शपथ लेने से पहले ही बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश, जानिये किन पदों पर होगी नियुक्ति? पटना के ए.एन. कॉलेज में गोल इंस्टीट्यूट का भव्य सेमिनार, NEET–JEE तैयारी पर विशेषज्ञों ने दिए खास टिप्स Bihar News: बिहार में शादी समारोह से लौट रहे युवक को बेलगाम वाहन ने रौंदा, चालक की तलाश जारी Patna Book Fair 2025: 5 से 16 दिसंबर तक गांधी मैदान में सजेगा 41वां पुस्तक मेला, 200 स्टॉल और 300 कार्यक्रम होंगे दीक्षांत समारोह से पहले मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, अंगवस्त्र की गुणवत्ता पर सवाल, कुलपति आवास का किया घेराव 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, हेलिकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप सोनपुर मेला 2025: पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना स्वीस कॉटेज, उमड़ा जनसैलाब

नीतीश के शपथ लेने से पहले ही बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश, जानिये किन पदों पर होगी नियुक्ति?

नीतीश कुमार के 20 नवंबर को शपथ लेने से पहले ही बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार ने बंपर बहाली के लिए सभी जिलों से 7 दिनों के भीतर नए रोस्टर के आधार पर रिक्तियां भेजने का निर्देश दिया है.

बिहार

19-Nov-2025 09:35 PM

By First Bihar

PATNA: दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार ने अपने नये कार्यकाल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा दिया है. नीतीश 20 नवंबर को शपथ लेने जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले ही बिहार में बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.


TRE-4 की प्रक्रिया शुरू

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने टीआरई-4 के तहत शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षकों की बहाली के लिए बुधवार को शिक्षा विभाग की अहम बैठक हुई. उसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से 7 दिनों के भीतर शिक्षकों की रिक्तियां मांगी हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्दर ने अध्यापक भर्ती परीक्षा (टीआरई 4) के लिए शिक्षकों के रिक्त पद आरक्षण रोस्टर के साथ भेजने के लिए कहा है. शिक्षक नियुक्ति को लेकर समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया है. 


बता दें पहले भेजी गई टीआरई-4 के लिए जिलों ने पहले से ही रिक्तियां भेज रखी थीं. लेकिन उन्हें विभाग ने वापस कर दिया था. इसका कारण ये बताया गया था कि रिक्तियों को पुराने रोस्टर के आधार पर तैयार किया गया था। अब सभी जिलों को 7 दिनों के भीतर नया रोस्टर जमा करना का निर्देश दिया गया है. विभाग ने यह भी कहा है कि समय सीमा का पालन न करने वाले जिलों पर कार्रवाई की जाएगी.


बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही नीतीश सरकार ने वादा किया था कि आने वाले 5 सालों में युवाओं को 1 करोड़ नौकरी और रोजगार दिए जाएंगे. नयी सरकार 20 नवंबर को नीतीश कुमार और उनके मंत्री शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले ही सरकार एक्शन में आ गयी है. बता दें कि आज ही सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है. नीतीश के समर्थन में एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं ने अपना पत्र भी सौंपा है. 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत एनडीए शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे.