कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
10-Jun-2025 07:01 PM
By Viveka Nand
Bihar News: लालू प्रसाद ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने राजद सुप्रीमो पर पलटवार किया है. जनता दल (यू) ने कहा है कि जंगल राज के सम्राट , महाराजाधिराज लालू यादव का नीतीश कुमार के सुशासन राज पर क्राइम बुलेटिन जारी करना बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा मजाक है ।
जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि कानून व्यवस्था को अपने पैरों की जूती पर रखने वाले लोग आज बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं । जो लोग अपने जमाने में खुद अराजकता के क्रिएटर थे, वह आज प्रवचन दे रहे हैं । ऐसा लगता है जैसे अपने शासनकाल पर लगे जंगल राज के ठप्पे को हटाने की व्याकुलता में लालू यादव जी को इस बात का भी इल्म नहीं है कि जब वह कानून व्यवस्था पर मुंह खोलेंगे तो लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे !
जेडीयू बिहार के प्रवक्ता नवल शर्मा ने राजद सुप्रीमो पर पॉलिॉिकल प्रहार करते हुए कहा कि विकास और सुशासन ये दो ऐसे फ्रंट हैं जहां कोई अंधा व्यक्ति ही लालू यादव और नीतीश कुमार की तुलना कर सकता है . एक दौर वह भी था जब पूरे देश में बिहार की डरावनी छवि बनी हुई थी । बिहार की पहचान नरसंहारों , अपहरण , बाहुबलियों , हत्या और बलात्कार से होती थी । शहाबुद्दीन , साधु यादव , सुभाष यादव , शिल्पी गौतम कांड , चंपा विश्वास कांड , जहानाबाद जेल ब्रेक कांड , प्रतापपुर गोलीकांड , चारा घोटाला , अलकतरा घोटाला , लालू जी की मौज मस्ती यह सारी बातें उसे दूर के बिहार का पर्यायवाची बन गई थीं और उसे दौर के प्रणेता आज कानून व्यवस्था पर ज्ञान दे रहे हैं।
नवल शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की पुलिसिंग को अपनी निष्पक्षता और कर्मठता से जो रूप आकार दिया है उसकी उसे दौर में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था । पुलिस आधुनिकीकरण , डायल सेवा 112, स्मार्ट थाना भवन, स्मार्ट पुलिसिंग के लिए बजट का प्रावधान , प्रिवेंशन , डिटेंशन और कनविक्शन सारे मोर्चों पर बिहार पुलिस के निरंतर बढ़ते कदम , चार्ज शीट फाइल करने की अकल्पनीय रफ्तार , एफआईआर दर्ज करने में तेजी और यहां तक की ऑनलाइन एफआईआर की व्यवस्था , नीचे से लेकर ऊपर तक के पुलिस अधिकारियों पर सख्त निगाह, कई सारी ऐसी बातें हैं जो बिहार में कानून व्यवस्था के प्रति नीतीश कुमार के नजरिए को साफ-साफ प्रतिबिंबित करती हैं.
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि वह दौर बीत गया जब बिहार में जाति देखकर न्याय होता था , सरनेम देखकर पुलिस कार्यवाही करती थी , क्रिमिनल क्राइम करने के बाद सीएम हाउस में बैठते थे और फिर पैरवी के बल पर एफआईआर से नाम कटवा लेते थे । आज किसी की मजाल नहीं है कि वह क्राइम करें और बच जाए । आज किसी सत्ताधारी नेता की भी यह मजाल नहीं है कि किसी अपराधी के पकड़े जाने के बाद वह पैरवी करके उसे छुड़ा ले । यही तो कानून का इकबाल है जिसे नीतीश कुमार ने स्थापित किया है । और लोग इस बात को जानते हैं कि जब तक नीतीश कुमार हैं वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.