ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS: मेडिकल इक्विपमेंट की खरीद फरोख्त में गड़बड़ी!, पटना एम्स के स्टाफ से CBI ने की पूछताछ BIHAR CRIME: बेतिया में इंटर के छात्र की निर्मम हत्या, चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा BIHAR NEWS: 7115 शिक्षक अभ्यर्थियों को फिर मिला काउन्सिलिंग का मौका, इस दिन बुलाया गया बिहार में रफ्तार का कहर जारी, मुंगेर और बेतिया में दर्दनाक हादसा मुजफ्फरपुर से गायब 5 लड़कियां प्रयागराज से बरामद, सोशल मीडिया देखकर पैसा कमाने के उद्धेश्य से भागी थी पूर्णिया में लहराया 30.5 मीटर ऊंचा तिरंगा, महापौर विभा कुमारी ने किया राष्ट्रीय ध्वज स्थल का उद्घाटन BIHAR CRIME:13 साल से फरार 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, गया से भागकर दिल्ली में छिपा हुआ था नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक सहित हथियारों का जखीरा बरामद Bihar jamin dakhil kharij news: अब दाखिल- खारिज के लिए नही होना पड़ेगा परेशान...सभी CO के लिए फरमान जारी Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले AIMIM के ऐलान ने बढ़ाई महागठबंधन की चिंता, NDA की बल्ले-बल्ले

Patna News: गंगा पर बने सात पुलों से जुड़ जाएगा पटना का जेपी गंगा पथ, टोल टैक्स को लेकर आई बड़ी खबर

Patna News: पटना का जेपी गंगा पथ गंगा नदी पर बने सात पुलों से जुड़ जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर 7561.31 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इस पर मालवाहक वाहनों को प्रवेश बैन रहेगा और टोल टैक्स से मुक्त रहेगा.

Patna News

04-Mar-2025 04:27 PM

By FIRST BIHAR

Patna News: जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार 142 किलोमीटर तक होगा, जो पटना में गंगा के सात प्रमुख पुलों से जुड़ेगा। इनमें कोइलवर पुल, शेरपुर दिघवारा पुल, जेपी सेतु, गांधी सेतु, कच्ची दरगाह-बिदुपुर सेतु, बख्तियारपुर-ताजपुर सेतु, और राजेंद्र सेतु शामिल हैं। यह परियोजना मोकामा से कुछ आगे तक जाएगी और इससे उत्तर तथा दक्षिण बिहार के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी। इस मार्ग से व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।


यह भारत का पहला ऐसा मार्ग होगा जो किसी नदी के किनारे इतनी लंबी दूरी तय करेगा। इसके लिए 7561.31 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। बड़ी बात यह है कि इस मार्ग पर न तो बड़े और मालवाहक वाहनों को अनुमति होगी, और न ही टोल टैक्स लिया जाएगा। इसे सिटी रोड के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। जेपी गंगा पथ के दक्षिण दीघा से सभ्यता द्वार के बीच के स्थान के सुंदरीकरण और नागरिक सुविधाओं के लिए 387.4 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे और यहां वनस्पति उद्यान, वाकिंग व साइकिल ट्रैक, चिल्ड्रन पार्क, तथा तितली पार्क का निर्माण किया जाएगा।


इसके अलावा, गांधी मैदान के निकट एकता भवन परिसर में पटना हाट और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 61.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां बिहार के प्रमुख उत्पादों की बिक्री होगी। सभ्यता द्वार को पूरब में नए गंगा घाट और पश्चिम में एकता भवन से जोड़ा जाएगा। रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक नेहरू पथ के दोनों ओर भूमिगत नाले पर सड़क निर्माण कर चौड़ीकरण किया जाएगा। यह परियोजना 318.51 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिमी पटना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने में सहायक होगी। इस क्षेत्र का सुंदरीकरण भी किया जाएगा।


दानापुर में नेहरू पथ से गोला रोड का चौड़ीकरण 21.34 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जबकि खगौल-नेहरू पथ-अशोक राजपथ तक रूपसपुर नहर पथ का चौड़ीकरण एवं निर्माण होगा। इससे दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ से जुड़ाव होगा, जिससे बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। राजीवनगर और आनंदपुरी नाले पर बनेगा नया मार्ग। राजीवनगर नाले को पाट कर कुर्जी में अशोक राजपथ से 4.26 किलोमीटर लंबी चार-लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 180.99 करोड़ रुपये है। इसी तरह, आनंदपुरी नाले पर 4.05 किलोमीटर लंबी सड़क बाबा चौक से अटल पथ होते हुए राजापुर पुल तक 91.27 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।


इसके अलावा, मंदिरी नाले पर चार लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जो जेपी गंगा पथ से जुड़कर नेहरू पथ तक का सीधा संपर्क स्थापित करेगा, जिससे पीएमसीएच से एम्स तक पहुंचना आसान होगा। इस परियोजना के लिए 52.28 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान 32 योजनाओं की घोषणाएं की थीं, जिनके लिए कुल 10,871.68 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई। अब जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इन योजनाओं का कार्यान्वयन रिकॉर्ड समय में किया जाए, ताकि जनता को समय पर इसका लाभ मिल सके।