ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar sand mining : अवैध बालू खनन पर विजय कुमार सिंह का बड़ा एक्शन, DM-SP के साथ MI की रेड के बाद लखीसराय में बीच सड़क पर बालू गिराकर माफिया फरार Patna Metro : पटना मेट्रो पीएमसीएच स्टेशन तक दूसरी टनल का निर्माण पूरा, भूमिगत कॉरिडोर को मिलेगी गति Patna Station Road : पटना स्टेशन रोड पर अब नहीं नजर आएंगे फुटपाथी दुकान और ठेलें, दुकानदारों को इस जगह किया गया शिफ्ट Fake RAW officer : फर्जी रॉ अधिकारी ने महिला जज समेत चार महिलाओं से की करोड़ों की ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार Patna Zoo : पटना चिड़ियाघर के टिकट हुए महंगे, एंट्री फीस में 3 गुना वृद्धि; जानें नया रेट और सुविधाएं Bihar News: बिहार के इस शहर में AQI 500 से ऊपर, विशेषज्ञों ने बचाव के लिए जारी किए सुझाव Anna Hazare : अन्ना हजारे का बड़ा ऐलान, सरकार के खिलाफ 30 जनवरी से करेंगे आमरण अनशन, जानिए क्या है पूरी खबर Pilot Course: पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद करें यह काम, नौकरी लगते ही लाखों में सैलरी Bihar News: बिहार से इस महानगर के बीच दौड़ेगी अमृत भारत, रेलवे की तैयारी शुरू Santosh Verma IAS : ब्राह्मण बेटियों पर असभ्य बयान, आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की तैयारी; सरकार ने भेजा प्रस्ताव

नीतीश सरकार की लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाकर हंसी के पात्र बन रहे लालू यादव, JDU का राजद सुप्रीमो पर जबरदस्त पलटवार

जेडीयू ने कहा है कि विकास और सुशासन ये दो ऐसे फ्रंट हैं जहां कोई अंधा व्यक्ति ही लालू यादव और नीतीश कुमार की तुलना कर सकता है. एक दौर वह भी था जब पूरे देश में बिहार की डरावनी छवि बनी हुई थी.

नवल शर्मा, बिहार न्यूज, बिहार समाचार, लालू राजद, राबड़ी देवी, नरसंहार. जेडीयू प्रवक्ता नवल शर्मा, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार

10-Jun-2025 07:01 PM

By Viveka Nand

Bihar News: लालू प्रसाद ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने राजद सुप्रीमो पर पलटवार किया है. जनता दल (यू) ने कहा है कि जंगल राज के सम्राट , महाराजाधिराज लालू यादव का नीतीश कुमार के सुशासन राज पर क्राइम बुलेटिन जारी करना बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा मजाक है ।

जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा  ने कहा है कि कानून व्यवस्था को अपने पैरों की जूती पर रखने वाले लोग आज बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं । जो लोग अपने जमाने में खुद अराजकता के क्रिएटर थे, वह आज प्रवचन दे रहे हैं । ऐसा लगता है जैसे अपने शासनकाल पर लगे जंगल राज के ठप्पे को हटाने की व्याकुलता में लालू यादव जी को इस बात का भी इल्म नहीं है कि जब वह कानून व्यवस्था पर मुंह खोलेंगे तो लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे !

जेडीयू बिहार के प्रवक्ता नवल शर्मा ने राजद सुप्रीमो पर पॉलिॉिकल प्रहार करते हुए कहा कि विकास और सुशासन ये दो ऐसे फ्रंट हैं जहां कोई अंधा व्यक्ति ही लालू यादव और नीतीश कुमार की तुलना कर सकता है . एक दौर वह भी था जब पूरे देश में बिहार की डरावनी छवि बनी हुई थी । बिहार की पहचान नरसंहारों , अपहरण , बाहुबलियों , हत्या और बलात्कार से होती थी । शहाबुद्दीन , साधु यादव , सुभाष यादव , शिल्पी गौतम कांड , चंपा विश्वास कांड , जहानाबाद जेल ब्रेक कांड ,  प्रतापपुर गोलीकांड , चारा घोटाला , अलकतरा घोटाला , लालू जी की मौज मस्ती यह सारी बातें उसे दूर के बिहार का पर्यायवाची बन गई थीं  और उसे दौर के प्रणेता आज कानून व्यवस्था पर ज्ञान दे रहे हैं।

नवल शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की पुलिसिंग को अपनी निष्पक्षता और कर्मठता से जो रूप आकार दिया है उसकी उसे दौर में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था ।  पुलिस आधुनिकीकरण , डायल सेवा 112, स्मार्ट थाना भवन, स्मार्ट पुलिसिंग के लिए बजट का प्रावधान , प्रिवेंशन , डिटेंशन और कनविक्शन सारे मोर्चों पर बिहार पुलिस के निरंतर बढ़ते कदम ,  चार्ज शीट फाइल करने की अकल्पनीय रफ्तार , एफआईआर दर्ज करने में तेजी और यहां तक की ऑनलाइन एफआईआर की व्यवस्था , नीचे से लेकर ऊपर तक के पुलिस अधिकारियों पर सख्त निगाह,  कई सारी ऐसी बातें हैं जो बिहार में कानून व्यवस्था के प्रति नीतीश कुमार के नजरिए को साफ-साफ प्रतिबिंबित करती हैं.

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि वह दौर बीत गया जब बिहार में जाति देखकर न्याय होता था , सरनेम देखकर पुलिस कार्यवाही करती थी , क्रिमिनल क्राइम करने के बाद सीएम हाउस में बैठते थे और फिर पैरवी के बल पर एफआईआर से नाम कटवा लेते थे । आज किसी की मजाल नहीं है कि वह  क्राइम करें और बच जाए ।  आज किसी सत्ताधारी नेता की भी यह मजाल नहीं है कि किसी अपराधी के पकड़े जाने के बाद वह पैरवी करके उसे छुड़ा ले । यही तो कानून का इकबाल है जिसे नीतीश कुमार ने स्थापित किया है । और लोग इस बात को जानते हैं कि जब तक नीतीश कुमार हैं वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.