Patna accident : पटना में बाकरगंज नाले पर बना मकान धंसा, चार लोग फंसे; राहत-बचाव कार्य जारी Success Story: कौन हैं IAS आशीष कुमार? जिन्होंने अनंत सिंह के गिरफ्तारी से ठीक पहले संभाली थी मोकामा की कमान Bihar Election 2025: ‘लालू का अपना इतिहास रहा है, वह खुद सजायप्ता हैं’ रीतलाल यादव के लिए रोड शो करने बर बोले दिलीप जायसवाल Bihar Election 2025: ‘लालू का अपना इतिहास रहा है, वह खुद सजायप्ता हैं’ रीतलाल यादव के लिए रोड शो करने बर बोले दिलीप जायसवाल Bihar Election 2025 : पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिर दिन अमित शाह के बड़े वादे,कहा - डिफेंस कॉरिडोर, नई रेललाइन और रामायण सर्किट से बदलेगा बिहार का भविष्य DSP ने 100 करोड़ नहीं बल्कि 200-300 करोड़ कमाया, खुलासे ने हिला दिया सिस्टम..हो गया सस्पेंड Bihar Election 2025: ‘महाठगबंधन के आधे लोग जेल में हैं, आधे बेल पर’, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘महाठगबंधन के आधे लोग जेल में हैं, आधे बेल पर’, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा हमला Success Story: “एक दिन तू अफसर बनेगी…”, 5 साल की उम्र में माता-पिता को खोया, फिर भी नहीं मानी हार; कड़ी मेहनत से बनीं IPS अधिकारी Bihar road accident : बिहार के रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेनी सिपाही और पिता की मौत
                    
                            04-Mar-2025 04:27 PM
By FIRST BIHAR
Patna News: जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार 142 किलोमीटर तक होगा, जो पटना में गंगा के सात प्रमुख पुलों से जुड़ेगा। इनमें कोइलवर पुल, शेरपुर दिघवारा पुल, जेपी सेतु, गांधी सेतु, कच्ची दरगाह-बिदुपुर सेतु, बख्तियारपुर-ताजपुर सेतु, और राजेंद्र सेतु शामिल हैं। यह परियोजना मोकामा से कुछ आगे तक जाएगी और इससे उत्तर तथा दक्षिण बिहार के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी। इस मार्ग से व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भारत का पहला ऐसा मार्ग होगा जो किसी नदी के किनारे इतनी लंबी दूरी तय करेगा। इसके लिए 7561.31 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। बड़ी बात यह है कि इस मार्ग पर न तो बड़े और मालवाहक वाहनों को अनुमति होगी, और न ही टोल टैक्स लिया जाएगा। इसे सिटी रोड के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। जेपी गंगा पथ के दक्षिण दीघा से सभ्यता द्वार के बीच के स्थान के सुंदरीकरण और नागरिक सुविधाओं के लिए 387.4 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे और यहां वनस्पति उद्यान, वाकिंग व साइकिल ट्रैक, चिल्ड्रन पार्क, तथा तितली पार्क का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा, गांधी मैदान के निकट एकता भवन परिसर में पटना हाट और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 61.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां बिहार के प्रमुख उत्पादों की बिक्री होगी। सभ्यता द्वार को पूरब में नए गंगा घाट और पश्चिम में एकता भवन से जोड़ा जाएगा। रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक नेहरू पथ के दोनों ओर भूमिगत नाले पर सड़क निर्माण कर चौड़ीकरण किया जाएगा। यह परियोजना 318.51 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिमी पटना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने में सहायक होगी। इस क्षेत्र का सुंदरीकरण भी किया जाएगा।
दानापुर में नेहरू पथ से गोला रोड का चौड़ीकरण 21.34 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जबकि खगौल-नेहरू पथ-अशोक राजपथ तक रूपसपुर नहर पथ का चौड़ीकरण एवं निर्माण होगा। इससे दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ से जुड़ाव होगा, जिससे बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। राजीवनगर और आनंदपुरी नाले पर बनेगा नया मार्ग। राजीवनगर नाले को पाट कर कुर्जी में अशोक राजपथ से 4.26 किलोमीटर लंबी चार-लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 180.99 करोड़ रुपये है। इसी तरह, आनंदपुरी नाले पर 4.05 किलोमीटर लंबी सड़क बाबा चौक से अटल पथ होते हुए राजापुर पुल तक 91.27 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।
इसके अलावा, मंदिरी नाले पर चार लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जो जेपी गंगा पथ से जुड़कर नेहरू पथ तक का सीधा संपर्क स्थापित करेगा, जिससे पीएमसीएच से एम्स तक पहुंचना आसान होगा। इस परियोजना के लिए 52.28 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान 32 योजनाओं की घोषणाएं की थीं, जिनके लिए कुल 10,871.68 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई। अब जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इन योजनाओं का कार्यान्वयन रिकॉर्ड समय में किया जाए, ताकि जनता को समय पर इसका लाभ मिल सके।