ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar crime news : मानवता को झकझोर देने वाली वारदात, युवती से सामूहिक दुष्कर्म; एक आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार Bihar Politics: ‘बंगाल में लोकतंत्र और आतंकी सरकार के बीच लड़ाई’, गिरिराज सिंह का ममता सरकार पर अटैक बिहार में घने कोहरे का कहर: NH पर तीन एंबुलेंस समेत आधा दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ीं, हादसे में कई लोग घायल Bihar Politics : खरमास के बाद जेडीयू में वापसी करेंगे आरसीपी सिंह? जॉइनिंग के सवालों पर कहा - हम नीतीश जी से अलग कब हुए Bihar Farmer Scheme : बिहार में फार्मर रजिस्ट्रेशन और आसान, इन जगहों पर भी बनेगी यूनिक किसान आईडी Sleeper bus Bihar : बिहार में स्लीपर बसों पर सख्ती: अवैध मॉडिफिकेशन पर परमिट रद्द, फायर सेफ्टी और AI अलर्ट अनिवार्य Bihar Best College : एक-दो नहीं, 13 स्टूडेंट्स को Google से जॉब ऑफर, बिहार के इस कॉलेज से मिल रहा धमाकेदार प्लेसमेंट Darbhanga Queen : दरभंगा की महारानी कामसुंदरी देवी का निधन, मिथिला में शोक की लहर UPSC success story अंकुर त्रिपाठी-कृतिका मिश्रा बने IAS 'पॉवर कपल', जानिए महाकुंभ में कैसे लगी मोहब्बत की डुबकी? Bhojpuri Cinema : पवन सिंह का खेसारी लाल यादव पर बड़ा बयान: बोले- इस जीवन में मुलाकात न हो, वायरल बर्थडे वीडियो पर ट्रेंडिंग स्टार ने उड़ाया था मजाक

murder in Patna : पटना में महिला का शव बरामद, गोली लगने से मौत की आशंका; इलाके में सनसनी

पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर इलाके में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में गोली लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है।

murder in Patna : पटना में महिला का शव बरामद, गोली लगने से मौत की आशंका; इलाके में सनसनी

12-Jan-2026 08:26 AM

By First Bihar

murder in Patna : राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर इलाके में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना 11–12 जनवरी 2026 की देर रात्रि की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने जब सड़क किनारे एक महिला का शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना जानीपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।


घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए सबसे पहले इलाके को घेराबंदी में लिया, ताकि साक्ष्य सुरक्षित रखे जा सकें। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से जरूरी नमूने एकत्र किए।


मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जांच में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने का आदेश दिया। साथ ही, इस सनसनीखेज मामले की गहराई से जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जिसमें तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर अनुसंधान किया जा रहा है।


पुलिस के अनुसार, मृत महिला की पहचान कर ली गई है, हालांकि फिलहाल उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत गोली लगने से हुई है। शव के पास से कुछ ऐसे संकेत मिले हैं, जिनसे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।


शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH) भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या किस तरह की गई और गोली कितनी दूरी से मारी गई थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या घटनास्थल पर ही की गई या कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया।


इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानुप्रताप सिंह ने बताया कि “घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर जल्दबाजी में नहीं पहुंचना चाहती। सभी तकनीकी साक्ष्यों और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रमाणों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के समय इलाके में कौन-कौन मौजूद था। इसके अलावा, स्थानीय लोगों और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला का किसी से कोई विवाद तो नहीं था या वह किसी आपराधिक मामले से जुड़ी तो नहीं थी।


स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है। उनका कहना है कि इलाके में इस तरह की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।


फिलहाल पुलिस का कहना है कि अनुसंधान जारी है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।