ब्रेकिंग न्यूज़

Patna NEET student death : NEET छात्रा मौत मामला: मानवाधिकार आयोग में याचिका, सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस से न्याय की मांग पटना में NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामला: RJD सांसद सुरेंद्र यादव ने कर दिया बड़ा एलान, कहा- अगर न्याय नहीं मिला तो.. Bihar Crime News : खाकी शर्मसार ! रेल पुलिस पर महिला का शव नदी में फेंकने का आरोप; पढ़िए क्या है पूरी खबर Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, पत्नी के सामने सोते पति की गोली मारकर ले ली जान; हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar firing case : समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर सात राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत; पुलिस जांच में जुटी Bihar CM Nitish Kumar : विधान परिषद सदस्य संजय सिंह के आवास पहुंचे CM नीतीश कुमार, महाराणा प्रताप स्मृति समारोह में हुए शामिल वाह बिहार पुलिस: थाने की गाड़ी पर चढ़ कर बनाया अश्लील वीडियो, छापेमारी के दौरान हुआ वाकया School Uniform : सरकारी स्कूलों में ड्रेस वितरण को लेकर लागू होंगे नए नियम, जीविका दीदियों को मिला बड़ा काम; पढ़िए क्या है नया नियम Bihar officers meeting : Bihar में आज से लागू हुआ नया सिस्टम, सप्ताह में दो दिन अफसरों से होगी फेस टू फेस बात; जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया BJP National President : नितिन नवीन आज करेंगे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल, सबसे युवा अध्यक्ष बनने का भी कायम होगा रिकॉर्ड

Shambhu Girls Hostel case : मोबाइल लोकेशन से खुल रहे राज, लड़की और हॉस्टल के मालिक का मोबाइल लोकेशन सेम; SIT ने अस्पतालों के कागजात किए जब्त

जहानाबाद की नीट छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में जांच तेज हो गई है। एसआईटी ने पटना के अस्पतालों में दस्तावेज जब्त किए, डॉक्टरों से पूछताछ की और मोबाइल लोकेशन समेत सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू की है।

Shambhu Girls Hostel case : मोबाइल लोकेशन से खुल रहे राज, लड़की और हॉस्टल के मालिक का मोबाइल लोकेशन सेम; SIT ने अस्पतालों के कागजात किए जब्त

19-Jan-2026 08:05 AM

By First Bihar

जहानाबाद की रहने वाली नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में जांच तेज हो गई है। इस प्रकरण की तह तक जाने के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) रविवार को पटना के राजेंद्रनगर रोड नंबर–1 स्थित प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल पहुंची। यहां टीम ने छात्रा के अस्पताल में भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज तक से जुड़े सभी चिकित्सीय दस्तावेजों की बारीकी से जांच की और उन्हें जब्त कर लिया। इसके साथ ही इलाज के दौरान अपनाए गए मेडिकल प्रोटोकॉल की भी जांच की जा रही है, जिसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय से परखा जाएगा।


एसआईटी ने अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ में डॉक्टरों ने बताया कि छह जनवरी को छात्रा को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। उसकी स्थिति गंभीर थी, जिसके कारण उसे तत्काल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि इलाज के दौरान सभी आवश्यक मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन किया गया। परिजनों को आईसीयू में जाने की अनुमति दी गई थी और उनकी सहमति व इच्छा के अनुसार ही छात्रा को बाद में दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया।


मामले की जांच में फोरेंसिक टीम भी सक्रिय है। टीम ने शंभू गर्ल्स हॉस्टल स्थित छात्रा के कमरे की बारीकी से जांच की और वहां से कई अहम नमूने एकत्र किए। छात्रा के कपड़ों को भी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा, ताकि किसी तरह की जबरदस्ती या अन्य संदिग्ध पहलुओं की पुष्टि हो सके। एसआईटी मृतका के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी गहनता से छानबीन कर रही है।


जांच में एक अहम बिंदु मोबाइल लोकेशन को लेकर सामने आया है। पुलिस के अनुसार, पांच जनवरी को छात्रा ट्रेन से जहानाबाद से पटना आई थी। जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर उसे उसके पिता छोड़ने आए थे। छात्रा के मोबाइल की लोकेशन उसी दिन जहानाबाद से पटना की ओर मूव करती हुई पाई गई है। इसी दिन शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मालिक और इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मनीष रंजन का मोबाइल लोकेशन भी जहानाबाद से पटना की ओर आने का मिला है। इस संयोग ने जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।


एसआईटी अब इस बात की जांच कर रही है कि मनीष रंजन का उसी दिन जहानाबाद से पटना आना महज संयोग था या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है। मनीष रंजन मूल रूप से जहानाबाद जिले का ही निवासी है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ के लिए उसे जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इस पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा सकें।


इससे पहले छात्रा का प्रारंभिक उपचार राजेंद्रनगर स्थित सहज अस्पताल में कराया गया था। एसआईटी की टीम रविवार को वहां भी पहुंची और संबंधित डॉक्टरों से पूछताछ की। सहज अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि छह जनवरी की दोपहर छात्रा को बेहोशी की अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उस समय उसकी हालत चिंताजनक थी, लेकिन अस्पताल में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे तुरंत किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई। डॉक्टरों के अनुसार, छात्रा को प्राथमिक उपचार और आवश्यक दवाइयां देने के बाद रेफर कर दिया गया था।


फिलहाल एसआईटी सभी मेडिकल रिपोर्ट, फोरेंसिक साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयान के आधार पर मामले की कड़ी-दर-कड़ी जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जांच निष्पक्ष और वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है, ताकि छात्रा की मौत के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके। इस मामले ने राज्यभर में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।